Tag Archives: Suprachar

अमृत प्रजापति हुआ बेनकाब, अपने ही मुँह से उगले राज


कुप्रचारकों, निंदकों की खुल गयी पोल

शातिर दिमाग के कुछ स्वार्थी, उपद्रवी लोगों ने मीडिया में आश्रम के बारे में झूठी अफवाहें, बेसिर पैर की बातें, अनर्गल आरोप लगा के आश्रम को बदनाम व समाज को गुमराह करने में एड़ी-चोटी एक कर दी। नदी में दो बच्चों की आकस्मिक मृत्यु के संदर्भ में जुलाई 2008 से जाँच कर रहे न्यायाधीश श्री डी.के. त्रिवेदी आयोग के सामने भी उन्होंने बनावटी किस्से कहानियाँ बनाकर आश्रम पर मनगढंत आरोप लगाये। उनके बयानों की जाँच करने के लिए गुजरात उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री बी.एम. गुप्ता ने उन्हें आयोग के समक्ष दुबारा बुलवाया और उनसे विशेष पूछताछ की। इसमें इन कुप्रचारकों ने खुद के द्वारा लगाये गये आरोपों की पोल स्वयं अपने ही मुँह से उगली तथा वास्तविकता को स्वीकार किया।

आश्रम से निकाले गये वैद्य अमृत गुलाबचंद प्रजापति ने मीडिया में आरोप लगाया था कि आश्रम में तंत्रविद्या होती है। 13.3.2010 को छः घंटे तक चली विशेष पूछताछ में इसने स्वीकार करते हुए कहाः “मुझे तांत्रिक विधि के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तंत्रविद्या क्या है ? तंत्रविद्या किस प्रकार होती है ? इस बारे में मैंने कोई जाँच नहीं की है। मैं जितना समय आसारामजी के आश्रम में रहा हूँ, वहाँ मैंने तंत्रविद्या होते हुए देखा नहीं है। यह बात सत्य है कि मैंने जब से आश्रम छोड़ा तब से ही तांत्रिक विधि की बात कही है।

दीपेश व अभिषेक की मृत्यु की घटना के विषय में मुझे कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नहीं है।”

8 अगस्त 2008 को एक फैक्स के माध्यम से पूज्य बापू जी को जान से मारने की धमकी दी गयी थी तथा बापू जी से 50 करोड़ रूपये की फिरौती माँगी गयी थी। एक सप्ताह में फिरौती ने देने पर पूज्य बापू जी व नारायण साँई को तंत्रविद्या के जमीनों के, लड़कियों के तथा अन्य फर्जी केसों में फँसाने की धमकी दी गयी थी। इस फैक्स के संदर्भ में अमृत वैद्य ने स्वीकार किया कि “इसमें जो मोबाईल नम्बर और लैंडलाइन नम्बर लिखे है, वे मेरे ही हैं। इस फैक्स में जो नाम लिखे हैं – दिनेश भागचंदानी-अहमदाबाद, शेखर-दिल्ली, महेन्द्र चावला-पानीपत, राजू चांडक-साबरमती, शकील अहमद तथा के.पटेल – इनको मैं पहचानता हूँ।”

इस फैक्स के अनुसार फिरौती न मिलने पर पूर्व-योजना के अनुसार अमृत प्रजापति ने सप्ताह भर में ही एक बुरकेवाली औरत को मीडिया के सामने पेश कर बापूजी पर झूठे आरोप लगवाने का नीच कर्म किया था। इस बारे में प्रश्न पूछे जाने पर उसने असलियत स्वीकार करते हुए कहाः “मैंने व मेरी पत्नी ने पत्रकारों को बापू के खिलाफ बयान दिये हैं। इस हेतु मैंने मेरी पत्नी को स्वयं अपने हाथों से बुरका पहनाया और पत्रकारों के सामने पेश किया। पत्रकारों के द्वारा उसका फोटो लिया गया। मेरी पत्नी दिल्ली की है, उसका नाम सरोज है।”

17.10.2008 को सूरत के रांदेर पुलिस थाने में भी उसने उपरोक्त बात स्वीकार की थी। जबकि बुरकेवाली को मीडिया के समक्ष पेश करते समय कपटमूर्ति अमृत ने झूठ बोला था कि “यह पंजाब से आयी है व मैं इसे नहीं जानता हूँ।”

नवम्बर 2008 में पूज्य बापू जी के बड़ौदा सत्संग-कार्यक्रम में विघ्न डालने की नाकाम कोशिश करने वाले सत्संगविरोधी अमृत  वैद्य ने पूछताछ में स्वीकार कियाः “यह बात सत्य है कि जब बड़ौदा में आसारामजी के सत्संग-कार्यक्रम की तारीख निश्चित हुई, तब मैंने उसका विरोध किया और इसी से पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।”

