भोजन के लिए बना अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्ता की इच्छा होना चाहिए । पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्ता को अत्यंत सुन्दर एवं मधुर वाणी से कहना चाहिए कि’ हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करे |’ फिर क्रोध तथा उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्तिपूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए | श्राद्ध की विधि पूर्ण कराने के बाद ब्राह्मण मौन होकर भोजन आरंभ करे | यदि उस समय कोई ब्राह्मण हँसता या बात करता है तो वह हविष्य राक्षसों का भाग हो जाता है | जब ब्राह्मण लोग भोजन करते हो तो उस समय श्राद्धकर्ता पुरुष श्रद्धापूर्वक भगवान् नारायण का स्मरण करे |