यदि तू इस धर्मयुक्त युद्ध को नहीं करेगा तो पाप को प्राप्त होगा
यदि तू इस धर्मयुक्त युद्ध को नहीं करेगा तो पाप को प्राप्त होगाकई बार धार्मिक लोगों के जीवन में ऐसा अवसर आ जाता है जब वेअर्जुन की भाँति कर्तव्य का निर्णय करने में असमर्थ से हो जाते हैं ।ऐसे में वेद भगवान मार्ग दिखाते हैं- हे मनुष्य ! मनुष्यकृत बातों सेहटता हुआ ईश्वरीय वचन को …