उच्चतम अदालत का गम्भीर इशारा
देश के लिए खतरा है जबरन धर्मांतरण
धर्मांतरण आज देश के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है । हाल ही मेंउच्चतम अदालत ने इस बात को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि ‘जबरनधर्मांतरण न सिर्फ धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ है बल्किदेश की सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है । इसे नहीं रोका गया तोबहुत मुश्किल परिस्थितियाँ खड़ी हो …