ʹयह प्रसादी तेरे चरणों में मेवाड़ का राज्य रख देगीʹ
(श्री गोरखनाथ जयंतीः 5 फरवरी) (पूज्य बापू जी की ज्ञानमयी अमृतवाणी) एक बार गोरखनाथ जी नागदा (राजस्थान में उदयपुर से 27 कि.मी. दूर स्थित एक स्थान) के पास पहाड़ियों में एकांतवास कर रहे थे। वहाँ गोरखनाथ जी ने एक शिवलिंग स्थापित कर रखा था। एक लड़का था, जिसके माँ-बाप चल बसे थे। इस कारण वह …