Monthly Archives: December 2022

मंगलमयी, सुख-समृद्धिदायी गौ-सेवा


वैदिक संस्कृति में गायों को विशेष महत्त्व दिया जाता रहा है । गायों के पूजन, आदर-सत्कार एवं श्रृंगार हेतु जैसे गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है वैसे ही पूज्य बापू जी द्वारा प्रेरित ‘विश्वगुरु भारत कार्यक्रम’, जो 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक होता है, उसमें गायों की सेवा, पूजन आदि का विशेष कार्यक्रम होता है । गाय पूजनीय क्यों ? बृहत् पराशर स्मृति में आता है कि ‘गाय के सींग की जड़ में ब्रह्मा, सींग के मध्य में विष्णु एवं शरीर में सारे देवता विद्यमान हैं ।’ ब्रह्मवैवर्त पुराण में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं- गौओं के अंगों में समस्त देवता निवास करते हैं, उनके चरणों में समस्त तीर्थ और उनके गुह्य स्थानों (मल-मूत्र के स्थानों) में स्वयं लक्ष्मी जी निवास करती हैं । गौओं के खुर की धूल का जो मस्तक पर स्नान करने का फल पाता है और पग-पग पर उसकी जय होती है । तीर्थस्थानों में जाकर स्नान-दान करने, ब्राह्मण-भोजन कराने, समस्त व्रत-उपवास, समस्त तप, महादान, श्रीहरि की आराधना करने, सम्पूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा, सम्पूर्ण वेदवाक्यों के स्वाध्याय तथा समस्त यज्ञों की दीक्षा ग्रहण करने पर मनुष्य जिस पुण्य को पाता है, वही पुण्य केवल गायों को हरी घास खिलाने मात्र से पा लेता है ।’ महाभारत के दानधर्म पर्व में आता है कि ‘गौएँ सम्पूर्ण प्राणियों की माता कहलाती हैं अतः उनकी सदैव पूजा करनी चाहिए ।’ गाय की महिमा समझें पूज्य बापू जी के सत्संग-वचनामृत में आता हैः “जीवन में गीता और गाय का जितना आदर करेंगे उतने स्वस्थ, समतावान और आत्मवान बन जायेंगे । बच्चों को देशी गाय का दूध पिलाओ, गाय पालो, गायों की सेवा करो । जैसे वृद्ध माँ की सेवा करते हैं ऐसे बूढ़ी गायों की भी सेवा करो, इससे आपको कोई घाटा नहीं पड़ेगा । तो आप लोग गोदुग्ध से, गौ-गोबर से, गोमूत्र से स्वास्थ्य लाभ उठाइये । कसाईखाने में गाय जाय उसकी अपेक्षा गाय पालना शुरु कर दो । गाय जहाँ बँधती है उधर टी.बी. और दमे कीटाणु नहीं पनपते हैं । आपके घर-मोहल्ले में गाय का जरा चक्कर लगवा दो तो भूत-प्रेत, डाकिनी-शाकिनी की बाधा दूर हो जाती है ऐसा कहा गया है । गौ की पूँछ से श्रीकृष्ण को झाड़ दिया, बोलो ! ‘हमारे कन्हैया को पूतना राक्षसी ने छुआ है तो कहीँ उसकी नज़र न लग जाय, उपद्रव न हो जाय, स्वास्थ्य न बिगड़ जाय’ ऐसी आशंका से गोपियों ने श्रीकृष्ण का गाय की पूँछ से उतारा किया, गोमूत्र से स्नान कराया और गाय के गोबर से तिलक किया । भागवत में ऐसा वर्णन आता है । स्वास्थ्य के लिए गाय और आपके लिए गीता – इन दो चीजों का आप जितना सदुपयोग करेंगे उतने आप स्वस्थ रहेंगे । विदेशी (जर्सी, होल्सटीन आदि) गायों के दूध, घी से कोई बरकत नहीं होती, हानि अवश्य होती है । उनके दर्शन से भी कोई आनंद नहीं होता । देशी गाय के घी का रोज़ सुबह दर्शन करिये, देखिये आप कितने प्रसन्न रहते हैं ! यह तो कर सकते हैं । तो गौ के दूध, घी, गोमूत्र आदि का उपयोग करो, गौशालाएँ खोलो ।” स्रोतः ऋषि प्रसाद दिसम्बर 2022, पृष्ठ संख्या 13,20 अंक 360 ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

