पेट साफ करने का अक्सीर इलाज यह है कि रात्रि को सोने से
पहले त्रिफला टेबलेट हलके गुनगुने पानी से लें, नहीं तो ऐसे ही चूस लें
– जिसको जितनी, जैसी अनुकूल पड़ें । मस्से (बवासीर) हों, पेट साफ
नहीं हो रहा हो तो रात को 2 टेबलेट ले लीं और फिर सुबह 2 ले लीं ।
आधे पौने घंटे में तो वे पेट की सफाई करके मस्से के जो भी दोष हैं
उन्हें कुछ ही दिन में साफ कर देंगी । किंतु केवल मस्से मिटाने के लिए
त्रिफला नहीं है, यह तो हमारे शरीर के समस्त हानिकारक द्रव्यों को ढूँढ
के निकाल देता है ।
एक मंत्री आता था मेरे पास । उसने एक बार मेरे से पूछाः “मैं
आपको कितने साल का लगता हूँ ?”
मैंने 40 से 50 के बीच का अनुमान लगाया ।
वह बोलाः “नहीं, मैं 65 साल का हूँ लेकिन लगता हूँ न 40 – 50
का !”
मैंने कहाः “इसका क्या कारण है ?”
बोलाः “मैं रोज त्रिफला लेता हूँ ।”
तो त्रिफला का उसको बड़ा अनुभव था । मेरे को भी बड़ा अनुभव
है । मेरे को मस्से हो गये थे तो त्रिफला लिया तो सब गायब हो गये ।
अब भी मस्से-वस्से जैसा कुछ उभरता है तो त्रिफला ले लेता हूँ तो दूसरे
दिन सब गायब ! तो ऋषि प्रसाद वालों को यह कुंजी मिल गयी । किसी
को मस्से हों तो बस, त्रिफला दे दो और यह प्रयोग बता दो, वह ठीक हो
जायेगा ।
त्रिफला से पेट की समस्त तकलीफें दूर हो जाती हैं । आलू-वालू
खाने से आगे चल के जो भयंकर टयूमर, हार्ट अटैक, ब्रेन टयूमर होने
वाला होता है वह भी हमारे सम्पर्कवालों को नहीं होगा क्योंकि मैंने उन्हें
त्रिफला की कुंजी दे दी है ।
मैंने भी तो आलू खाये हुए थे लेकिन मैंने आलू के दुष्प्रभाव को दूर
करने के लिए अंग्रेजी दवाइयों के साइड इफेक्ट्स को भगाने के लिए
त्रिफला रसायन के 40 दिन के 2 कल्प किये थे । अच्छा हुआ साइड
इफेक्ट हुआ एलोपैथी से, उसे दूर करने के लिए मैंने त्रिफला रसायन का
प्रयोग किया तो उससे मेरा सारा शरीर एकदम धुल गया, शुद्ध हो गया
।
(त्रिफला चूर्ण, त्रिफला रसायन (सादा व स्पेशल), त्रिफला टेबलेट –
ये संत श्री आशाराम जी आश्रमों में सत्साहित्य सेवा केन्द्रों से तथा
समितियों से प्राप्त हो सकते हैं ।)
स्रोतः ऋषि प्रसाद, मार्च 2023, पृष्ठ संख्या 31 अंक 363
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