ईश्वर तक पहुँचने की चाबीः भगवन्नाम
नाम में महान शक्ति है पर अर्थ का ज्ञान होने पर उसकी वास्तविकता समझ में आती है। जब द्वेषवश किसी को उल्लू, गधा, सुअर आदि बुरे नामों से पुकारा जाता है तो वह अपना संतुलन खो बैठता है। सभी अपना नाम पुकारे जाने पर प्रत्युत्तर देते हैं। सिद्ध महापुरुषों की वाणियाँ बताती हैं कि भगवन्नाम …