Tag Archives: Kartik Maas

वह क्या है जो भगवान भी नहीं सह पाते ?


कार्तिक मास (व्रतः 13 अक्तूबर 2019 से 12 नवम्बर 2019 तक)

वाल्मीकि रामायण में कथा आती है । सतयुग में ब्रह्मवादी गौतम मुनि हो गये । उनके शिष्य का नाम था सौदास (सोमदत, सुदास) ब्राह्मण । एक दिन सौदास शिव आराधना में लगा हुआ था । उसी समय वहाँ गुरु गौतम मुनि आ पहुँचे परंतु सौदास ने अभिमान के कारण उन्हें उठकर प्रणाम तक नहीं किया । फिर भी क्षमासागर गुरु शिष्य के बर्ताव से रुष्ट नहीं हुए बल्कि उन्हे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि मेरा शिष्य शास्त्रोक्त कर्मों का अनुष्ठान कर रहा है । किन्तु भगवान शिवजी सदगुरु की अवहेलना को सह न सके । सदगुरु का अपमान बहुत बड़ा पाप है अतः शिवजी ने सौदास को राक्षस-योनि में जाने का शाप दे दिया ।

सौदास ने हाथ जोड़कर कहाः “गुरुदेव ! मैंने जो अपराध किया है वह क्षमा कीजिये ।”

गौतम ऋषिः “वत्स ! तुम भगवान की अमृतमयी कथा को भक्तिभाव से आदरपूर्वक श्रवण करो, वह समस्त पापों का नाश करने वाली है । ऐसा करने से यह शाप केवल बारह वर्षों तक ही रहेगा ।”

शाप के प्रभाव से सौदास भयानक राक्षस होकर निर्जन वन में भटकने लगा और सदा भूख प्यास से पीड़ित तथा क्रोध के वशीभूत रहने लगा ।

एक बार वह घूमता-घामता नर्मदा जी के तट पर पहुँचा । उसी समय वहाँ गर्ग मुनि भगवान के नामों का गान करते हुए पधारे ।

मुनि को आते देख राक्षस बोल उठाः “मुझे भोजन प्राप्त हो गया ।” वह मुनि की ओर बढ़ा परंतु उनके द्वारा उच्चारित होने वाले भगवन्नामों को सुन के दूर ही खड़ा रहा । जब वह महर्षि को मारने में असमर्थ हुआ तो बोलाः “महाभाग ! आपके पास जो भगवन्नामरूपी कवच है वही राक्षसों के महान भय से आपकी रक्षा करता है । आपके द्वारा किये गये भगवन्नाम-स्मरण मात्र से मुझ जैसे राक्षस को भी परम शांति मिली ।”

सदगुरु की अवहेलना के फलस्वरूप भगवान शिवजी द्वारा शाप मिलना, गुरु जी द्वारा शाप से छूटने का उपाय बताया जाना आदि सब बातें राक्षस ने मुनि को बतायीं और उनसे विनती कीः “मुनिश्रेष्ठ ! आप मुझे भगवत्कथा सुनाकर, सत्संगामृत पिला के मेरा उद्धार कीजिये ।”

गर्ग मुनि उस राक्षस के प्रति दया से द्रवित हो उठे और उसे रामायण की कथा सुनायी । उसके प्रभाव से उसका राक्षसत्व दूर हो गया । वह देवताओं के समान सुंदर, तेजस्वी और कांतिमान हो गया तथा भगवद्धाम को प्राप्त हुआ ।

(कार्तिक मास में रामायण के श्रवण की विशेष महिमा बतायी गयी है । रामायण की कथा उसके आध्यात्मिक रहस्य के साथ सुनने से ही उसके श्रवण का पूर्ण फल प्राप्त होता है अतः पूज्य बापू जी के रामायण एवं योगवासिष्ठ महारामायण पर हुए सत्संगों का अवश्य लाभ लें ।)

स्रोतः ऋषि प्रसाद, सितम्बर 2019, पृष्ठ संख्या 10 अंक 321

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

कार्तिक मास के पुण्य-प्रभाव से गुणवती बनी भगवत्पत्नी


(कार्तिक मास व्रतः 5 अक्तूबर से 4 नवम्बर)

कार्तिक मास की बड़ी महिमा है। पद्म पुराण (उ. खं. 120,23) में भगवान महादेव जी कार्तिकेय जी से कहते हैं- न कार्तिकसमो मासः…… ‘कार्तिक के समान कोई मास नहीं है।’

एक बार भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी सत्यभामा ने श्रीकृष्ण से पूछाः “प्राणनाथ ! मैंने पूर्वजन्म में कौनसा दान, तप अथवा व्रत किया था जिससे मैं मर्त्यलोक में जन्म लेकर भी मर्त्य भाव से ऊपर उठ गयी और मुझे आपकी प्रिय अर्धांगिनी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ?”

