हीन व दुर्बल विचारों को त्याग दो
(राष्ट्रीय युवा दिवसः 12 जनवरी 2015) एक आदमी एक रास्ते से गुजर रहा था। उसने देखा की पेड़ के नीचे कुछ हाथी बँधे हैं। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि इतने बड़े हाथी और छोटी-छोटी रस्सियों से बँधे हैं ! ये जरा सा भी झटका मारें तो रस्सियाँ टूट जायेंगी। उसने महावत से कहाः “क्या तुमने …