अमृत ने यह भी कबूल किया कि 20.8.2008 को वह तथा राजू चांडक (राजू लम्बू) अहमदाबाद में बिजलीघर के पास एक गेस्ट हाऊस में काले कपड़े, काले जादूवाले तथाकथित ‘औधड़’ ठग सुखाराम व राजू चांडक से फोन पर अनेकों बार बातचीत भी हुई थी। राजू चांडक ने स्टिंग ऑपरेशन में स्वीकार किया था कि 40 हजार रूपये, शराब की बोतलें एवं कुकर्म के लिए बाजारू लड़कियाँ देकर बापू पर आरोप लगाने के लिए हमने ठग सुखाराम को खरीदा था। इन तीनों की गोपनीय गोष्ठी के पाँच दिन बाद ही 26.8.2008 को ठग सुखाराम ने पूज्य बापूजी पर आरोप लगाये थे।

अमृत वैद्य को आश्रम से निकालते समय (दिनांक 9.2.2005) की एक वीडियो सी.डी.जाँच आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गयी। सी.डी. में अमृत वैद्य ने उसके द्वारा आश्रम के नियमों को भंग किये जाने की बात स्वयं ही कबूल की थी। अमृत वैद्य ने साधुताई के कपड़े उतारकर पैंट-शर्ट स्वयं अपने हाथों से पहने थे। सी.डी. देखकर चकित हुए न्यायाधीश श्री डी.के. त्रिवेदी ने जब अमृत से पूछा कि “क्या यह तुम ही हो ?तो अमृत ने लज्जित होते हुए गर्दन झुकाकर जवाब दियाः “हाँ साहब ! यह मैं ही हूँ।” अंत में सच का सामना करते हुए मजबूर, दुष्कर्मी अमृत ने स्वीकार कियाः “यह सी.डी. मैंने अभी देखी। मुझे आश्रम से निकाल दिया गया था यह हकीकत है, सत्य है।”

उल्लेखनीय है कि बड़ौदा में पी.एच.डी. कर रहा एक नवयुवक हरिकृष्ण ठक्कर अप्रैल 2009 में इस अमृत वैद्य की लापरवाही व गलत इलाज से मर गया बेचारा ! अमृत वैद्य आखिर विष वैद्य साबित हुआ ! अपनी नेम प्लेट पर बिना प्रमाणपत्र के ही ‘एम.डी.’ लिखकर लोगों को ठगने वाले इस वैद्य ने पत्रकारों के समक्ष स्वयं माना कि उसने किसी भी विश्वविद्यालय से एम.डी. नहीं की है। अपने को चरक (प्रसिद्ध आयुर्वैदिक दवा कम्पनी) का मान्यताप्राप्त कन्सलटैन्ट बताकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले अमृत के बारे में चरक कम्पनी के प्रबंधक ने पत्रकारों को बताया कि अमृत प्रजापति को हम बहुत पहले ही निकाल चुके हैं। हमारी कम्पनी का उससे किसी प्रकार का कोई भी संबंध नहीं है।

आखिर धूर्त अमृत वैद्य का सच सामने आ ही गया। ऐसे कुप्रचार सच्चाई सामने आने पर अब चौतरफा बरस रही लानत के पात्र बन रहे हैं। खबरें और भी हैं। अन्य षडयन्त्रकारियों के काले कारनामों की पोल खुलेगी आगामी अंकों में क्रमशः।

स्रोतः ऋषि प्रसाद, मई 2010, पृष्ठ संख्या 6,7 अंक 209

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

आश्रम में नहीं होता है काला जादू – सी.आई.डी.


गुजरात सी.आई.डी. के डिटेक्टिव पुलिस इन्सपेक्टर पी.एम.परमार ने 6 अप्रैल 2010 को एक विस्तृत रिपोर्ट गुजरात उच्च न्यायालय में पेश की, जिसमें उन्होंने आश्रम को तंत्रविद्या व काला जादू के आरोप में क्लीन चिट दी है।

सी.आई.डी. के शपथपत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि ‘सी.आई.डी. के उच्च अधिकारियों के एक बड़े दल के द्वारा आश्रम के साधकों तथा गुरुकुल में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों से पूछताछ की गयी तथा उनके बयान लिये गये। आश्रम-परिसर के प्रत्येक स्थल तथा कमरों का सघन निरीक्षण कर विडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी की गयी परंतु तांत्रिक विद्या से संबंधित कोई भी सामग्री नहीं मिली। साथ ही तांत्रिक विधि का कोई भी प्रमाण नहीं मिला।

