वटवृक्ष का महत्त्व क्यों ?
पीपल-वृक्ष के समान वटवृक्ष भी हिन्दू धर्म का एक पूजनीय वृक्ष है। वटवृक्ष विशाल एवं अचल होता है । हमारे अनेक ऋषि-मुनियों नेइसकी छाया में बैठकर दीर्घकाल तक तपस्याएँ की हैं । यह मन मेंस्थिरता लाने में मदद करता है और संकल्प को अडिग बना देता है ।यह स्मरणशक्ति व एकाग्रता की वृद्धि करता है …