Tag Archives: Adhyatmik Prashnotari

Adhyatmik Prashnotari

पूज्य बापू जी के साथ आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी



साधिका बहन का प्रश्नः गुरुदेव मैंने ॐकार मंत्र का अनुष्ठान चालू
किया तो उसमें इतना रस आने लगा कि गुरुमंत्र का अनुष्ठान ही नहीं
होता । इससे गुरुमंत्र का प्रभाव कम तो नहीं होगा न ?
पूज्य बापू जीः देखो, अगर संसारी स्वार्थ है तो अकेला ॐकार मंत्र
स्त्रियों को ज्यादा नहीं जपना चाहिए, ऐसा भी है ।
किसी का स्त्री शरीर है पर यदि वह अपने को स्त्री नहीं मानती है,
अपने को ईश्वर मानती है, ईश्वरप्राप्ति का महत्त्व है तो उसके लिए
ॐकार मंत्र गुरुमंत्र ही है । जिसकी शादी-वादी की इच्छा है और ॐकार
मंत्र करती है तो फिर नहीं जमेगा ।
अन्य साधिकाः बापू जी ! हमको आप ही चाहिए । मैं क्या करूँ ?
पूज्य बापू जीः हाँ, हम तो हैं ही न, हमको तू हटा सके ऐसी तेरे
बाप में ताकत नहीं है ! हमको केवल पहचान ले बस और क्या है !
‘आप ही चाहिए…’ हम कोई दूर हैं तेरे से, दुर्लभ हैं ?
…तो मैं कहाँ बैठकर बोल रहा हूँ ? जिसको यह चाहती है, मैं वहीं
बैठ के बोल रहा हूँ, यह दाढ़ीवाला, मूँछों वाला पुरुष होकर नहीं बोल रहा
हूँ, मैं तो परम पुरुष (परमात्मस्वरूप) हो के बोलता हूँ कि ‘मैं तुम्हारे से
दूर नहीं हूँ, दुर्लभ नहीं हूँ, परे नहीं हूँ, पराया नहीं हूँ ।’ तुम ऐसा मानोगे
तो मैं मिला मिलाया हूँ ।
प्रश्नः बापू जी ! जब हम आश्रम में रहते हैं आपके आभामंडल में
रहते हैं तो ब्रह्मविचार मजबूत होता है किंतु जैसे ही बाहर जाते हैं काम
के लिए, ऑफिस आदि में जाते हैं तो वह घटने लगता है तो वह स्थिति
कैसे बनाये रखें ? जो यहाँ से प्रसाद लेके जाते हैं उसे लक्ष्यप्राप्ति तक
कैसे बनाये रखें हम ?

पूज्य् बापू जीः जिसको तुम महत्त्व दोगे वह बन जायेगा । बाहर
का काम करो अपने ढंग से, मना नहीं है लेकिन जैसे ऊँची चीज का
ऊँचा (ज्यादा) ध्यान रखा जाता है, छोटी चीज का छोटा (कम) ध्यान
रखा जाता है, ऐसे ही हाड़-मांस के शरीर के लिए जो कुछ व्यवसाय
करते हो उसका अपना नपा तुला ही महत्त्न होना चाहिए और ब्रह्मनिष्ठा
का, ईश्वरप्राप्ति का महत्त्व ज्यादा होना चाहिए । जितना जिस वस्तु का
महत्त्व बढ़ाओगे उतना वह आसान हो जायेगी, जिधर का महत्त्व होगा
उधर सफलता प्राप्त होगी ।
ऋषि प्रसाद, जनवरी 2023, पृष्ठ संख्या 34 अंक 361
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

पूज्य बापू जी के साथ आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी



साधिका बहन का प्रश्नः पूज्य बापू जी ! आपकी कृपा से मुझे इसी
जन्म में आत्मसाक्षात्कार करना है । मैंने आपके सत्संग में सुना है कि
सारी इच्छाएँ छोड़ के ईश्वरप्राप्ति की इच्छा रखो और धीरे-धीरे
ईश्वरप्राप्ति की इच्छा भी छोड़ दो । तो ईश्वरप्राप्ति की जो इच्छा है वह
भी छूट जायेगी या छोड़नी पड़ती है, जिससे ईश्वर अपने-आप हृदय में
प्रकट हो जाय ? वह स्थिति स्वतः आ जाती है या बनानी पड़ती है ?
पूज्य बापू जीः शाबाश है, बहादुर हो ! अब सुनो ! खाया नहीं है
तो खाने की इच्छा करोगे और खाते-खाते पेट भर जायेगा तो इच्छा
रहेगी क्या ? नहीं । पानी पीना है, पी लिया तो फिर पीने की इच्छा
रहेगी क्या ? वहीं छूट जायेगी । ईश्वरप्राप्ति की इच्छा को ऐसी पक्की
बनाओ कि और सारी इच्छाएँ तुच्छ हो जायें । और ईश्वरप्राप्त की
इच्छा से, ईश्वर की कृपा से, अपने पुरुषार्थ से ईश्वरप्राप्ति के नजदीक
आते ही ईश्वरप्राप्ति की इच्छा भी छू हो जायेगी । गंगाजी में गोता
मारने की इच्छा हुई तो गोता मारा । फिर इच्छा रहेगी क्या गोता मारने
की ? नहीं । इस विषय में अभी चिंता मत करो । अभी तो तुम
ईश्वरप्राप्ति के लिए ध्यान, जप, शास्त्र-श्रवण आदि करो । ये करते-करते
वहाँ पहुँचोगे तो फिर ईश्वरप्राप्ति की इच्छा भी नहीं रहेगी न ! पहुँचने
के बाद इच्छा रहती है क्या बेटे ? नहीं होती है । अपने आप छूट जाती
है । तो इच्छा छोड़नी नहीं पड़ेगी, छूट जाती हैह ।
ब्राह्मी स्थिति प्राप्त कर, कार्य रहे न शेष ।
मोह कभी न ठग सके, इच्छा नहीं लवलेश ।।