जाँच अधिकारी द्वारा धारा 160 के अंतर्गत विभिन्न अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को उनके पास उपलब्ध जानकारी इकट्ठी करने के लिए सम्मन्स दिये गये थे, परंतु किसी ने भी उसका अनुसरण नहीं किया। ‘सूचना एवं प्रसारण विभाग, गांधीनगर’ द्वारा अखबार में प्रेसनोट भी दिया गया था कि किसी को भी आश्रम की किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधोयों या घटना के बारे में पता हो तो वह आकर जाँच अधिकारी को बताये। यह भी स्पष्ट किया गया था कि जानकारी देने वाले उस व्यक्ति को पुरस्कृत किया जायेगा एवं उसका नाम गुप्त रखा जायेगा। तब भी कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया।”

उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री बी.एम. गुप्ता ने कहाः “अभी तक जितने भी गवाहों ने न्यायाधीश डी.के.त्रिवेदी जाँच आयोग में बयान दिये, उन सभी ने बयान में कहा कि उन्होंने कभी भी आश्रम में तंत्रविद्या होते हुए नहीं देखा है।”

कई वर्षों तक जो आश्रम में रहे और अपनी मलिन मुराद पूरी न होते देखकर आश्रम से भाग गये या जो निकाल दिये गये, उन लोगों ने कुप्रचारस्वालों के हथकंडे बनकर झूठे आरोप लगाये। उन्हें भी आखिर स्वीकार करना पड़ा कि उन्होंने कभी आश्रम में तंत्रविद्या होते हुए नहीं देखा। सत्यमेव जयते।

हिन्दू धर्म का सुंदर प्रचार करने वाली संस्था को निशाना बनाये हुए लोगों ने करोड़ों रूपये लगाये हैं और लगायेंगे। झूठे आरोप और कहानियाँ बनाने वाले अखबार, बिकाऊ चैनल व ऐसे भगोड़े लोग चुप नहीं बैठेंगे हमें पता है। हम तो चाहते हैं वे सुधर जायें, भगवान उनको सदबुद्धि दें, नहीं तो प्रकृति का कोप साधकों पर अत्याचार कर रहे षड्यन्त्रकारियों पर जरूर बरसेगा। कइयों पर तो प्रकृति का प्रकोप बरस ही रहा है, बाकी लोग सुधर जायें, सँभल जायें तो अच्छा है।

डा. प्रेम जी मकवाणा (एम.बी.बी.एस.)

(आश्रम में 29 साल से समर्पित साधक)

स्रोतः ऋषि प्रसाद, मई 2010, पृष्ठ संख्या 5, अंक 209

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

आरोपों की वास्तविकता


(जनहित में प्रसारित)

पिछले कुछ वर्षों से भारतीय संस्कृति के विरोधियों ने संस्कृति के आधारस्तम्भ सतों सत्पुरुषों को विशेषरूप से निशाना बनाना शुरु किया है। संत श्री आसारामजी बापू एवं उनके आश्रम, जो सत्संग के साथ सेवायोग द्वारा मानवमात्र के उत्थान में लगे हैं, उनके पीछे कुछ विधर्मी तत्त्व काफी लम्बे समय से पड़े हुए हैं – यह आम जनता पहले ही जान चुकी थी। अभी हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन में उन स्वार्थी तत्त्वों की घृणित साजिशों का पर्दाफाश हो जाने से तो यह सुस्पष्ट हो गया है कि उन्होंने संतों पर कीचड़ उछालने का ठेका ही ले रखा है। प्रस्तुत हैं वे आरोप एवं उस संदर्भ में वास्तविकता-

आरोप 1- जुलाई 2008 में अहमदाबाद गुरुकुल के दो बच्चों की आकस्मिक मृत्यु के संदर्भ में स्वार्थी तत्त्वों द्वारा उकसाये जाने पर बच्चों के परिजनों ने आश्रम में तांत्रिक क्रिया एवं काले जादू के कारण बच्चों की मौत का आरोप लगाया।

खंडनः परिजनों की माँग पर शासन ने सी.आई.डी. (क्राईम) तथा एफ.एस.एल. की एक बड़ी टीम से जाँच करायी। सी.आई.डी. (क्राईम) के डी.आई.जी. श्री जी.एस.मलिक ने पचीसों मीडियाकर्मियों, फोटोग्राफरों तथा पुलिस बल के एक बड़े दल के साथ आश्रम का कोना-कोना, चप्पा-चप्पा छान डाला किंतु उन्हें कोई भी चीज आपत्तिजनक नहीं मिली और उन्होंने मीडिया के समक्ष घोषणा की कि आश्रम में कोई तांत्रिक क्रिया व काला जादू नहीं होता है। सी.आई.डी. (क्राईम) ने उच्च न्यायालय में दायर किये गये शपथ पत्र में स्पष्टरूप से लिखा है कि आश्रम में काला जादू नहीं होता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी स्पष्ट लिखा है कि बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है तथा कोई भी ‘एन्टी मोर्टेम इंजरी’ (मृत्यु पूर्व की चोट) नहीं पायी गयी, अपितु मृतदेह को जानवरों ने नोचा था। चिकित्सा विशेषज्ञों के दल ने भी यही अभिप्राय दिया है कि बच्चों की मृत्यु पानी में डूबने के कारण ही हुई है।

