आँवले का वृक्ष पवित्र-पूजनीय क्यों ? – पूज्य बापू जी
सृष्टि की शुरुआत में भगवान नारायण ने अपने मुँह से जैसेमनुष्य थूकता है ऐसे एक बिन्दु उत्सर्जित किया (छोड़ा) तो वह चन्द्रमाकी नाईं चमचमाता बिंदु धरती पर गिरा और भगवान नारायण कासंकल्प कहो या वनस्पति जंगल का आदि कहो, वहाँ धरती का पहलावृक्ष उत्पन्न हुआ । उस वृक्ष का दर्शन करके देवता लोग आनंदित होनेलगे …