श्रीकृष्ण ने कहाः “प्रिये ! हरिद्वार में वेद-वेदांगों के पारंगत देवशर्मा नामक एक धर्मात्मा ब्राह्मण रहते थे। उन्होंने अपनी पुत्री गुणवती का विवाह अपने शिष्य चन्द्र से कर दिया। एक दिन वे गुरु-शिष्य समिधा (हवन हेतु लकड़ी) लाने वन में गये। वहाँ एक भयँकर राक्षस ने उन्हें मार डाला।

यह समाचार सुन गुणवती शोक से विलाप करने लगी। किसी तरह धीरे-धीरे उसने अपने को स्वस्थ किया। फिर वह सत्य, शौच (आंतर-बाह्य पवित्रता) आदि के पालन में तत्पर रहने लगी। उसने जीवनभर एकादशी और कार्तिक मास के व्रत का विधिपूर्वक पालन किया।

प्रिये ! ये दोनों व्रत मुझे बहुत प्रिये हैं। ये पुत्र और सम्पत्ति के दाता तथा भोग और मोक्ष प्रदान करने वाले हैं। धीरे-धीरे गुणवती की अवस्था अधिक होती गयी। उसके अंग शिथिल हो गये और ज्वर से भी पीड़ित रहने लगी लेकिन उसका गंगा-स्नान का नियम था। ऐसी अशक्तावस्था में भी वह किसी तरह स्नान के लिए गयी। ज्यों ही जल के भीतर उसने पैर रखा, त्यों ही शीत की पीड़ा से वह काँप उठी और वहीं पर गिर पड़ी तथा उसका शरीर छूट गया।

तभी मेरे पार्षद आये और विमान में बैठाकर चँवर डुलाते हुए उसे वैकुण्ठ ले गये। हे प्रिये ! कार्तिक-व्रत के पुण्य और भगवद्-भक्ति से ही उसे मेरा सान्निध्य मेरा प्राप्त हुआ।

हे देवी ! अब रहस्य की बात सुनो। देवताओं की प्रार्थना करने पर मैंने जब पृथ्वी पर अवतार धारण किया तो मेरे पार्षद भी मेरे साथ आये। तुम्हारे पिता देवशर्मा अब सत्राजित हुए हैं और तुम ही पूर्वजन्म की गुणवती हो। पूर्वजन्म में कार्तिक-व्रत के पुण्य से तुमने मेरी प्रसन्नता को बहुत बढ़ाया है। वहाँ तुमने मेरे मंदिर के द्वार पर जो तुलसी की वाटिका लगा रखी थी, इसी से तुम्हारे आँगन में आज देव-उद्यान का कल्पवृक्ष शोभा पा रहा है। पूर्वजन्म के कार्तिक मास के दीपदान से ही तुम्हारे घर में स्थिर लक्ष्मी और ऐश्वर्य प्रतिष्ठित है। तुमने अपने व्रत आदि सभी कर्मों को भगवान को निवेदित (समर्पित) किया था, उसी पुण्य से तुम मेरी अर्धांगिनी हुई हो। मृत्युपर्यंत तुमने जो कार्तिक-व्रत का अनुष्ठान किया, उसके प्रभाव से तुम्हारा मुझसे कभी वियोग नहीं होगा। इसी प्रकार अन्य जो भी स्त्री पुरुष कार्तिक व्रतपरायण होते हैं वे मेरे समीप आते हैं।”

कार्तिक मास में पालनीय नियम

कार्तिक मास में सूर्योदय से पूर्व स्नान करने का बड़ा महत्व है। सभी को सब पापों का निवारण करने के लिए कार्तिक-स्नान करना चाहिए। गृहस्थ पुरुष को तिल और आँवले का चूर्ण लगाकर स्नान करना चाहिए और संन्यासी को तुलसी के मूल की मिट्टी लगाकर स्नान करना चाहिए। (आँवला चूर्ण आश्रमों व समितियों के सेवाकेन्द्रों पर उपलब्ध है।) द्वितिया, सप्तमी, नवमी, दशमी, त्रयोदशी और अमावस्या को आँवला चूर्ण तथा तिल के द्वारा स्नान निषिद्ध है।

