प्रतिकूलताओं के सिर पर पैर रख के कदम बढ़ाओ – पूज्य बापू
जी
कर्मयोगी मस्तक की गुफा में बढ़िया-बढ़िया विचार रखकर सड़ानापसंद नहीं करेगा । बड़े विचार, उन्नत विचार तो तब सहायक होते हैंजब वे मस्तक की गुफा से निकलकर कर्मयोग की स्थली पर आयें औरनृत्य करते हुए, वाणी बोलते हुए, व्यवहार करते हुए तुम्हारे दिव्य कर्मोंके रूप में उनका दर्शन हो जाय ।एक लड़के ने अपने गुरु …