भक्त प्रह्लाद ने भगवान को कैसे जीता ?
वामनपुराण में एक रहस्यमय एवं ज्ञानवर्धक कथा आती हैः एक बार प्रह्लाद नैमिषारण्य में गये । वहाँ उन्होंने सरस्वती नदी के पास धनुष बाण लिये तपस्यारत दो मुनियों – नर व नारायण को देखा और दम्भयुक्त समझकर कहाः “आप दोनों यह धर्मविनाशक दम्भपूर्ण कार्य क्यों कर रहे हैं ? कहाँ तो आपकी यह तपस्या और …