साँईं श्रीलीलाशाह जी का युवाओं को संदेश
सब काम अवसर पर होते हैं। रात को 2 बजे चोरे चोरी करके भाग सकता है परंतु दिन को लोगों के सामने चोरी करके भागना उसके लिए कठिन है। सर्दियों में बोयी जाने वाली फसल यदि गर्मियों में एवं गर्मियों में बोयी जाने वाली फसल सर्दियों में बोयी जायेगी तो अच्छा फल नहीं देगी। सब काम अवसर पर ही होते हैं। ऋतुएँ किस तरह मौसम बदलती रहती हैं। चौमासा भी यथा-अवसर आरम्भ होता है। वृक्ष भी ऋतु के अनुसार फल देते हैं। विद्यार्थी भी आरम्भ में बेपरवाह रहेगा तो वार्षिक परीक्षा में कभी विजय प्राप्त नहीं कर सकेगा। अतः हमें भी अवसर गँवाना न चाहिए।
यदि अब जवानी में कुछ नहीं करेंगे तो बाद में बुढ़ापे में जब पराधीन बनेंगे, पैर चलने से चूकेंगे, हड्डियाँ निर्बल हो जायेंगी, स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, तब उस समय हमारा क्या पुरुषार्थ हो सकेगा ? तब तो हाय-हाय ! करने के अतिरिक्त कुछ न होगा। ठीक ही कहा हैः
क्यों न जपा राम, जब देह में आराम था ?
क्यों न किया दान, जब घर में सामान था ?
क्यों न किया व्यापार, जब खुली रूस्तम बाजार ?
जब होवे हड़ताल, तब सौदा याद पड़ा।
इस जग विच आयके, जे न भजो हरि नाम,
खाना पीना पहनना, होवन सब हराम।
स्रोतः ऋषि प्रसाद, अक्तूबर 2017, पृष्ठ संख्या 19 अंक 298
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