Tag Archives: Prerak Prasang

Prerak Prasang

प्रतिकूलताओं के सिर पर पैर रख के कदम बढ़ाओ – पूज्य बापू
जी



कर्मयोगी मस्तक की गुफा में बढ़िया-बढ़िया विचार रखकर सड़ाना
पसंद नहीं करेगा । बड़े विचार, उन्नत विचार तो तब सहायक होते हैं
जब वे मस्तक की गुफा से निकलकर कर्मयोग की स्थली पर आयें और
नृत्य करते हुए, वाणी बोलते हुए, व्यवहार करते हुए तुम्हारे दिव्य कर्मों
के रूप में उनका दर्शन हो जाय ।
एक लड़के ने अपने गुरु जी के श्रीमुख से सुना था कि काम करते
समय कोई भी विघ्न-बाधा आ जाय तो डरना नहीं चाहिए । वह लड़का
सातवीं कक्षा में पढ़ता था । उसका नाम था रोहित । उसके पिता छकड़ा
चलाने की मजदूरी किया करते थे ।
पिता का देहांत हो गया । अब घर के लोगों का पालन-पोषण
रोहित करता था । वह मेहनत से कतराता नहीं था । उसने अपने
विद्यालय में किन्हीं महापुरुष के सत्संग में सुना था कि ‘हिम्मत न
हार, अपनी शक्ति को जगा, अपने ईश्वर को पुकार ।’
एक बार वह छकड़े में नमक भर के जा रहा था । रास्ते में जोरों
की बारिश पड़ी और वह छकड़ा कीचड़ में धँस गया । बिजली चमकी
और मेघ गरजे तो बैल चौंका और भाग गया । मूसलधार वर्षा ने नमक
को बहा दिया । फिर भी वह सातवीं पढ़ा हुआ लड़का कहता है कि ‘ऐ
मेघ ! तू किसको डराता है ? ऐ बिजली ! तू किसको चौंकाती है ? मैं
बैल नहीं कि भाग जाऊँ, मैं छकड़ा नहीं कि धँस जाऊँ, मैं नमक नहीं
कि बह जाऊँ, मैं तो काले मत्थे का इंसान हूँ ! मैँ अपने अंतरात्मा की,
ॐकार की शक्ति जगाऊँगा और अपने कदम आगे बढ़ाऊँगा ! हरि

ओम्म… हरि ओम्म…’ हरि नाम के गुंजन से रोहित ने अपनी आत्मिक
शक्ति जगायी ।
थोड़ी देर में बरसात बंद हुई और वह छकड़ा लेकर नमकवाले सेठ
के पास पहुँचा । सेठ ने कहाः “तू इतना छोटा बालकर होते हुए इतना
साहसी और प्रसन्न !” उसको दुकान पर रख लिया । धीरे-धीरे उसको
भागीदार बना लिया । उस सेठ को बेटा नहीं था तो सेठ ने उसको गोद
ले लिया । सेठ की गोद में आने से वह मजदूर का बेटा सेठ तो हो गया
लेकिन उसमें सेठ होने का घमंड नहीं था ।
आगे चलकर गाँव का मुखिया हुआ, अच्छे काम करने लगा ।
‘मुखिया हो के लोगों खून चूस के महल बनाने की अपेक्षा लोगों के
आँसू पोंछ के लोगों के हृदय में भी मेरा लोकेश्वर है, उनकी सेवा में प्रभु
की प्रसन्नता है’ ऐसा समझ के उसने गाँव का अच्छा विकास कर लिया
। धीरे-धीऱे उसकी खबर राजा तक पहुँची तो राजा ने उसे राज्य का मंत्री
बना दिया और मंत्री के बाद वह राजा का खास सचिव, प्रधानमंत्री बना
। लोगों ने कहा कि “अरे रोहित ! तू छकड़ा चलाने वाला और आज तू
प्रधानमंत्री पद पर है !”
रोहितः “जो पद पहले नहीं था, बाद में नहीं रहेगा उसका अभिमान
करना तो मूर्खों का काम है । मैं तो उस पद-परमात्मा को प्रेम करता हूँ
जो मेरे हृदय में पहले थे, अभी हैं और मरने के बाद भी रहेंगे । उन
परमेश्वर के नाते मैं मंत्री-पद सँभाल रहा हूँ ।”
छकड़ा चलाने वाले उस मजदूर के लड़के को इतनी ऊँचाई मिली
क्योंकि उसके शिक्षकों ने उसे किन्हीं ब्रह्मवेत्ता संत का सत्संग सुनवाया
था ।
स्रोतः ऋषि प्रसाद, मार्च 2023, पृष्ठ संख्या 18,19 अंक 363

