शिष्य का कर्तव्य क्या है ?
प्रश्नः गुरुदेव ! शिष्य का कर्तव्य क्या है ? पूज्य बापू जीः गुरुकृपा ही केवलं शिष्यस्य परं मङ्गलम् । तुम्हें जो अच्छा लगे वह तुम्हारा कर्तव्य नहीं है, गुरु की जो आज्ञा है, तुम्हारे परम हितैषी सद्गुरु को जो अच्छा लगे वही तुम्हारा कर्तव्य है बच्चे ! तुम्हें जो अच्छा लगा है वह सदियों से …