पूज्य बापू जी का विश्वमानव को उपहारः विश्वगुरु भारत कार्यक्रम


पूर्वकाल में घर-घर में तुलसी, गीता, गोमाता – भारतीय संस्कृति क ये धरोहरें विद्यमान होती थीं, जिससे लोग स्वस्थ, प्रसन्न व शांत रहते थे । लेकिन धीरे-धीरे इन्हें घरों से बेघर कर दिया गया जिसके कारण समाज रोगग्रस्त व अशांत रहने लगा । वर्तमान समय में इस अशांति ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि वर्ष के अंतिम दिनों में होने वाली आपराधिक प्रवृत्तियों, आत्महत्याओं में विशेषरूप से बढ़ोतरी होने लगी । इसका प्रमुख कारण था 25 दिसम्बर से 1 जनवरी के बीच में समाज में बढ़ती दुष्प्रवृत्तियाँ जैसे, मांसाहार, शराब-सेवन आदि । भूले-भटके, नीरस समाज को सच्ची राह मिले व जनजीवन में सरसता, सात्त्विकता, आरोग्य, प्रभुप्रीति आदि का प्रादुर्भाव हो इस उद्देश्य से 2014 में ब्रह्मवेत्ता संत पूज्य बापू जी ने ‘विश्वगुरु भारत कार्यक्रम’ का अनुपम उपहार समाज को दिया । पूज्य बापू जी ने सब प्रकल्पों का अंतिम लक्ष्य यह है कि जीवात्मा अंतरात्मा-परमात्मा के रस को पा ले और अपने सच्चिदानंदस्वरूप को जानकर मुक्त हो जाय । 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक ‘विश्वगुरु भारत कार्यक्रम’ के पूज्य श्री के आवाहन के फलस्वरूप करोड़ों लोग ‘तुलसी पूजन दिवस’ सपरिवार मनाकर प्रसन्नचित्त हो रहे हैं व स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं, हवन द्वारा पवित्र आभामंडल बना रहे हैं, गौ-गंगा-गीता जागृति यात्राओं से गाँव-गाँव, शहर-शहर में सुख-समृद्धि व आरोग्य प्रदायिनी गौमाता की सेवा-पूजा के लाभ, गीता के दिव्य ज्ञान एवं गंगा के माहात्म्य आदि का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं । योग प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से दवाइयों की गुलामी और चीर-फाड़ के बिना रोगमुक्त जीवन की ओर चल रहे हैं । व्यसनमुक्ति अभियान के द्वारा युवा पीढ़ी को विनाश के मार्ग पर जाने से बचा रहे हैं, भूले-भटकों को सच्चा रास्ता दिखा रहे हैं । अध्यात्म मार्ग के पथिक अंतर्मुख हो ‘ध्यान-योग शिविरों’ में अपनी सुषुप्त शक्तियों को जगा रहे हैं । यह सब भगीरथ कार्य पूज्य श्री के संकल्प से, उनकी प्रेरणा और कृपाशक्ति से उनके असंख्य प्यारे भगवान के दुलारे कर रहे हैं । मानवता उनकी आभारी है, उनकी ऋणी है । आइये, हम सब भी पूज्य श्री के इस दैवी कार्य से जुड़कर अपना और अपने सम्पर्क में आने वालों का जीवन धन्य करें तथा शुद्ध ज्ञान और आत्मसुखरूपी परम लाभ को प्राप्त कर लें । जब किसी की सेवा के फलस्वरूप हमारा जीवन परिवर्तित हुआ है तो हम भी विश्वगुरु भारत के ज्ञान का परचम विश्वभर में व्यापकरूप से फहराने के इस महायज्ञ में कोई-न-कोई सेवा खोज लें । स्रोतः ऋषि प्रसाद, दिसम्बर 2022, पृष्ठ संख्या 2 अंक 360 ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

सेवा के लिए यह सुवर्ण-युग है – पूज्य बापू जी


