Monthly Archives: February 2024

गणेश शंकर विद्यार्थी का संस्कृति प्रेम – पूज्य बापू जी



गाँधी जी गणेश शंकर विद्यार्थी की खूब सराहना करते थे । वे
अपने विद्यार्थी काल में विद्यालय में धोती-कुर्ता और टोपी पहन के
जाते थे । उनके भारतीय परिधान (पोशाक) की मनचले मूर्ख लोगों ने
हँसी उड़ायी तो उन्होंने कहाः “मैं अपनी संस्कृति के, अपने देश के
वातावरण के अनुकूल परिधान पहन के आया हूँ । विदेश में ठंड पड़ती है
इसलिए वहाँ के लोग टाई बाँधते हैं ताकि नाक बहे तो उससे पोंछ लें
और ठंड अंदर न घुसे । हमारे देश में इतनी ठंड नहीं है, गर्म देश है ।
यहाँ कुर्ता-पाजामा, धोती आदि पहने जाते हैं और सिर पर टॉपी पहनी
जाती है जिससे धूप न लगे, ज्ञानतंतु कमजोर न हों और बुढ़ापे में
स्मरणशक्ति खत्म न हो ।
मैंने हमारे देश व सभ्यता के अनुरूप और स्वास्थ्य के अनुकूल
वस्त्र पहने हैं तो तुमको आश्चर्य लगता है लेकिन तुम्हें यह आश्चर्य नहीं
लगता है कि पैंट-शर्ट, टाई आदि जो विदेश के कपड़े हैं वे इस वातावरण
के अनुकूल नहीं हैं फिर भी अंग्रेज अपने कल्चर का ही परिधान पहनकर
दूसरे देशों में रहते हैं ! वे विदेशों में प्रतिकूलता सहकर भी अपने कल्चर
के परिधान पहन के घूम-फिर सकते हैं तो हम अपने देश में अपने
परिधान को पहनकर विद्यालय में क्यों नहीं आ सकते हैं ?”
गणेश शंकर विद्यार्थी के तर्क से सभी का सिर झुक गया और वे
पूरे विद्यालय में छा गये ।
ऋषि प्रसाद, फरवरी 2023 पृष्ठ संख्या 18 अंक 361
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

उनके हराने वाले दाँवों में भी छुपी होती है हमारी जीत ! – पूज्य
बापू जी



एक लड़का संयमी था । उसने अपने पहलवान गुरु से खूब मल्ल-
विद्या सीखी । गुरु ने उसकी पीठ ठोक दीः “बेटा ! जा विजयी भव ।”
वह तहसीलों में, जिलों में तो विजयी हुआ, पूरे राज्य में भी उसने
डंका बजा दिया । तो वाहवाही की भूख जगी, ‘मैं राज्य विजेता बन
जाऊँ, मेरे को प्रमाण पत्र मिले ।’
राजा के पास गया, बोलाः “पूरे राज्य में मेरी बराबरी का कोई
पहलवान नहीं है । आप मेरे को राज्य पहलवान घोषित कर दें, प्रमाणित
कर दें ।”
राजा सत्संगी था, किन्हीं पहुँचे हुए गुरु (बह्मवेत्ता महापुरुषों के
चरणों में जाता था । ऐसे गुरु के सम्पर्क में जो रहते हैं वे सौभाग्यशाली
होते हैं, बाकी तो संसार में पछाड़े जाते हैं । हिटलर पछाड़ा गया,
सिकंदर पछाड़ा गया, सीजर पछाड़ा गया लेकिन शिवाजी महाराज नहीं
पछाड़े गये, समर्थ रामदास जी के चरणों में रहते थे । हम नहीं पछाड़े
जायेंगे कभी भी क्योंकि हम हमारे सद्गुरु के सम्पर्क में हैं ।
राजा ने कहाः “पूरे राज्य में तुम सर्वोपरि पहलवान हो ? सबको
हरा दिया ?”
पहलवान बोलाः “हाँ ।”
“अपने राज्य में तो तुम्हारे गुरु जी का अखाड़ा भी है । तुम्हारे गुरु
जी भी अपने राज्य में ही रहते हैं । तुम उनको हराओ तब हम मानेंगे
।”

वाहवाही की लालसा ने ऐसा बिल्लौरी चश्मा (बिल्लौरी काँच से
बना चश्मा, जिसमें से वस्तुएँ देखने पर वे बड़े आकार की दिखायी देती
हैं ।) चढ़ा दिया कि वाहवाही बड़ी लगने लगी ।
वह पहलवान अपने गुरु जी को बोलाः “गुरु जी ! अब आप तो बूढ़े
हो गये हैं, हो जाय दो-दो हाथ । आपको मैं हरा देने में सक्षम हूँ ।
आपको हरा दूँगा तो मेरे को राज्य पहलवान का पद मिलेगा ।”
गुरु ने देखा कि ‘पहलवानी का कर्म नश्वर और पद नश्वर, यह
नश्वर को पाने के लिए शाश्वत की बलि दे रहा है, मूर्ख है ।’
अब शिष्य की, भक्त की मूर्खता मिटाना गुरु का और भगवान का
स्वभाव होता है ।
गुरु बोलेः अच्छी बात है बेटे ! तुम बोलते हो तो कुश्ती कर लेते हैं
पर मेरी इच्छा नहीं है । मैं तो पतला-दुबला हो गया हूँ, पहलवानी छोड़
दी, कई वर्ष हो गये ।”
“नहीं-नहीं गुरुजी ! शिष्य के लिए एक बार जरा सा कर लो । मेरे
को मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और आप हार जाओगे ।”
शिष्य ने सोचा, ‘गुरु जी जोर मारेंगे तो हम जरा सवाया जोर ठोक
देंगे, क्या फर्क पड़ता है ! कुश्ती तो कुश्ती होती है ।’
कुश्ती हुई और गुरु ने उसे घुमा-फिरा के धरती सुँघा दी । शिष्य
ने खूब कोशिश की लेकिन दाँव पलटे नहीं । फिर गुरु ने दूसरे दाँव से
घुमा-फिरा कर आसमान के तारे दिखा दिये । फिर एक दाँव से उसके
पकड़ के, जकड़ के गुरु जी उसकी छाती पर चढ़ के बैठे । आखिर
निर्णायक ने गुरु की विजय की सीटी बजायी । राजा ने कहाः “साधो !
साधो ! जय हो ! जय हो !”
चेले ने गुरु के पैर पकड़ेः “गुरु जी ! यह कौन सा दाँव है ?”

गुरु बोलेः “बेटा ! शिष्य या भक्त जब अहंकारी हो जाता है अथवा
नश्वर में फँसने लगता है तो उसको सबक सिखाने के लिए एक दाँव गुरु
और भगवान अपने पास रखते हैं ।”
गुरु और भगवान का दाँव हितकारी होता है । दुश्मन का दाँव
खतरनाक होता है । माता-पिता, सद्गुरु और भगवान के दाँव कैसे भी
हों, हमारे को हराने के हों फिर भी उनमें हमारी जीत छुपी है । और
वाहवाही करने वाले हमारे को कितना भी जिता दें, उसमें हमारी हार
छुपी है ।
ऋषि प्रसाद, फरवरी 2023, पृष्ठ संख्या 6,7 अंक 362
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