विद्यार्थियों की दैनंदिनी
निम्नलिखित ढंग की एक दैनंदिनी रखो। यह प्रतिदिन आपको अपने कर्तव्यों की याद दिलायेगी। यह आपको पथ-प्रदर्शक और शिक्षक का काम देगी। सोकर कब उठे ? कितनी देर तक भगवान की प्रार्थना की ? क्या पाठशाला का कोई काम शेष है ? क्या आज आपने मनमानी करने के लिए अपने माता-पिता और शिक्षक की आज्ञा …