उनको छू के आने वाली हवा भी कल्याण कर देती है – पूज्य बापूजी
जिनकी अकाल मृत्यु होती है वे प्रेत हो जाते हैं । एक बुद्ध पुरुष– एक ब्रह्मवेत्ता पुरुष ने सोचा कि ‘मुझे प्रेतों को देखना है ।’ वे भूत-प्रेतफँसाने वाले व्यक्ति के पास गये और कहा कि “तुम्हारे भूत मुझे देखनेहैं ।”उसने कहाः “बाबा जी ! यह धंधा बहुत खराब है, क्या देखना है !ये तो …