गुरुभक्त सुदत्त की रोचक कथा (भाग-2)
कल हमने जाना कि महात्मा बुद्ध का शिष्य सुदत्त, युवराज जेत की चुनौती स्वीकार करता है लेकिन कुमार जेत की चुनौती उसकी हैसियत से थोड़ी ऊंची थी। मामूली बात थोड़े न थी कई एकड़ की जमीन पर सोने के सिक्के बिछाना, खैर सुदत्त पूरी गति में था करानेवाला आप कराएगा यह सोचकर वह निमित्त बन …