साल में ४ नवरात्रियाँ होती हैं, जिनमे से २ नवरात्रियाँ गुप्त होती हैं –
- माघ शुक्ल पक्ष की प्रथम ९ तिथियाँ
- चैत्र मास की रामनवमी के समय आती हैं वो ९ तिथियाँ
- आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष के ९ दिन
- अश्विन महीने की दशहरे के पहले आनेवाली ९ तिथियाँ
‘ नवरात्रियों में उपवास करते, तो एक मंत्र जप करें ……..ये मंत्र वेद व्यास जी भगवान ने कहा है ….इस से श्रेष्ट अर्थ की प्राप्ति हो जाती है……दरिद्रता दूर हो जाती है ।
“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल वासिन्ये स्वाहा”