विशेषः कुप्रचारकों ने लगातार आधारहीन भ्रामक प्रचार तो बढ़ा-चढ़ाकर किया किंतु वस्तुस्थिति प्रकाश में आने पर उसे समाज से छिपाया। साजिशकर्ताओं ने मीडिया को भी गुमराह किया। आइये देखें, कैसे संत श्री आसारामजी बापू एवं उनके आश्रम पर एक के बाद एक झूठे आरोप लगाये गये।

आरोप 2 – दिनांक 10.8.2008 को एस.आर.शर्मा, निवासी गाँव गालानाड़ी सिणधरी, तह, गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर (राजस्थान) ने मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शांति देवी व बेटी पूजा को आसारामजी बापू ने अपने एक साधक के द्वारा तांत्रिक प्रयोग कराके आश्रम में कैद कर रखा है। यह खबर गुजरात के अखबारों में दिनांक 11.8.2008 को छपी थी।

खंडनः दिनांक 11.8.2008 को ही दोपहर 1.50 बजे आश्रम परिसर में स्वप्रेरणा से उपस्थित होकर एस.आर. शर्मा की पत्नी श्रीमती शांति देवी एवं बेटी पूजा ने ‘जी न्यूज’, ‘टी.वी.9’, ‘भारत की आवाज’ आदि अनेक चैनलों के कैमरों तथा संवाददाताओं के समक्ष इस आरोप का खंडन करते हुए बताया कि उन्हें एस.आर. शर्मा ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है तथा वे आश्रम में नहीं रहतीं बल्कि पूजा के पति विमलेश के साथ राजस्थान में रहती हैं। शांति देवी ने पुनः स्पष्ट किया कि “जब हम आश्रम में रहती ही नहीं है तो फिर तांत्रिक प्रयोग करके आश्रम में कैद करने का आरोप ही कैसे लगाया जा सकता है ! यह आरोप पूर्णतः झूठा है। हमारे घरेलू मामलों से बापू जी एवं आश्रम का कोई लेना-देना नहीं है।”

विशेषः आरोपों को तो बढ़ा चढ़ाकर आप सब प्रबुद्ध लोगों तक पहुँचाया गया किंतु खंडन को जानबूझकर छिपाया गया। आखिर यह पक्षपात क्यों ? सत्य को जानना प्रबुद्ध जनता का मौलिक अधिकार है। आइये, आपको अगले आरोप से अवगत करायें।

आरोप 3- राजेश सुखाभाई सोलंकी नामक शख्स ने 14.8.2008 को मीडिया में खबर देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी बकुला जो कि संस्कृत में गोल्ड मेडलिस्ट है, उसे बापू के जहाँगीरपुरा, सूरत स्थित आश्रम में नजरबंद करके रखा गया है और उससे तंत्र-मंत्र करवाया जाता है। राजेश ने यह भी कहा कि गुलाब भाई, जो सूरत आश्रम में रहते हैं, आश्रम के मुख्य तांत्रिक हैं। राजेश ने पूज्य बापू जी एवं श्री नारायण साँईं पर अपने अपहरण का आरोप भी लगाया।

खंडनः वस्तुतः राजेश सोलंकी धोखाधड़ी के आरोप में 18 माह की जेल की सजा काट चुका कुप्रसिद्ध ठग है। उसकी पत्नी बकुला ने दिनांक 15.8.2008 को शपथ-पत्र के साथ मीडिया, जिसमें स्टार न्यूज, जी न्यूज, सहारा न्यूज, टी.वी.9, ई.टी.वी. आदि शामिल थे के रिपोर्टरों के समक्ष इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि न तो वह संस्कृत में गोल्ड मेडलिस्ट है और न ही उसने बापू जी का सूरत का या अन्य कोई आश्रम देखा है। वह तो पाँच महीनों से डिंडोली (गुजरात) में अपनी मौसी के यहाँ रह रही है क्योंकि उसका पति राजेश उसे शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।

कोई नौकरी-धंधा नहीं वरन् ठगी करना ही राजेश का मुख्य कार्य रहा है। उसके गाँव कांगवई, जिला नवसारी (गुजरात) के सरपंच ने लिखित रूप से दिया कि राजेश ने अपने-आपको डिप्टी कलेक्टर बताकर कई बार ठगी की है। बकुला से भी डिप्टी कलेक्टर बताकर ठगी करके शादी की थी। बकुला ने बताया कि उसके पति को बापू का विरोधी मिल गया है एवं अच्छी खासी धनराशी मिली है, इसीलिए वह बापू को बदनाम करने की साजिश कर रहा है। उसे ठगी के आरोप में अदालत द्वारा डेढ़ वर्ष की सजा भी हो चुकी है।

गुलाब भाई बकुला के बहनोई हैं और उन्होंने अपने शपथ-पत्र में कहा है कि वे बापू जी के किसी भी आश्रम में कभी गये नहीं हैं और उनके किसी भी साधक को पहचानते भी नहीं हैं। राजेश के समस्त आरोप झूठे एवं मनगढ़ंत हैं। राजेश ने द्वेषवश उन्हें बदनाम करने के लिए ही उनका नाम भी जोड़ दिया है। (बकुला व गुलाब भाई के शपथ पत्र आज भी आश्रम के पास सुरक्षित हैं, जो चाहे इन्हें देख सकता है। ये सब मीडियाकर्मियों को भी दिये गये थे।)

पुलिस-जाँच में राजेश के सभी आरोप बेबुनियाद साबित हुए। उसके काले कारनामों ने पुनः जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।

विशेषः आप तक राजेश सोलंकी के झूठे, निराधार आरोप तो कुछ लोगों ने खूब मिर्च-मसाला लगाकर जनता तक पहुँचाये परंतु हकीकत बताने वाला बकुला का लिखित बयान नहीं पहुँचाया। जिन्होंने भी उसे जनता तक पहुँचाने का दायित्व निभाया था, उन्हें तो धन्यवाद ! आइये, आगे और जानें।

आरोप 4- दिनांक 14.8.2008 को सिर से लेकर पैर तक पूरी तरह बुरके में ढकी एक औरत, जिसने न अपना नाम बताया न पता, उसने बापूजी पर यौन उत्पीड़न के अनर्गल आरोप लगाये। उस औरत को पेश करनेवाला व्यक्ति था – आश्रम से निष्कासित वैद्य अमृत प्रजापति।

खंडनः अमृत वैद्य प्रजापति ने बुरकेवाली औरत को पेश करके मीडिया के समक्ष कहा था कि यह पंजाब से आयी है और मैं इसे नहीं जानता हूँ। बाद में पुलिस जाँच के दौरान सूरत के रांदेर पुलिस थाने में स्वयं अमृत वैद्य ने ही बयान देकर स्वीकार किया कि बापू के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए उसने अपनी ही पत्नी सरोज को बुरका पहनाकर मीडिया के सामने खड़ा किया था। (उसके इस लिखित बयान का दस्तावेज भी आश्रम के पास सुरक्षित है, उसे जो चाहे देख सकता है।) अपनी ही पत्नी को बुरका पहनाकर सुकुमारी बना के आरोप लगाने के लिए खड़ी करना… कितनी नीचता है साजिशकर्ता और उनके हथकंडों की !

विशेषः आश्रम में मरीजों की चिकित्सा-सेवा में संलग्न अमृत वैद्य के खिलाफ जब मरीजों की ढेरों शिकायतें आने लगीं, जैसे – मरीजों से पैसे लूटना, उन्हें निजी पंचकर्म अस्पतालों में भेजकर व अकारण महँगी दवाइयाँ लिखकर कमीशन वसूल करना, गलत उपचार कर मरीजों को गुमराह करना, महिला मरीजों से जाँच के बहाने अभद्र व्यवहार करना आदि-आदि, तब उसे सन् 2005 में आश्रम से निष्कासित करना पड़ा। इसी से द्वेषवश उसने अपनी पत्नी को बुरका पहनाकर उसके द्वारा बापूजी पर झूठे, घिनौने आरोप लगवाये।

एक ऐसे संत जो पिछले 40-45 वर्षों से देश, समाज एवं संस्कृति की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर सेवारत है, उन पर कोई भी राह चलती महिला अपनी पहचान पूर्णतया छुपाकर इस प्रकार के झूठे आरोप लगाये और बिना सोचे-समझे उन्हें समाज में उछाला जाय और फिर बिना किसी ठोस प्रमाण के तूल भी दे दिया जाय, यह सब ऐसे महान संत पर अत्याचार की पराकाष्ठा नहीं तो और क्या है ! क्यों समाज तक सत्य नहीं पहुँच पाता ? कृपया विचार करें। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी प्रशासन ने आश्रम के निवेदनों को कोई महत्त्व नहीं दिया। परिणामतः नये आरोप आपके सामने हैं।

आरोप 5- नयी साजिश के तहत अब एक तथाकथित अघोरी तांत्रिक कैमरे के सामने आया। उसने दिनांक 26.8.2008 को एक ऑडियो रिकार्डिंग जारी करके मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि आसारामजी बापू ने मुझे छः लोगों को मारने की सुपारी दी है।

