गुरुद्रोही छोरी

गुरुद्रोही छोरी


जितना ओपनली बोलते हैं कि बापू से हम अलग है उतना ही ओपनली यह भी बोले कि बापू के भक्त यहां ना आए और जो एकनिष्ठ गुरुभक्त नहीं है वही इनके पास जाते है जो गुरु का अंश और गरु परिवार की बीन बजाते है इन बातों को अपनी खुली आंखों से देखना चाहिए गुरु अंश और गुरु परिवार करने वालों को समझना चाहिए राम के भी पुत्र थे और कृष्ण १६००००० से ज्यादा पुत्र थे १६००० से ज्यादा पुत्रियाँ थी । वे सब राम और कृष्ण के अंश थे पर कृष्ण के भक्त उनके इन अंशों की पूजा तो क्या उनको याद भी नहीं करते।

यह जरुरी नहीं कि भक्तों के घर हर बार भक्त  ही आता है । कभी हिरण्यकिशपु के यहां भक्त प्रल्हाद भी हो सकता है और कभी भगवान कृष्ण के यहां भी विद्रोही पुत्र हो सकता है।

ऐसा भी सुनने में आया है कि गुरु को फसाने वालों के साथ यह भी मिले हुए हैं। बाबा रामदेव वास्तव में बीजेपी से मिले हुए है फिर भी उनके योग शिविर के किसी पोस्टर में बीजेपी के किसी नेता का फोटो नहीं मिलेगा । पर आसुरी माया के योग शिविर के पोस्टर में सर्वोच्च बीजेपी नेता की फोटो छपी हई है । इससे स्पष्ट होता है कि षड्यंत्कारी नेताओ से वे मिले हुए है । (यहा वह फोटो अपलोड दिखा देना) । भ्रम भ्रम ठाकुर , राहुल दोषी, मिहिर आदि ध्रतों को यह फंडिंग  करते है जो धन का लालच में अपने गुरु से गद्दारी करने का पाप कर रहे है । वे यह भी सोचें कि क्या यह धन

नारकीय दुखों से बचाएगा ? 

और एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि एक और साधक गुरु भाई जो कभी गुरु निष्ठा से डग नहीं सकते उनको एक गरु बहन ने बताया था कि भारती देवी के यहां आने वाले बापू के शिष्य को धीरे धीरे  विश्वास  में लेकर उनके गुरु मंत्र छुड़वाते हैं और नया गुरु मंत्र देते हैं वह भी इनके सत्संग में जाती थी वहां देखा है, फिर एकांत में बुलाकर बापू और

नारायण साई के विषय में जहर भरते हैं कि दोनों बाप बेटे बाहर आएंगे तो फिर से ऐसे ही करेंगे अच्छा हुआ गए आदि । यह बात श्री अजय मिश्रा ने अपने कानों से सुनी। हई

कोई छोटी मोटी कला भी किसी से कुछ सीखता है तो उसका क्रेडिट उस गुरु को देता है कि यह विद्या मैंने सीखी है, इनसे यह रिसपी सीखी है, उनसे म्यूजिक सिखा है ,फलाने से गाड़ी चलाना सिखा है, फलाने गरु से स्कूल की शिक्षा ली है , यह मेरे इस विषय के गरु हैं,लेकिन भारती देवी के चरित्र में कहीं भी ना पिता की महिमा है ना पिता को गरु 

रुप में स्वीकारने की बात पाई , यह बात देवी के पाखण्ड को उजागर करती है ।

आप स्वयं उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है उनकी लिंक है

http://www ।prernamurti ।com/index ।php

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *