व्रत से जीवन में दृढ़ता आती है।
व्रतेन दीक्षामाप्नोति…..
अव्रती व्यक्ति काम करते हुए ऊब जायेगा, पलायन कर जायेगा, दूसरे को दोष देगा परंतु व्रती आदमी दूसरे को दोष नहीं देगा। आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों व्रत-कार्य साफल्य ले आयेगा।
गांधी जी के आश्रम का नियम था कि भोजन की हर पंगत के लिए दो घंटियाँ बजने के बाद रसोई घर का दरवाजा बन्द कर दिया जाता था। दूसरी घंटी बजने के बाद आने वाले व्यक्तियों को अगली पंगत के लिए इंतजार करना पड़ता था।
गांधी जी हमेशा तो सही समय पर रसोई घर पहुँच जाते थे किंतु एक दिन उन्हें पहुँचने में थोड़ी देर हो गयी, दरवाजा बन्द हो चुका था। गांधी जी मानते थे कि ‘आश्रम का बनाया नियम सबके लिए समान है।’ अतः वे बाहर ही अगली पंगत का इंतजार करते रहे। यदि वे जाना चाहते तो उन्हें कौन रोक सकता था परंतु गांधी जी में छोटे से नियम के प्रति भी दृढ़ता थी। इस प्रकार नियम पालन से ही उनमें आत्मबल, सहनशीलता आदि गुणों का विकास हुआ, जिनके प्रभाव से वे स्वतंत्रता-संग्राम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा पाये।
नियम भले ही छोटा सा ही क्यों न हो, अगर उसका दृढ़ता पूर्वक पालन किया जाय तो, संकल्पशक्ति बढ़ती है, आत्मविश्वास जागता है, मन वश होता है तथा दोषों व कुसंस्कारों से छुटकारा पाने का बल मिलता है। ‘ऋग्वेद’ (9.61.24) में आता हैः व्रतेषु जागृहि। ‘आप अपने व्रत नियमों के प्रति सदा जागृत रहें।’
पूज्य बापू जी के आश्रमों में भी पूज्य श्री के निर्देशानुसार बनाये गये शास्त्रोचित खान-पान, रहन सहन, साधना-सेवा आदि के नियमों व व्रतों का पालन होता है, जिससे यहाँ आने वाले साधक सहज में शीघ्र उन्नति कर अलौकिक अऩुभवों के धनी बन जाते हैं।
पूज्य बापू जी कहते हैं- “अपने चित्त में परमात्मा को पाने के लिए दिव्य, पवित्र, आत्मसाक्षात्कार में सीधे साथ दें ऐसे व्रत-नियम डाल दें। जरा-जरा बात में सुख के लालच में, दुःख के भय में फिसल पड़ते हैं। नहीं….. जैसे गांधी जी ने अपने जीवन में व्रत रख दिये थे-सप्ताह में एक दिन न बोलने का व्रत, ब्रह्मचर्य का, सत्य का, प्रार्थना का व्रत…. ऐसा ही कोई व्रत अपने जीवन में, अपने चित्त में रख दें जिससे अपने लक्ष्य की तरफ दृढ़ता से चल सकें और अपना ईश्वरीय अंश विकसित कर सकें।”
महापुरुषों के जीवन को निहारा जाय तो उसमें किसी न किसी व्रत नियम का प्रकाश अवश्य मिलेगा। श्री रमण महर्षि का मौन-व्रत, पितामह भीष्म, आद्य शंकराचार्य जी आदि का ब्रह्मचर्य-व्रत तथा कणाद, पिप्पलाद आदि ऋषियों के आहारसंबंधी व्रत इतिहास प्रसिद्ध हैं। ब्रह्मनिष्ठ पूज्य बापू जी की भी नियमनिष्ठा सभी के लिए प्रकाशस्तम्भ है। पूज्य श्री आत्मसाक्षात्कार जैसी पराकाष्ठा पर पहुँचने के बाद भी आज भी अपना नियम किये बिना कुछ नहीं सेवन करते। प्रतिदिन सत्संग करना भी पूज्यश्री के जीवन का एक अभिन्न अंग है। वर्ष में एक दिन भी पूज्य श्री बिना सत्संग के नहीं रहते। आज कारागृह में भी अपनी सत्संग की कुंजियों द्वारा कैदियों तथा कर्मचारियों का जीवन उन्नत कर रहे हैं। कैसी है महाराजश्री के जीवन में नियमनिष्ठा की सुवास, जो सर्व-मांगल्य के भाव से ओतप्रोत है ! वास्तव में नियम पालन ब्रह्मज्ञानप्राप्ति का महत्त्वपूर्ण साधन है। जीवन्मुक्त महापुरुषों के लिए नियमों का बंधन नहीं है परंतु समाज को सही दिशा देने के उद्देश्य से वे आत्मारामी महापुरुष भी नियमों को स्वीकार कर लेते हैं, यह उनकी कितनी करूणा-कृपा है !
स्रोतः ऋषि प्रसाद, फरवरी 2015, पृष्ठ संख्या 18, अंक 266
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