Mahima Gurucharno ki


ॐ : महिमा गुरू चरणों की - भजन : ॐ

प्यारी हमारी गुरू पादुका ज्योत जगाने वाली है ,
महिमा गुरू चरणों की वेदों ने भी बखानी है ।

कृष्ण लला ने गुरू सांदिपनी के चरण पखारे थे ,
तीन लोक के राजा बने सबके ह्रदय दुलारे थे ,
हरि भी गुरू चरणों मे बैठे सत्य है ! नहीं कहानी है ,
महिमा गुरू चरणों की वेदों ने भी बखानी है ।

श्री राम जी को जग पूजे वो पूजे नित गुरू चरनन को ,
गुरू वाशिष्ठ की चरण पादुका रख ली नित - नित दर्शन को ,
मर्यादापुरुषोत्तम बन गए बात सभी ने जानी है ,
महिमा गुरू चरणों की वेदों ने भी बखानी है ।

ऐसे ही हम साधक मिल कर चरण वंदना गाते हैं ,
संत शिरोमणि बापूजी के आशीर्वचन को पाते हैं ,
सुने धरा और नभ के वासी ये "शुभ" वाणी है ,
महिमा गुरू चरणों की वेदों ने भी बखानी है ।

ॐ श्री सतगुरु चरण कमलेभ्यो नमः