खंडनः अघोरी उर्फ सुखाराम औघड़ उर्फ प्रीस्ट सुखविन्द्र सिंह उर्फ हरविन्द्र सिंह उर्फ सुक्खा ठग…. जितने नाम उतनी ही जिसकी पत्नियाँ हैं, ऐसे अंतर्राष्ट्रीय ठग सुक्खा की हकीकत ‘प्रेस की ताकत’ आदि अनेक समाचार पत्रों में विस्तार से छप चुकी है। ‘ए टू जेड’ चैनल पर दिखाये गये षड्यंत्रकारी राजू लम्बू के स्टिंग ऑपरेशन में सामने आये तथ्यों में राजू ने स्वयं स्पष्टरूप से कहा है कि कैसे उसने अघोरी को 40 हजार रूपये, शराब व बाजारू लड़कियाँ दिलाकर और मीडिया का सहारा लेकर अघोरी द्वारा बापू पर सुपारी देने का आरोप लगवाया। ‘साजिश का पर्दाफाश’ वी.सी.डी. आश्रम में उपलब्ध है, जिसमें इस साजिश का विस्तारपूर्वक खुलासा किया गया है और इसे कोई भी देख सकता है।

विशेषः राजू लम्बू ने छुपे कैमरे के सामने बड़े मजे से बताया कि वही अघोरी को लेकर आया और पाँच दिन तक उसे अहमदाबा में रखा। उसे रोज शराब की बोतलें तथा व्यभिचार के लिए बाजारू लड़कियाँ देकर छठे दिन ‘संदेश’ (समाचार पत्र) वालों के हवाले कर दिया। सातवें दिन दिल्ली लेकर गया जहाँ अघोरी को इंडिया टी.वी. के हवाले किया। फिर राजू लम्बू मीडिया का मजाक उड़ाते हुए कहता हैः “मीडिया तो बच्चा है, तुम जो कुछ उसे दो वह उसे उछाल देगा। उसकी टी.आर.पी. बढ़ गयी, उसका तो काम हो गया।”

आरोप 6- महेन्द्र चावला नामक शख्स ने आरोप लगाये कि नारायण साँईं तंत्र-मंत्र करते हैं।

खंडनः महेन्द्र चावला के बड़े भाई श्री तिलक चावला ने महेन्द्र की पोल खोलते हुए मीडिया में कहा कि आठवीं पास होने के बाद महेन्द्र की आदतें बिगड़ गयी थीं। वह चोरियाँ करता था। एक बार वह घर से 7000 रूपये लेकर भाग गया था। उसने खुद के अपहरण का नाटक भी किया था और बाद में झूठ को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद वह आश्रम में गया। हमने सोचा वहाँ जाकर सुधर जायेगा लेकिन उसने अपना स्वभाव नहीं छोड़ा। और अब तो कुछ स्वार्थी असामाजिक तत्त्वों के बहकावे में आकर वह कुछ का कुछ बक रहा है। उसे जरूर 10-15 लाख रूपये मिले होंगे। नारायण साँई के बारे में उसने जो अनर्गल बातें बोली हैं वे बिल्कुल झूठी व मनगढंत हैं। हम साल में दो तीन बार अहमदाबाद आश्रम में जाते हैं और लगातार महीने भर के लिए भी वहाँ रह चुके हैं लेकिन कभी ऐसा कुछ नहीं देखा-सुना।

महेन्द्र के भाइयों ने बताया कि आश्रम से आने के बाद किसी के पैसे दबाने के मामले में महेन्द्र के खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज हुई थी। मार-पिटाई व झगड़ाखोरी उसका स्वभाव है। महेन्द्र के साथ 4-5 लोगों का गैंग है। दूसरों की आवाज की नकर कर ये लोग पता नहीं क्या-क्या साजिश रच रहे हैं!

आरोप 7- आरोप लगाया गया कि आश्रम ने जमीनों पर अवैध कब्जा कर रक्खा है।

खंडनः आश्रम ने जमीनों पर कोई भी अवैध कब्जा नहीं किया है। इस संदर्भ में समय-समय पर ‘ऋषि प्रसाद’ पत्रिका (अंक 205, 188, 161 आदि) में वास्तविकता का बयान किया गया है। स्थानाभाव के कारण उसकी पुनरुक्ति नहीं की जा रही है।

आरोप 8- दिनांक 26.11.2009 को पुलिस प्रशासन ने आरोप लगाया कि साधकों ने पुलिस पर हमला किया।