साधकः मैंने लगभग 22 वर्ष पहले आपसे सारस्वत्य मंत्र की दीक्षा
ली है, अभी मेरी लौकिक शिक्षा पूर्ण हो चुकी है । तो क्या मैं सारस्वत्य
मंत्र को ही गुरुमंत्र समझकर मंत्रजप जारी रख सकता हूँ या फिर…?
पूज्य श्रीः हाँ-हाँ, क्यों नहीं, बिल्कुल ! सारस्वत्य मंत्र में 2 बीज
मंत्र हैं । सरस्वती प्रकट देवी हैं, ॐकार का प्रभाव भी प्रकट है । बहुत
बढ़िया है ।
साधकः जब सत्संग सुनकर किसी बात को पकड़ लेते हैं, जैसे कि
आपके सत्संग में सुना हैः
गुजर जायेगा ये दौर भी, जरा सा इतमीनान तो रख ।
जब खुशी ही न ठहरी, तो गम की क्या औकात है ।।
तो सामान्य तौर पर तो सत्संग की यह बात याद रहती है लेकिन
जब विकट परिस्थति आती है तो इसकी स्मृति नहीं रहती है । स्मृति
रहे इसके लिए क्या करें ?
पूज्य बापू जीः स्मृति नहीं रहती… नहीं कैसे रहेगी ? स्मृति अपने
आप हो जायेगी, झख मार के हो जाती है । फिर भी लगे क नहीं रहती
है तो भगवान को पुकारोः “ऐसा हो गया, ऐसा हो गया ।
दीन दयाल बिरिदु संभारी । हरहु नाथ मम संकट भारी ।।
(श्रीरामचरित. सुं.कां. 26.2)
हे प्रभु ! मैं तुम्हारा हूँ, मुझे अपनी और खींचो । हे हरि ! हे
नारायण !…’ यह तो याद रहेगा ? छूमंतर थोडे ही होता है, बापू से
पूछोगे और छूंमंतर हो जायेगा, ऐसा थोड़े ही है ! चलते-चलते, गिरते-
गिरते चलना सीख जाते हैं, दौड़ना सीख जाते हैं ऐसे ही आध्यात्मिकता
में भी है ।
स्रोतः ऋषि प्रसाद, मार्च 2023, पृष्ठ संख्या 34 अंक 363

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

श्री उड़िया बाबा के साथ प्रश्नोत्तरी


प्रश्नः सत्संग करने से क्या लाभ है ?

उत्तरः सत्संग करने से भगवान में हमारी आसक्ति दिनों दिन बढ़ती है । जिस वस्तु का निरंतर चिंतन होगा उसमें आसक्ति बढ़ेगी ही इसलिए निरंतर सत्संग करना चाहिए ।

प्रश्नः सत्संग न करने से क्या हानि है ?

उत्तरः भजन तो एकांत में भी कर सकते हैं परंतु काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि दोष सत्संग किये बिना दूर नहीं हो सकते । सत्संग में इन्हीं के नाश करने की बातें होती हैं । इसलिए सत्संग में जाने से अवगुण छोड़ने की इच्छा होती है और फिर प्रयत्न करने पर अवगुण छूटते हैं । बिना सत्संग किये प्रायः बहुत भजन करने वालों के भी दोष नहीं छूटते और जो सत्संग करेगा वह भजन अवश्य करेगा । जो सत्संग करेगा उसके पाप न छूटें यह असम्भव है । सत्संग एक बिजली है, उस वायुमण्डल में बैठ जाने मात्र से ही अंतःकरण पवित्र हो जाता है क्योंकि वहाँ का वायुमण्डल ही पवित्र है । इसलिए सत्संग की निंदा करने वाले भी वहाँ जाने लगने पर पवित्र हो जाते हैं और धीरे-धीरे वे भी भगवत्परायण होने लगते हैं । सत्संग की महिमा का कोई वर्णन ही नहीं कर सकता । सत्संग से महापुरुषों में प्रीति होगी । कुछ भी न करके सत्संग में जाकर केवल बैठ ही जाय तो भी लाभ होता ही है ।

स्रोतः ऋषि प्रसाद, सितम्बर 2021, पृष्ठ संख्या 34 अंक 345

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