इन आठ पुष्पों से भगवान तुरन्त प्रसन्न होते हैं – पूज्य बापू जी
एक बार राजा अम्बरीष ने देवर्षि नारदजी से पूछाः “भगवान कीपूजा के लिए भगवान को कौन से पुष्प पसंद हैं ?”नारदजीः “राजन ! भगवान को आठ प्रकार के पुष्प पसंद हैं । उनपुष्पों से जो भगवान की पूजा करता है, भगवान उसके हृदय में प्रकट होजाते हैं । उसकी बुद्धि भगवद्-ज्ञान में गोता लगाकर ऋतम्भरा …