समाज तक सत्संग पहुँचाने वाले धनभागी हैं ! जो भी विद्यार्थी हैं, साधक हैं, शिष्य हैं भक्त हैं अथवा जो भी अच्छाई फैलाना चाहते हैं उनके लिए सेवा के लिए यह एक सुवर्ण युग है । सत्संग की बातें, झूठे आरोपों की सच्चाई प्रकट करने की बातें सोशल मीडिया पर ट्विटर आदि द्वारा और ऋषि प्रसाद, ऋषि दर्शन, लोक कल्याण सेतु द्वारा समाज तक पहुँचाने की सेवा में लोग लगे हैं, मुझे इस बात की बड़ी प्रसन्नता है और होगी भी । जो सत्कर्म नहीं करता वह दुष्कर्म जरूर करेगा । जो सही जगह पर समय नहीं लगाता वह गलत जगर पर समय बरबाद करके ही रहेगा । गुरु नानकदेव जी कहते हैं- जिनि सेविआ तिनि पाइआ… श्रीकृष्ण कहते हैं- मुझे वैकुंठ उतना प्रिय नहीं है जितना सत्संग प्रिय है – गीता मे हृदयं पार्थ…। संत कबीर जी बोलते हैं- राम परवाना (बुलावा पत्र) भेजिया, वाचत (पढ़कर) कबीरा रोय । क्या करूँ तुम्हरे वैकुंठ को, जहाँ साध संगत नहीं होय ।। तो मेरे प्यारे साधकों के मन में जो उदासीनता थी… ‘झूठा आरोप है, अच्छा नहीं हुआ, अपन क्या करें ?…’ ऐसा करके बैठ जाते थे, अब उनमें भी सक्रियता आयी है कि ‘छोटे-मोटे लोग भी अपना प्रचार करते हैं तो यहाँ तो करोड़ों-करोड़ों साधकों का समुदाय है, हम क्यों पीछे हटेंगे !’ बापू के बच्चे, नहीं रहेंगे कच्चे ! ॐ ॐ ॐ… ट्वीट करने में भी कच्चे नहीं, और सोशल मीडिया के दूसरे साधनों के सदुपयोग में भी कच्चे नहीं । और आजकल श्री योग वेदांत सेवा समितियों, साधक परिवारों और युवा सेवा संघों के सम्मेलनों के आयोजनों में भी सफल हो रहे हैं, शाबाश है ! जो ऋषि प्रसाद, लोक कल्याण सेतु समाज तक पहुँचाते हैं, सदस्य बनाते हैं अथवा कैसे भी लोगों को सत्संग-सेवा का लाभ दिलाते हैं वे धनभागी है ! कुटुम्ब का एक व्यक्ति भी बदलता है या अपने वास्तविक स्वरूप – आत्मदेव की तरफ आता है, जिस देव की महिमा का वर्णन भगवान शिवजी करते हैं उस आत्म-परमात्मदेव का रास्ते चलता है तो वह तो धन्य हो जाता है, उसका कुटुम्ब और आस-पड़ोस भी धन्य होने लगता है । ये धऱती के देव यहीं हृदय का सुख पाते हैं ! धरती के देवता और स्वर्ग के देवता में अंतर है । स्वर्ग के देवता पुण्य का फल खर्च करके स्वर्ग की सुविधा भोगते हैं लेकिन धरती के ये सत्संग का प्रचार करने वाले देवता मरने वाले शरीर का समय लगाकर पुण्य अर्जित करते हैं । और स्वर्ग का सुख तो मरने के बाद मिलता है, उसमें भी अप्सराओं और साज आदि की पराधीनता रहती है परंतु ये तो यहीं जीते-जी हृदय का सुख पाने लग जाते हैं, बोलते हैं- ‘सेवा में गया था, बहुत मजा आया !’ मजा आया… कहाँ से आया ? अपने अंतरात्मा से आया । सच्चा मजा क्या है ? कर्म का फल कुर्सी (सत्ता अथवा अधिकार की प्राप्ति) नहीं है, कर्म का फल लड्डू (वाहवाही, सत्कार) आदि नहीं है । सत्कर्म के बाद तुम्हारे हृदय में शांति, आंतरिक सुख, आत्मसंतोष हुआ यह उसका सच्चा फल है । प्रेमी-प्रेमिका बोलते हैं- ‘अरे, मैं मेरी गर्लफ्रेंड से मिलने गया… मैं मेरे बॉयफ्रेंड से मिली… बहुत मजा आया ।’ उस बहुत मजा के बाद ग्लानि पैदा हुई कि मजा टिका ? पुण्य हुआ कि निस्तेजता आयी ? ओज बढ़ा या ग्लानि ? यह मजा नहीं है, विकारी हर्ष है । सच्चा मजा हर्ष नहीं है और शोक भी नहीं है, वह तो चैतन्यस्वरूप परमात्मा की करुणा-कृपा की तरंगे हैं । अनमोल को पाने की कुंजी ये जो शरीर के, इन्द्रियों के सुख हैं वे सुखाभास हैं, तुम्हारी मूल दशा अंतरात्मा-परमात्मा के सुख की है पर उधर न जाकर बाहर के सुख में भटकते हो ।तो बाहर का – इन्द्रियों का सुख न मिले, सेवा का, सत्संग का, साधना का सुख मिले तो असली सुख का रास्ता जल्दी से तय हो जायेगा । सिंधी जगत के एक संत कहते हैं- ‘हे प्रभु ! या तो तुम्हें देखें या तुम्हारी चर्चा करें । इन दोनों से हमें कभी वियोग प्राप्त न हो । या तो सेवा करें जिससे तुम्हारा सुमिरन होगा या तो सत्संग करें जिससे तुम्हारी चर्चा होगी ।’ सिंध जगत के संत कवि कहते हैं- सेवा सचीअ मां जिन लधो, लधो लाल अनमुल्हो से सामी सची सिक सां सदा सेवा कनि. सच्चे हृदय से सेवा करने से जिनको जो मिलता है वह अनमोल लाल (आत्मशांति, आत्मानंद रूपी अनमोल हीरा) मिलता है । वे सदा सच्चे हृदय से सेवा करते हैं । लतां मुकां मोचड़ा सदा सिर सहनि रत्ता रंग रहनि अठ ई पहर अजीब जे. अर्थात् वे लातों व मुक्कों की मार भी सदैव सहर्ष सहन करते हैं, आठों प्रहर अजीब ईश्वरीय रंग में रँगे रहते हैं । लातें भी, मार भी, दुत्कार भी सहते हैं फिर भी सेवा में लगे रहते हैं । उनके माता-पिता धन्य हैं ! सेवा में सफल होने की कुंजी महात्मा बुद्ध के शिष्यों ने कहाः “भंते ! आज्ञा दीजिये कि हम धर्म का, साधना, सत्संग का प्रचार करें ।” बुद्ध बोलेः “मेरे लिए तो लांछन लग रहे हैं, राजसत्ताएँ मेरे खिलाफ काम कर रही हैं और लोग भी तुम लोगों को खूब अपमानित करते हैं । क्या करोगे ?” बोलेः “हम सेवा करेंगे…।” “सेवा करोगे और किसी ने पत्थर मार दिया तो ? डंडा मार दिया तो ?” “तो हम बोलेंगे कि अच्छा है, थोड़े में ही जान बची । डंडे या पत्थर से अंग-भंग तो नहीं हुआ ।” “अगर कोई अंग-भंग कर दे, हाथ तोड़ दे, कान-नाक तोड़ दे, आँख फोड़ दे तो ?” “भंते ! तो हम यह सोचेंगे कि अच्छा हुआ सत्कार्य करते-करते एक अंग ही थोड़ा-सा विकृत हुआ है, क्षतिग्रस्त हुआ है, बाकी तो ठीक हैं ।” “बाकी के अंग भी ऐसे कर दें तो ?” “तब भी प्राण तो चल रहे हैं, धन्यवाद है ।” बोलेः “प्राण भी निकाल दें तो ?” “तो भी धन्यवाद ! सत्कर्म करते हुए, भंते के दैवी कार्य करते-करते मरणधर्मा शरीर अमरता के रास्ते चला है ।” बुद्ध ने कहाः “जाओ वत्स ! तुम्हारी विजय है ।” तो केवल भारत ही नहीं, कई देशों में बुद्ध के सत्शिष्यों ने बुद्ध के विचारों को, बुद्ध के बोध को फैलाया । वैसे तो बुद्ध से भी तगड़े-तगड़े महापुरुष हो गये लेकिन उनके सक्रिय शिष्य नहीं हुए तो उन्होंने अपने सीमित क्षेत्र में ही लीला समाप्त कर दी । तो सक्रिय सेवकों का भी बड़ा सौभाग्य है कि ऐसे हयात महापुरुष की हाजिरी में सेवाकार्य कर लेते हैं । तुम सेवा में लग जाना, शाबाश ! सिखों को कितना-कितना सहन करना पड़ा ! विधर्मियों का राज्य था फिर भी सिख धर्म के अनुयायी लगे रहे, कितने-कितने लोगों ने बलिदान दिया ! धर्म की रक्षा के लिए करीब 35000 सरदार-सरदारनियों ने एक ही घटना में बलिदान दिया विधर्मी शासन के आगे । अभी तुम्हारे लिए विधर्मी धर्मांध शासन तो नहीं है, लोकतंत्र है । ‘हमारी हुकूमत है, यह है, वह है….’ ऐसा कहने वाले नहीं हैं । तो तुम सोशल मीडिया से तथा ऋषिप्रसाद, ऋषि दर्शन, लोक कल्याण सेतु आदि से समाज तक सत्य को पहुँचाने की, सत्संग पहुँचाने की सेवा में लग जाना, शाबाश ! स्रोतः ऋषि प्रसाद, दिसम्बर 2022, पृष्ठ संख्या 23 अंक 360 ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