खंडनः लगातार लगाये जा रहे झूठे आरोपों एवं घृणित, अश्लील कुप्रचारकी सप्रमाण पोल खुलने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा साजिशकर्ताओं के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाने के कारण साधकों ने शांतिपूर्ण प्रतिवाद रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देना चाहा तो कुप्रचारकों के सुनियोजित षड्यंत्र के तहत ‘संदेश’ अखबार और कुप्रचारकों के गुंडों ने साधकों के वेश में रैली में घुसकर पुलिस पर पत्थर फैंके। पुलिस ने सत्य को जानने के लिए कोई सावधानी नहीं बरती तथा 234 निर्दोष साधकों एवं आम जनता, जिसमें अनेक महिलाएँ, छोटे बच्चे व वयोवृद्ध लोग भी थे, उन पर न सिर्फ लाठियाँ बरसायीं बल्कि आँसूगैस के साठ गोले और आठ हैण्डग्रेनेड छोड़े जैसे ये आम जनता न हो, कोई खूँखार देशद्रोही अथवा आतंकवादी हों। उन पर हत्या से संबंधित धारा 307 सहित कुल 14 धाराएँ लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया। इसके बाद दिनांक 27.11.2009 को स्वयं पुलिस ने ही आश्रम पर हमला बोल दिया और 200 से अधिक निर्दोष साधकों को 26 घंटे तक बिना एफ.आई.आर., बिना किसी केस के बंदी बनाकर अकारण ही गम्भीर शारीरिक पीड़ाएँ, भयंकर मानसिक यातनाएँ एवं घृणित भावनात्मक प्रताड़नाएँ दीं। एक दिन बाद 192 साधकों को छोड़ दिया गया। यदि ये साधक निर्दोष थे तो इन्हें बंदी क्यों बनाया और दोषी थे तो छोड़ा क्यों ? क्या प्रशासन के पास इसका कोई भी जवाब है ? इसी घृणित अत्याचार के विरुद्ध स्थानीय पुलिस थाने में संस्था द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करवाने हेतु आवेदन भी दिया गया, किंतु पुलिस द्वारा न तो कोई एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और न ही कोई कार्यवाही की गयी। अतः अब संस्था को न्यायालय के द्वार खटखटाने पड़े हैं।

आरोप 9- दिनांक 5.12.2009 को रात्रि में राजू चांडक उर्फ राजू लम्बू के साथ हुए तथाकथित गोलीकांड के संबंध में दिनांक 6.12.2009 को राजू ने आरोप लगाया कि आश्रम के दो साधकों ने उस पर गोली चलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। आसारामजी बापू के इशारे पर उस पर गोलियाँ चलायी गयी हैं।

खंडनः वर्षों से दीन-दुःखियों एवं मानवमात्र की सेवा में रत पूज्य बापू जी परदुःखकातर एवं करूणा के सागर हैं और ऐसे संत का प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से हिंसा से कोई प्रयोजन नहीं होता।

कथित गोलीकांड के समग्र घटनाक्रम में ऐसे अनेक तथ्य एवं विरोधाभास हैं, जो इस गोलीकांड को संदेहास्पद बना देते हैं। जैसे – राजू को तीन गोलियाँ लगने पर वह उस अवस्था में भी बाइक कैसे चलाता रहा ? और वह गोलियों से घायल होने पर भी अस्पताल के बदले घर क्यों गया ? घर से एक निजी अस्पताल में दाखिल होने के बाद फिर तुरंत ही उसे उस अस्पताल से काफी दूर दूसरे निजी अस्पताल में क्यों ले जाया गया ?

राजू ने एक साधक गजानन पर अपने ऊपर हुए इस हमले का आरोप लगाया। पुलिस अधिकारियों ने सघन जाँच-पड़ताल की और गजानन को निर्दोष पाया।

इस समग्र घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए म.प्र. की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती कहती हैं- “राजू, जिसने स्टिंग ऑपरेशन में स्वयं ही अपने गुनाह कबूल कर लिये हैं, उसका जीना तो सच को अदालत में साबित करने के लिए जरूरी है तो उसे मरवाने की कोशिश आश्रम क्यों करेगा ?”

शरीर में जैसे रॉड फिट करा देते हैं ऐसे ही गोली फिट कराके दोषारोपण का नाटक भी अब खुलने की कगार पर है। क्राइम विभाग के कोई मर्द अधिकारी गोली लगने की साजिश की पोल प्रजा के आगे खोलकर अपनी सच्चाई व सेवा की मिसाल रखें तो कितना अच्छा होगा ! यह स्पष्ट है कि राजू चांडक के द्वारा विद्वेषपूर्वक लिखवायी गयी एफ.आई.आर. कानून का दुरूपयोग कर पूज्य बापू जी को कानूनी जाल में फँसाने के लिए रची गयी एक सोची समझी साजिश है।

इस तरह एक-एक करके सब आरोप निराधार व खोखले साबित होते गये, फिर नये-नये आरोप लगाये गये।

‘ए टू जेड’ चैनल के वरिष्ठ संवाददाता ने बताया कि ‘संत श्री आसारामजी बापू पर लगाये जा रहे आरोपों के पीछे जो षड्यंत्रकारी हैं, वे अब सामने आ गये हैं। यह बिल्कुल सही समय है कि इस मामले पर ध्यान देकर पुलिस तुरंत कार्यवाही करे। मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूँ कि मीडिया को इस्तेमाल करने की बात सामान्य है, पर यह तो एक व्यापक साजिश है जिसमें कई लोग हैं, जिसमें मीडिया भी एक इच्छुक खिलाड़ी है, यह मात्र टी.आर.पी. का खेल नहीं है। तमिलनाडू के कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य श्री जयेन्द्र सरस्वती जी की घटना. उड़ीसा की घटना आदि को खेला गया है और अब बापू पर आरोप भी उसी व्यापक साजिश का हिस्सा है। इससे स्पष्ट तौर पर जाँचना होगा कि राजू लम्बू को किसने खड़ा किया ? किसने उसको समझाया कि ऐसा-ऐसा करना है और इस तरह साजिश करनी है ? यह सीधी-सी बात है कि इस तरह कि साजिश करने में बहुत लोग भी लगते हैं। अतः वे सब लोग कौन हैं इसकी पूरी जाँच होनी चाहिए।”

ब्रह्मज्ञानी महापुरुषों पर झूठे आरोप लगाने एवं उन्हें कष्ट देने का यह पहला प्रसंग नहीं है। इतिहास साक्षी है कि गुरु गोविन्दसिंहजी, ऋषि दयानंद, महात्मा बुद्ध, ईसामसीह जैसे कई महापुरुषों को उन्हीं के आश्रय में रह चुके कुछ दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों ने साजिश रचकर कष्ट पहुँचाया। यथार्थ में देखें तो महापुरुषों का कुछ बिगड़ा नहीं और ऐसे दुष्टों का कुछ सँवरा नहीं क्योंकि परम लाभ के लिए तो महापुरुष का हृदय से सामीप्य अधिक महत्त्वपूर्ण होता है, न कि शरीर का सामीप्य। प्रकृति का सिद्धान्त है कि वह ऐसे अभागे लोगों को उनके बुरे कर्मों का फल देर-सेवर अवश्य देती है।

षड्यंत्रकारी एवं उनके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले मूढ़ लोग केवल समाजद्रोही, देशद्रोही ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता के द्रोही हैं। अतः मानवता के प्रहरी सज्जनों को हमेशा सजग रहने की आवश्यकता है।

आज स्वामी विवेकानंदजी के नाम पर संस्थाएँ चल रही हैं, स्कूल-कालेज बने हैं, बड़े-बड़े मार्गों को उनका नाम दिया जा रहा है लेकिन जिन रामकृष्ण परमहंस ने उन्हें स्वामी विवेकानंद जी को बंग प्रदेश के किसी भी श्रीमान ने जमीन का एक टुकड़ा तक नहीं दिया। जिन शिर्डी के साँईं बाबा की आज बड़ी-बड़ी मूर्तियाँ खड़ी की जा रही हैं, मंदिर बनाये जा रहे हैं, वे ही साँईं बाबा जब हयात थे तो उन्हें कोई दो बूँद तेल नहीं दे रहा था, भिन्न भिन्न ढंग से त्रस्त किया जा रहा था। ऐसे ही आज ब्रह्मनिष्ठ महापुरुष संत श्री आसारामजी बापू और उनके आश्रम के संचालकों व सेवा करने वाले पुण्यात्माओं पर झूठे आरोप लगाकर, उनके बारे में झूठी बातें फैलाकर कुछ लोगों द्वारा कुप्रचार किया जा रहा है। तो क्या हम अपने विवेक का उपयोग नहीं करेंगे ? एकतरफा, मनगढंत आरोपों एवं कहानियों से भ्रमित होकर इन परमात्मा में सुप्रतिष्ठित ब्रह्मनिष्ठ महापुरुष का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे अथवा उपरोक्त वास्तविकता को जानकर इन महापुरुष से लाभान्वित होके अपना कल्याण कर लेंगे ? जरा विचारें।

प्रशासन को भी संतों के विरूद्ध हो रहे इतने भयंकर कुप्रचार के पीछे छिपे हुए असली खलनायकों को बेनकाब करना चाहिए तथा देश व समाज में अशांति फैलाने वाले इन देशद्रोहियों के खिलाफ अविलम्ब कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। मीडिया के जो सज्जन उपरोक्त वास्तविकता को जनता तक पहुँचाने के मेरे इस प्रयास में सहभागी बनते हैं, उनको मैं हृदयपूर्वक धन्यवाद देती हूँ।

नीलम दूबे

ऋषि प्रसाद, फरवरी 2010, पृष्ठ संख्या 25 से 29, अंक 206

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