कार्तिक में तुलसी-पौधे के रोपण का बड़ा महत्त्व है। निम्नलिखित मंत्र से तुलसी की प्रदक्षिणा और नमस्कार करना चाहिएः

देवैस्त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः।

नमो नमस्ते तुलसि पापं हर हरप्रिये।।

‘हे हरिप्रिया तुलसीदेवी ! पूर्वकाल में देवताओं ने आपको उत्पन्न किया और मुनीश्वरों ने आपकी पूजा की। आपको बार-बार नमस्कार है। आप मेरे पापों को हर लें।

अन्नदान, गायों को ग्रास देना, भगवद्भक्तों का संग करना तथा दीपदान करना-ये कार्तिक-व्रती के मुख्य कर्म हैं। कार्तिक-व्रत करने वाला निंदा का सर्वथा परित्याग कर दे। इस मास में किया गया सत्कर्मानुष्ठान अक्षय फलदायी होता है।

इस मास में दीपदान करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और महान श्री, सौभाग्य और सम्पत्ति की प्राप्ति होती है।

कार्तिक मास में भगवन्नाम-कीर्तन नित्य करना चाहिए। इस मास में गीता-पाठ के पुण्य की महिमा बताने की शक्ति मुझमें नहीं है ऐसा ब्रह्मा जी ने कहा  है।

स्रोतः ऋषि प्रसाद, सितम्बर 2017, पृष्ठ संख्या 12-13 अंक 297

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

Kartik – The Holiest Month


 

Kartik is the holiest month in the Hindu lunar calendar. It usually overlaps with the months October & November in the English calendar. Kartik Maas, also known as Damodar Maas, is described in the scriptures as the best among months for performing austerities.

Lord Shri Krishna says, “Of all plants, the sacred Tulasi is most dear to Me; of all months, Kartik is most dear, of all places of pilgrimage, My beloved Dwarkais most dear, and of all days, Ekadashi is most dear.” (Padma Purana, Uttara Khand 112.3)

Kartik or the festival of offering lamps to Lord Krishna, glorifies Lord Krishna’s pastime of being bound with ropes by Mother Yashoda. Observing vrata in the month of Kartik is glorified in the Puranas.

“As Sat-yuga is the best of yugas (ages), as the Vedas are the best among scriptures, as Ganga is best of rivers, so Kartik is the best of months, the most dear to Lord Krishna.” (Skanda Purana)

This vrata begins on 15th Oct (this year, 2016), and one may observe the following foremost activities throughout the entire month of Kartik:

>> Japa – chanting the holy names of the Lord.

>> Worship the Lord by offering ghee lamps (diyas), flowers, incense, food, etc.

>> Practice brahmacharya – celibacy.

>> Worship of Tulasi Devi.

>> Give charity.

>> Perform austerities.
The month of Kartika is the best of all months, and it is in this month that many special festivals like Dhan-Teras, Diwali, Govardhan Puja, Bhai Duj, Tulsi Vivaah and various others take place.

Following are excerpts from some scriptures (Puranas) describing the glory of the pious Kartik month:

“If somebody performs even a little worship of Lord Shri Hari in this month, He offers that devotee His own abode.”

“If somebody burns a lamp in the temple of Lord Shri Hari even for a short time (in the month of Kartik), then whatever sins, he has acquired for millions of kalpas (one kalpa equals 1000 yugas) are all destroyed.”

“A person, who for the entire month of Kartik eats only once a day, becomes very famous, powerful and heroic.”

“O Narada! I have personally seen that a person who happily reads the Bhagavad Gita in the month of Kartik does not return to the world of birth and death.”

“Of all gifts, the gift of a lamp during the month of Kartik is the best. No gift is its equal.”

“The pious result obtained by bathing in all holy places and giving all charities is not equal to one ten-millionth part of the result obtained by following the vow of Kartik. ”

“By sleeping on the ground during Kartik, one is entitled to the same religious merits as are obtainable by donating a piece of land to Brahmins during solar and lunar eclipses.”

In the holy month of Kartik, which is very dear to Shri Hari, one who bathes early in the morning (before sunrise) attains the religious merit (punya) of bathing in all places of pilgrimage [Padma Purana, Brahma Khanda] and is absolved of all sins.

Pujya Bapuji has advised that in case, one is unable to do this for the entire Kartik month, he should try to ensure that he bathes before sunrise in the last 3 days of the month (Trayodashi, Chaturdashi & Purnima). This also affords the same religious merits as bathing before sunrise during the entire Kartik month.