अनोखी युक्ति, डायबिटीज से मुक्ति

अनोखी युक्ति, डायबिटीज से मुक्ति


मैंने पूज्य बापू जी से सन् 2006 में रीवा (म.प्र.) में मंत्रदीक्षा ली थी। कुछ समय से मुझे डायबिटीज (मधुमेह) की बीमारी थी। शुगर 250 युनिट हो गयी थी। पूज्य बापू जी ने डायबिटीजवालों के लिए एक प्रयोग बताया था कि 500 ग्राम करेले (सस्ते वाले, 2 रूपये किलोवाले भी चलेंगे) काटकर किसी चौड़े बर्तन में रख लें और 45 से 60 मिनट तक उन्हें पैरों से कुचलें। यह प्रयोग सात से दस दिन करें। उन दिनों मेथी की सब्जी खायें तो और अच्छा। इससे डायबिटीज की तकलीफ ठीक हो जायेगी। मैंने श्रद्धापूर्वक यह प्रयोग किया और फिर जब टेस्ट कराया तो रिपोर्ट में शुगर एकदम सामान्य थी। मुझे ऐसा लगा कि बापूजी ने मुझे नया जीवन दिया है।

तब से मैं मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी डायबिटीज वालों को अपनी आपबीती बताता हूँ और यह प्रयोग करने को कहता हूँ। यहाँ तक कि डायबिटीज से पीड़ित एक डॉक्टर को भी यह प्रयोग बताया और उन्हें लाभ हुआ। इस प्रयोग से अनेक लोगों को लाभ हुआ है।

जाति-पाँति, सम्प्रदाय और मत-पंथ की सीमारेखाओं से दूर सबका मंगल चाहने वाले, सबका हित करने वाले ऐसे सदगुरुदेव पूज्य बापूजी के श्रीचरणों में मेरे कोटि-कोटि प्रणाम !

घनश्यामदास अग्रवाल, सतना (म.प्र.)

मो. 09406724984

स्रोतः ऋषि प्रसाद, मार्च 2010, पृष्ठ संख्या 30, अंक 207.

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *