‘मैं क्या करूँ ?’

‘मैं क्या करूँ ?’


(पूज्य बापू जी के सत्संग-प्रवचन से)

कुछ लोग मेरे से पूछते हैं- ‘मैं क्या करूँ ? मैं क्या करूँ ?’ तो मुझे लगता है कि वे कितने भोले लोग हैं, अनजान हैं । जब दिन-रात स्पष्ट बोल रहा हूँ कि ऐसा चिंतन करो, ऐसा ध्यान करो फिर भी आकर पूछते हैं कि ‘मैं क्या करूँ ? मैं क्या करूँ ?’

मैं बोलता हूँ- “सुख-दुःख में सम रहो । जगत को सपना मानो, आत्मा को अपना मानो । प्रसन्न रहो । निष्काम भाव से सेवा करो । गहरा श्वास भरके फूँक मारकर छोड़ दो – ऐसे पाँच-सात बात करो । मूलबंध करो, उड्डियान बंध करो, जालंधर बंध करो और जीभ को तालू में लगाओ । दस प्राणायाम करो । ॐकार का गुँजन करो, दस बीस मिनट भगवान या गुरु की तस्वीर की ओर एकटक देखो । श्वासोच्छ्वास की गितनी किया करो । ‘ईश्वर की नारायण स्तुति, जीवन विकास, श्री योगवासिष्ठ महारामायण’ आदि सद्ग्रंथ पढ़ा करो । कमरा बंद करके पाँच मिनट भगवान के लिए रोओ, नाचो, हँसो, गाओ । रूपया पैसा है तो कमाई का 10 प्रतिशत (दसवाँ हिस्सा) दान-पुण्य करो । समय का दस प्रतिशत ध्यान-भजन, सेवा में लगाओ और अब ‘मैं क्या करूँ’ जो पूछता है उसको खोजकर मेरे पास ले आओ । अब ‘क्या करूँ’ वाले आयें तो इस सत्संग की ‘मैं क्या करूँ’ कैसेट दिखा दो बस ।”

बोलेः “बाबा ! यह सब तो बहुत अच्छा है लेकिन एक बात बताओ, मेरे लिए मैं क्या करूँ ?”

“तुम्हारे लिए तुम क्या करो…. तो तुम क्या चाहते हो ?”

“बाबा ! मैं आपसे आपको ही चाहता हूँ ।”

“मुझसे मुझको ही चाहते हो तो भक्ति हो गयी पूरी !”

“हम बिछुड़ते ही नहीं हैं लालू ! केवल यही नहीं हैं हम । जो दिख रहे हैं उतने ही हम नहीं हैं । अभी जो बताया न ‘क्या करूँ’ का उत्तर, उसमें से करोगे तो पता चलेगा । फिर स्वप्न में भी मुलाकात होगी । कभी जाग्रत में भी दर्शन-वर्शन होगा । कभी तुम्हारे मन में जो भी प्रश्न उठेगा, सत्संग में उसका उत्तर मिल जायेगा ।”

“बापू जी ! ऐसा करो कि मैं जब चाहूँ आपसे मिल सकूँ, बस इतना कर दो न !”

“ये छोटी-छोटी बातें क्यों करते हो ? तुम ऐसे मिलो कि बिछुड़ो ही नहीं ।”

“तो बाबा ! क्या करूँ ?”

“बस, क्या करूँ को ही छोड़ दो ।”

“फिर क्या करूँ ?”

“क्या करूँ कौन पूछ रहा है, उसको खोजो और सद्गुरु के चित्र को एकटक देखो । फिर चित्र से क्या प्रकट होता है, कैसा प्रकाश होता है, अंदर क्या अनुभूति होती है उसे देखते रहो ।”

“बापू जी ! यहाँ भी पहुँच गये, फिर क्या करूँ ?”

“फिर श्री योगवासिष्ठ का ‘वैराग्य प्रकरण’ पढ़ो । कभी-कभी ‘उत्पत्ति प्रकरण’ पढ़ो, कभी ‘स्थिति प्रकरण’ पढ़ो और शांत होते जाओ ।”

बोलेः “यहाँ भी पहुँच गये, फिर क्या करूँ ?”

“फिर मेरे ध्यानयोग शिविर में कभी आया करो ।”

“लेकिन बच्चे कहना नहीं मानते हैं, क्या करूँ ? पति कहना नहीं मानता है, क्या करूँ ? पत्नी कहना नहीं मानती है, क्या करूँ ? आदमी शराब पीता है, क्या करूँ ?”

“आदमी शराब पीता है तो उसके मस्तक के पीछे नज़र डाल और ‘शराब छोड़ दो, शराब छोड़ दो….’ उसका नाम लेकर बोला कर तो वह शराब छोड़ देगा । बेटे कहना नहीं मानते हैं तो न मानें, तू चिंता छोड़ फिर अपने-आप मानेंगे । और मानें तो क्या, नहीं मानें तो क्या ! ज्ञान का आश्रय ले ।”

“मेरी पड़ोसन मेरे को देखकर जलती है तो क्या करूँ ? मेरी ननद, मेरे रिश्तेदार मेरे साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, ऐसा जलते हैं तो मैं क्या करूँ ?”

“जो किसी को देखकर जलते हैं न, वे अपने लिए ही दुःख बनाते हैं । वे अपने लिए दुःख न बनायें इसलिए तुम उनसे प्रेमभरा व्यवहार करो ।”

“मैं तो प्रेमभरा व्यवहार करती हूँ लेकिन वे हैं ही ऐसे ।”

“वे हैं ऐसे लेकिन ‘उनकी गहराई में बैठकर मेरा प्रभु देख रहा है कि मैं कितनी उदार हूँ – ऐसा विचार करके अपनी उदारता को बरसाया कर ।”

“लेकिन वे मुझे उल्लू बनाते हैं ।”

“उल्लू बनाते हैं यह पता है न, तो बस उल्लू बनो मत और उनको उल्लू बनाओ मत ।”

“तो मैं क्या करूँ ?”

“थोड़ा धैर्य रख, समय की धारा में सब ठीक हो जायेगा ।”

“मेरे को देखके बहुत जलते हैं ।”

“वे सदा रहने वाले नहीं हैं । वे कभी बीमार हो जायेंगे, कभी मन बदल जायेगा अभी तू चिंता काहे को करता है ! अभी तो कुछ नहीं कर रहे हैं ?”

“नहीं, अभी कुछ नहीं कर रहे हैं लेकिन कभी भी कुछ भी कर सकते हैं ।”

“जब करेंगे तब देखा जायेगा । ‘ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनं….’ मंत्र जप के निकला कर, तेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा ।”

“यह बात ठीक है लेकिन कभी एकाएक कोई मुसीबत आ जाये तो क्या करूँ ?”

“मुसीबत सहने की तैयारी रख और फिर भी कोई बड़ी मुसीबत है तो ‘ॐ ह्रीं ॐ, ॐ ह्रीं ॐ, ॐ ह्रीं ॐ….’ का जप करके दे आहूतियाँ, तो मुसीबत को रोकने वाला वातावरण पैदा हो जायेगा और वह विघ्न-बाधाओं को दूर कर देगा ।”

“हाँ, यह बात ठीक है । अब बताओ, डॉक्टर ने बच्ची का, बच्चे का ऑपरेशन करवाने का बोला है, करूँ कि नहीं करूँ ?”

“मेरे वैद्य की सलाह ले ले । जितना हो सके बिना ऑपरेशन के ठीक हो जायें । वैद्य बोले कि कराओ तो ऑपरेशन करा लो ।”

“लेकिन आँखों में ऐसा है… अभी क्या करूँ ?”

“आँखों में तकलीफ है तो हथेलियों को आपस में रगड़ के बंद आँखों पर लगाया कर । नेत्रबिंदु डाल ।”

“शरीर के किसी भी अंग में तकलीफ हो तो उस अंग पर हथेलियों वाला प्रयोग करूँ क्या ?”

“हाँ ।”

“देखो ‘क्या करूँ, क्या करूँ’ पूछने वालों ने  सबके लिए अच्छी नयी कैसेट बना दी ।”

“हाँ, कैसेट तो अच्छी बनायी लेकिन मैं क्या करूँ ?”

“इसे घर के लिए और पड़ोस के लिए भी ले जा, काम में आयेगी ।” अब ‘क्या करूँ’ वाले आयें तो यह ‘मैं क्या करूँ’ कैसेट दे दो बस ।”

“बापू जी ! आप बहुत अच्छे लगते हो ।”

“तो तेरा जी करता है कि तू पकड़कर घर में ले जायेगा ?”

बोलेः “बापू जी ! मैं क्या करूँ, आप आने वाले नहीं हैं न !”

“अरे ! हम जाने वाले भी तो नहीं हैं । यह ‘मैं क्या करूँ’ सी.डी. देखा-सुना कर और सद्गुरु की तस्वीर एकटक देखा कर, फिर देख मैं मिलता भी नहीं, बिछुड़ता भी नहीं ।”

स्रोतः ऋषि प्रसाद, नवम्बर 2009, पृष्ठ संख्या 13,14,17 अंक 203

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *