सत्य के साधक को मन एवं इन्द्रियों पर संयम रखकर अपने आचार्य के घर रहना चाहिए और खूब श्रद्धा एवं आदरपूर्वक गुरु की निगरानी में शास्त्रों का अभ्यास करना चाहिए। शिष्य अगर अपने आचार्य की आज्ञा का पालन नहीं करता है तो उसकी साधना व्यर्थ है।
हे भगवान! “मैं आपके आश्रय में आया हूँ, मुझपर दया करो, मुझे जन्म-मृत्यु के सागर से बचाओ।” ऐसा कहकर शिष्य को अपने गुरु के चरणकमलों में दण्डवत प्रणाम करना चाहिए।
गुरुगीता के महामंत्रों में प्रगट करते हुए भगवान महेश्वर जगन्माता भवानी से कहते हैं कि,
यस्य कारण रूपस्य कार्य रूपेण भातियत।
कार्य कारण रूपाय तस्मै श्री गुरुवे नमः।।
नाना रूपम विदं सर्वम न केनापस्यति भिन्नतः।
कार्यकारणता चैव तस्मै श्री गुरुवे नमः।।
यदंगग्रीकमल द्वंद्वताप निवारकं।
तारकं सर्वदा अपध्यपः श्रीगुरुम प्रणमाम्यहं।।
वंदे गुरुपद द्वंद्वं वाङ्मनश्चित गोचरं।
श्वेतरक्तप्रभाभिन्नं शिवशक्त्यात्मकं परं।।
सद्गुरु नमन के इन मंत्रों में जीवन साधना का सार समाहित है। भगवान सदाशिव की वाणी शिष्यों को बोध कराती है कि ब्राह्मी चेतना से एकरूप गुरुदेव इस जगत का परम कारण होने के साथ ही कारणरूप यह जगत भी वही है। गुरुदेव ही महाबीज है और वे ही महावट है। ऐसे कार्य कारणरूप सद्गुरु को नमन है।
इस संसार में यद्यपि उपरीत है, पर सब जगह भीत व भिन्नता दिखाई देती है, परन्तु तात्विक दृष्टि से ऐसा नहीं है। इस दृष्टि से तो कार्यकारण की परमात्मचेतना के रूप में गुरुदेव ही सर्वत्र व्याप्त है। ऐसे सर्वव्यापी सद्गुरु को नमन है।
जिनके दोनों चरणकमल शिष्य के जीवन में आनेवाले सभी द्वंद्वों, सर्व विधि-तापों और सब तरह की आपदाओं का निवारण करते हैं, उन श्रीगुरुदेवको मैं प्रणाम करता हूँ।
श्रीगुरुदेव के चरणों की महिमा मन ,वाणी, चित्त व इन्द्रिय ज्ञान से परे है। श्वेतअरुणप्रभायुक्त गुरुचरण कमल परम शिव व पराशक्ति का सहज वास स्थान है। उनकी मैं बार-2 वंदना करता हूँ।
गुरुनमन के इन महामंत्रों के भाव को सही ढंग से वही समझ सकते हैं, जिन्हें इस सत्य की अनुभूति हो चुकी है कि सद्गुरु चेतना एवं ब्राह्मी चेतना सर्वथा एक है। अपने गुरुदेव कोई और नहीं स्वयं देहधारी ब्रह्म है।
इन महामंत्रों की व्याख्या को और अधिक सुस्पष्ट ढंग से समझने के लिए एक सत्य घटना का उल्लेख करना संभवतः अधिक उपयुक्त होगा।
यह घटना बंगाल के महान संत विजयकृष्ण गोस्वामी और उनके शिष्य कुलानन्द ब्रह्मचारी के सम्बंध में है।
महात्मा विजयकृष्ण गोस्वामी योगविभूतियों से संपन्न सिद्ध योगी थे। उनका संत जीवन अनेको संतो व महानधीश भक्तों के लिए प्रेरक रहा है। उनके शिष्यों ने न केवल साधना जीवन में आश्चर्यजनक उपलब्धियाँ अर्जित की अपितु कईयों ने राष्ट्रीय स्वाधीनता के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी भी निभाई।
इन शिष्यों में कुलानन्द ब्रह्मचारी उनके ऐसे शिष्य थे जिन्होंने अपने तप और योगसाधना से न केवल स्वयं को बल्कि अनेकों के जीवन को प्रकाशित किया।
शिष्य कुलानन्द ब्रह्मचारी ने अपने डायरी में कई रहस्यमय साधना प्रसंग की चर्चा की है। ऐसी एक चर्चा उनके जीवन के उस कालखंड की है, जब वे गहरे साधना संघर्ष से गुजर रहे थे। कामवासना का प्रबल वेग उनके अन्तःकरण में रह-2 कर उद्वेग करता था। समझ में नहीं आता कि क्या करे? कैसे निपटे इस कामरूपी महाअसुर से?
हारकर शिष्य कुलानन्द ब्रह्मचारी अपनी विकलता गुरुदेव से निवेदित करते हुए कहा और गुरुदेव के समक्ष रो पड़े, बल्कि बिलख-2 कर रो पड़े। उनके आँसुओ से महात्मा विजयकृष्ण गोस्वामीजी के चरण भीग गये। उनकी इस विभलता से द्रवित होकर गुरुदेव ने उठाकर ढाँढस बँधाया और कहा कि, “पुत्र! तुम रोते क्यों हो? गुरु के रहते उसके शिष्य को असहाय अनुभव करने की कोई आवश्यकता नहीं।”
अपने सद्गुरु के रहते हुए यदि कोई शिष्य विवशता अनुभव करता है तो उसके दो ही कारण है- या तो उसे गुरु पर पूर्ण विश्वास नहीं है, या तो उसका पूर्ण समर्पण नहीं है गुरु के प्रति।
अपनी बातों को कहते हुए गुरुदेव उठकर खड़े हुए और दीवार पर लगी अलमारी से अपनी एक छोटी फोटो शिष्य कुलानन्द को थमाई और बोले , “बेटा! तुम शिवभाव से इस फोटो की नित्य पूजा करना। क्योंकि गुरु के श्रीचित्र में गुरु का साक्षात अस्तित्व होता है। तुम्हें अपने जीवन की आंतरिक व बाह्य आपदाओं से सुरक्षा मिलेगी और मैं सदैव तुम्हारे सामने प्रत्यक्ष बैठा रहूँगा इस चित्र के माध्यम से।”
फोटो लेकर कुलानन्दजी अपने निवासस्थान पर आ गये और नित्यप्रति गुरुदेव के श्रीचित्र का पूजन करते हुए अपनी साधना में विलीन हो गये। साधनाकाल में ध्यान के पलों में एक दिन उन्हें अन्तरदर्शन हुआ कि सुषुम्ना नाड़ी में अपनी चेतना के एक अंश को प्रविष्ट कर गुरुदेव उनकी चेतना को ऊपर उठा रहे हैं।
गुरुकृपा से उसी क्षण उनकी अंतरचेतना कामविकार से मुक्त हो गई। वह लिखते हैं कि फिर कभी उन्हें काम का प्रकोप ही नहीं हुआ।
इन्हीं दिनों उन्हें एक अन्य अनुभव भी हुआ। एक दिन साधना करते समय उनके कमरे की छत गिर पड़ी। जिस ढंग से छत गिरी उस तरह उन्हें दबकर मर जाना चाहिए था, परन्तु आश्चर्यजनक ढंग से जिस स्थान पर वे बैठे थे उस स्थान पर छत का मलबा ऊपर ही लटका रह गया।
गुरुकृपा को अनुभव करते हुए पहले वह उठे फिर गुरुदेव के श्रीचित्र को उठाया और बाहर आ गये। इसी के साथ पूरी छत भी गिर गई , साथ ही ध्यान आया उन्हें गुरुदेव के कथन का कि जो उन्होंने फोटो देते समय कहा था, “पुत्र ! मेरा यह चित्र तुम्हें आंतरिक व बाह्य विपत्तिओं से बचायेगा।” और सचमुच ऐसा ही हुआ।गुरूकृपा से शिष्य को सबकुछ अनायास ही सुलभ हो गया।