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

अब ‘आर बेला नाई’ – पूज्य बापू जी



कोलकाता की एक घटना है । किसी सेठ के यहाँ दूध देने वाली
ग्वालिन आती थी । उसने दूध देने के बाद मुनीम से पैसे माँगे । मुनीम
ने कहाः “अभी थोड़ा हिसाब कर रहा हूँ, बाद में आना ।”
वह गयी, उसको जहाँ कहीं दूध देना था, देकर थोड़ी देर के बाद
आयी । मुनीम व्यस्त था, उसने फिर कहाः “थोड़ी देर के बाद आना ।”
उसको जो कुछ खरीदना था, खरीद के फिर आयी । मुनीम ने
कहाः “इतनी जल्दी क्या है, जरा बाद में आना ।”
‘बाद में, बाद में….’ करते-करते शाम हो गयी । ग्वालिन को सूरज
डूबता हुआ दिखा । उसने कहाः “मुनीम जी हमको पैसा दे दो ।”
मुनीम ने कहाः “तू चक्कर मार के आ जा । मैं इतना थोड़ा सा
काम कर लूँ फिर दे दूँगा पैसे ।”
जाकर आयी तब तक सूरज डूब गया । अब तो ग्वालिन ने मुनीम
की तरफ ताका कि ‘यह काम कब निपटायेगा, कब पूरा करेगा !’
ग्वालिन का धैर्य टूटा और उसने झिड़कते हुए कहाः “पैसा दे दो, अब
मेरे पास समय नहीं है, जल्दी करो… पैसा दे दो ।”
उसकी झिड़कने वाली आवाज सेठ के कानों में पड़ी । ग्वालिन ने
फिर कहाः “बाबा ! पैसा दे दो । आर बेला नाई…’ यानी अब और समय
नहीं है ।
सेठ का कोई पुण्य उदय हुआ । सेठ ने मुनीम को कहाः “मुनीम !
आर बेला नाई… जिंदगी के दिन बीत गये, काम समेटो ।”
मुनीम चौंका । सेठ कहता हैः “इसमें आश्चर्य करने की बात नहीं
है, उसने ठीक कहा है । मेरे भी 50 वर्ष हो गये, अब ज्यादा समय नहीं
जिंदगी ।”

बहुत पसारा मत करो, कर थोड़े की आस ।
बहुत पसारा जिन किया, वे भी गये निराश ।।
क्या करिये क्या जोड़िये, थोड़े जीवन काज ।
छोड़ी-छोड़ी सब जात है, देह गेह (घर) धन राज ।।
हाड़ (कुल या वंश की परम्परा से मनुष्य का गौरव महत्त्व)
बढ़ा हरिभजन कर, द्रव्य (धऩ) बढ़ा कछु देय ।
अक्ल बढ़ी उपकार कर, जीवन का फल एह (यह) ।।
अक्ल बढ़ी आत्मज्ञान पा, जीवन का फल एह ।
सेठ का पुण्य मानो उसके भीतर उभर-उभरकर प्रेरणा दे रहा हैः
“आर बेला नाई ।”
और, और, और… नहीं, जितने है उसमें से भी समेटकर समय
बचाओ ।
पानी केरा बुलबुला (पानी के बुदबुदे के समान), यह मानव की
जात ।
देखत ही छुप जात है, ज्यों तारा प्रभात ।।
कबिरा यह तन जात है, राख सके तो राख ।
खाली हाथों वे गये जिन्हें करोड़ और लाख ।।
मानो उसका अंतरात्मा उसको झकझोर रहा है ‘अब और समय नहीं
है ।’
सेठ ने कहाः “मुनीम ! जल्दी करो, काम समेटो, अब मुझे व्यापार
नहीं करना है, विस्तार नहीं करना है ।” और वह बुद्धिमान सेठ
वास्तविक सेठ होने के रास्ते चल पड़ा ।
‘जितना है उतने का मैं तो क्या, मेरे पुत्र और पौत्र तक ब्याज भी
नहीं खा सकते हैं, फिर ‘हाय-हाय’ कब तक ? अब हरि-हरि करना है ।’

उसने बना रखी थी अपने घऱ में एक छोटी-मोटी कुटिया । थोड़ा बहुत
ध्यान भजन करता था ।
ध्यान का फल यह है कि अपनी बुद्धि की बेवकूफी देखने लग
जाय, अपने मन की मलिनता दिखने लग जाय । अपने बंधनों को
व्यक्ति देखने लग जायेगा, ध्यान ऐसी चीज है ।
सेठ 1-2 घंटा सुबह-शाम जो ध्यान-भजन करता था, उसने उसे
अब और बढ़ाया । तीर्थों में रहने लगा और विरक्त ब्रह्मवेत्ता महापरुषों
का संग करने लगा । सेठ के पुण्यपुंज से, ध्यान-भजन के प्रभाव से
बच्चों की बुद्धि भी शुद्ध रही । बच्चे जितना सँभाल सके, उनको
सँभलाया ।
अपनी बुद्धि को शुद्ध रखना है तो कमाई का 10 प्रतिशत दान-
पुण्य किया करो और वह दान-पुण्य भगवान के रास्ते जाने वालों की
सेवा में लगेगा तो दान होगा और गरीब गुरबे, अनाथ को दोगे तो वह
दया होगी ।
भगवान का एक ऐसा करुणामय प्रसाद उसके चित्त में प्रकट हुआ
कि उसे सत्संग रुचने लगा और विवेक जग गया । ‘जिसे सँभाल-सँभाल
के मर जाओ फिर भी वह न सँभले वह क्या है और जिससे हजार बार
विमुख हो जाओ फिर भी जो न मिटे वह क्या है ? सदियों से जिसको
पीठ देकर बैठे हैं फिर भी जो नहीं मिटता है वह मेरा ‘मैं’ चैतन्य आत्मा
है और जिसे युगों से सँभालते आये और हर जन्म में मृत्यु के झटके ने
छीन लिया वह माया है । पिछले जन्म में भी सँभाला था पुत्र को,
परिवार को, धन को, यौवन को किंतु मृत्यु के एक झटके ने सब पराया
कर दिया । उससे पहले भी यही हाल हुआ, उससे पहले भी, उससे पहले

