धन-धान्य, यश की वृद्धि के साथ अंतरात्मा की चिन्मय तृप्ति दिलाता श्राद्ध-कर्म
धन-धान्य, यश की वृद्धि के साथ अंतरात्मा की चिन्मय तृप्ति दिलाता श्राद्ध-कर्म श्राद्ध पक्ष के दिनों में पितरों को अपने-अपने कुल में जाने की छूटछाट का विधान है । अतः श्राद्ध पक्ष में पितर विचरण करते हैं । जिनके यहाँ से अपने पितरों को अघ्र्य, कव्य मिलता है, उनके पितर तृप्त होकर जाते हैं …