अम्लपित्त (Acidity) जीरा और धनिया बराबर मात्रा में लेकर बारीक चूर्ण बना लें। इसमें समभाग मिश्री मिला लें। 3-3 ग्राम चूर्ण सुबह-शाम पानी के साथ सेवन करें।
अफराः 1 गिलास छाछ में 2-3 ग्राम अजवायन का चूर्ण व थोड़ा सा सेंधा नमक मिला के लेने से अफरा दूर होता है व दूषित वायु का शीघ्र निष्कासन होता है।
पेटदर्दः 2 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच अदरक का रस और थोड़ी सी मिश्री मिला के पीने से पेटदर्द में लाभ होता है।
पेचिशः 3-3 ग्राम बेल चूर्ण दिन में 3-4 बार छाछ के साथ सेवन करने से आँवयुक्त पेचिश में लाभ होता है। (बेल चूर्ण आश्रमों व समितियों के सेवाकेन्द्रों पर उपलब्ध है।)
स्रोतः ऋषि प्रसाद, जुलाई 2017, पृष्ठ संख्या 33 अंक 295
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