परमात्म साक्षात्कार के लिए यह भजन नींव का काम करेगा –
पूज्य बापू जी
जिनका आयुष्य पूरा हो रहा है (जो मृत्युशैय्या पर हो) अथवाजिनका शरीर शांत हो गया है उनके लिए एक भजन बनाया है ताकिउनको ऊँची गति, मोक्षप्राप्ति में मदद मिले । मृतक व्यक्ति के लिएरुदन नहीं करना चाहिए, कीर्तन करना चाहिए । कीर्तन तो लोग करते हैंलेकिन मृतक व्यक्ति की सदगति करने वाला ऐसा भजन बना …