भी… और इस वक्त भी यही होने वाला है ।’ ऐसा उसकी बुद्धि में
विवेक जगा ।
सत्संग का फल यह है कि विवेक जग जाय । नित्य क्या है,
अनित्य क्या है, शाश्वत क्या है, नश्वर क्या है, मैं कौन हूँ और वास्तव
में मेरा कौन है यह विवेक जग जाय । उसे सत्संग मिला, सत्संग से
विवेक जगा । अपने ‘मैं’ को और ‘मेरे’ को ठीक से जानने लगा । वह
विवेक नहीं है इसलिए लोग अपने असली ‘मैं’ को नहीं जानते हैं और
असली ‘मेरे’ को भी नहीं जानते हैं । नकली हाड़-मांस के पिंजर को ‘मैं’
मानते हैं बेवकूफी से ।
उस सेठ का मोह दूर हो गया । मोह दूर हो गया तो फिर शूल भी
दूर हो गये – बेटे का क्या होगा, इसका क्या होगा, उसका क्या होगा
?… ये सारी चिंताएँ उससे दूर भागीं । वह जितात्मा परमात्मा में
समाहित-चित्त होने लगा । उसके चित्त में शांति, माधुर्य, आनंद स्थिर
होने लगे । कभी-कभार प्रकाश दिखे तो कभी हास्य प्रकट हो, कभी नृत्य
प्रकट हो । अब तो सेठ के चित्त में द्वेष के समय द्वेष नहीं होता,
चिंता के समय चिंता नहीं होती, भय के समय भय नहीं होता और रोग
के समय वह अपने को रोगी नहीं मानता है । रोग आया है तो जायेगा
– यह ज्ञान उसका बिल्कुल प्रकट ज्ञान है । (सबके जीवन का प्रत्यक्ष
अनुभव है )। वह रोग में ज्यादा दिन रोगी नहीं रह पाता था । सेठ को
यह अनुभव हुआ कि
गुरु मिला तब जानिये, मिटै मोह तन ताप ।
हर्ष शोक व्यापै नहीं, तब गुरु आपै आप ।।
वह तो खुद गुरु हो गया ।
ऋषि प्रसाद, फरवरी 2023, पृष्ठ संख्या 20, 21 अंक 362

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

गणेश शंकर विद्यार्थी का संस्कृति प्रेम – पूज्य बापू जी



गाँधी जी गणेश शंकर विद्यार्थी की खूब सराहना करते थे । वे
अपने विद्यार्थी काल में विद्यालय में धोती-कुर्ता और टोपी पहन के
जाते थे । उनके भारतीय परिधान (पोशाक) की मनचले मूर्ख लोगों ने
हँसी उड़ायी तो उन्होंने कहाः “मैं अपनी संस्कृति के, अपने देश के
वातावरण के अनुकूल परिधान पहन के आया हूँ । विदेश में ठंड पड़ती है
इसलिए वहाँ के लोग टाई बाँधते हैं ताकि नाक बहे तो उससे पोंछ लें
और ठंड अंदर न घुसे । हमारे देश में इतनी ठंड नहीं है, गर्म देश है ।
यहाँ कुर्ता-पाजामा, धोती आदि पहने जाते हैं और सिर पर टॉपी पहनी
जाती है जिससे धूप न लगे, ज्ञानतंतु कमजोर न हों और बुढ़ापे में
स्मरणशक्ति खत्म न हो ।
मैंने हमारे देश व सभ्यता के अनुरूप और स्वास्थ्य के अनुकूल
वस्त्र पहने हैं तो तुमको आश्चर्य लगता है लेकिन तुम्हें यह आश्चर्य नहीं
लगता है कि पैंट-शर्ट, टाई आदि जो विदेश के कपड़े हैं वे इस वातावरण
के अनुकूल नहीं हैं फिर भी अंग्रेज अपने कल्चर का ही परिधान पहनकर
दूसरे देशों में रहते हैं ! वे विदेशों में प्रतिकूलता सहकर भी अपने कल्चर
के परिधान पहन के घूम-फिर सकते हैं तो हम अपने देश में अपने
परिधान को पहनकर विद्यालय में क्यों नहीं आ सकते हैं ?”
गणेश शंकर विद्यार्थी के तर्क से सभी का सिर झुक गया और वे
पूरे विद्यालय में छा गये ।
ऋषि प्रसाद, फरवरी 2023 पृष्ठ संख्या 18 अंक 361
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