मंगलमयी, सुख-समृद्धिदायी गौ-सेवा
वैदिक संस्कृति में गायों को विशेष महत्त्व दिया जाता रहा है । गायों के पूजन, आदर-सत्कार एवं श्रृंगार हेतु जैसे गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है वैसे ही पूज्य बापू जी द्वारा प्रेरित ‘विश्वगुरु भारत कार्यक्रम’, जो 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक होता है, उसमें गायों की सेवा, पूजन आदि का विशेष कार्यक्रम होता है …