Monthly Archives: August 2017

हे साधक ! तुरीयावस्था में जाग


(संत श्री आशारामजी बापू के सत्संग प्रवचन से)

देव-असुरों, शैव-शाक्तों, सौर्य और वैष्णवों द्वारा पूजित, विद्या के आरंभ में, विवाह में, शुभ कार्यों में, जप-तप-ध्यानादि में सर्वप्रथम जिनकी पूजा होती है, जो गणों के अधिपति है, इन्द्रियों के स्वामी है, सवके कारण है उन गणपतिजी का पर्व है ‘गणेश चतुर्थी’|

जाग्रतावस्था आयी और गयी, स्वप्नावस्था आई और गयी, प्रगाढ़ निद्रा (सुषुप्ति) आयी और गयी – इन तीनों अवस्थाओं को स्वप्न जानकर हे साधक ! तू चतुर्थी अर्थात तुरीयावस्था (ब्राम्ही स्थिति) में जाग |

तुरीयावस्था तक पहुँचने के लिए तेरे रास्ते में अनेक विघ्न-बाधाएँ आयेगी | तू तब चतुर्थी के देव, विघ्नहर्ता गणपतिजी को सहायता हेतु पुकारना और उनके दण्ड का स्मरण करते हुए अपने आत्मबल से विघ्न-बाधाओं को दूर भगा देना |

बाधाएँ कब बाँध सकी हे पथ पे चलनेवालों को |
विपदाएँ कब रोक सकी है आगे बध्नेवालों की ||


हे साधक ! तू लम्बोदर का चिंतन करना और उनकी तरह बड़ा उदर रखना अर्थात छोटी-छोटी बाते को तू अपने पेट में समां लेना, भूल जाना | बारंबार उनका चिंतन कर अपना समय नहीं बिघड़ना |

बीत गयी सो बीत गयी, तक़दीर का शिकवा कौन करे |
जो तीर कमान से निकल गया, उस तीर का पीछा कौन करे ||

तुझसे जो भूल हो गयी हो उसका निरिक्षण करना, उसे सुधार लेना | दूसरों की गलती याद करके उसका दिल मत खराब करना | तू अब ऐसा दिव्य चिंतन करना की भूल का चिंतन तुच्छ हो जाय | तू गणपतिजी का स्मरण से अपना जीवन संयमी बनाना | भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, भगवान गणपति, मीराबाई, शबरी आदि ने तीनों अवस्थाओं को पार कर अपनी चौथी अवस्था-निज स्वरुप में प्रवेश किया और आज के दिन वे तुम्हे ‘चतुर्थी ’की याद दिला रहे है कि ‘हे साधक ! तू अपनी चौथी अवस्था में जागने के लिए आया है | चौथ का चाँद की तरह कलंक लगाये ऐसे संसार के व्यवहार में तू नहीं भटकना | आज की संध्या के चन्द्र को तू निहारना नहीं |

आज की चतुर्थी तुन्हें यह संदेश देती है कि संसार में थोडा प्रकाश तो दिखता है परंतु इसमें चन्द्रमा कि नाई कलंक है |यदि तुम इस प्रकाश में बह गये, बाहर के व्यव्हार में बह गये तो तुम्हे कलंक लग जायेगा | धन-पद-प्रतिष्ठा के बल से तुम अपने को बड़ा बनाने जाओंगे तो तुम्हे कलंक लगेगा, परंतु यदि तुम चौथी अवस्था में पहुँच गये तो बेडा पार हो जायेगा |
जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने गोपी-गोपियों को दृष्टि से निहारकर अपनी संप्रेषण-शक्ति से अधरामृत का पान कराया ऐसे ही मोरया बाप्पा (गणपतिजी ) भी तुम्हे अधरामृत पान करा दे ऐसे समर्थ है ! वे आपको अभय देनेवाले, उनके दुःख और  दरिद्रता को दूर करनेवाले तथा  संतों एवं गुरुओ के द्वारा तत्वज्ञान करानेवाले है |

वे चतुर्थी के देव संतों का हर कार्य करने में तत्पर रहते है । वेदव्यासजी महाराज लोकमांगल्य हेतु ध्यानस्थ ‘महाभारत’ कि रचना कर रहे थे और गणपतिजी लगातार उनके बोले श्लोक लिख रहे थे | गणपतिजी की  कलम  कभी रुकी नहीं और सहयोग करने का कर्तुत्व-अकर्तुत्व में जरा भी नहीं आया क्योंकि कर्तुत्व-अकर्तुत्व जीव में  होता है | जाग्रत, स्वप्न, सुषुप्ति ये अवस्थाएँ जीव की है और तुरीयावस्था गणपति-तत्व की है | भगवान गणपति अपने प्यारों को तुरीय में पहुँचाना चाहते इसलिए उन्होंने चतुर्थी तिथि पसंद की है |

गिरिजा संत समागम सम न लाभ कछु आन |
बिनु हरि कृपा न होई सो गावहिं बेड पुरान ||

(श्रीरामचरित.उ.कां.:१२५ ख)

भगवान सदाशिव ने तुलसीदासजी से कहलवाया है कि संत-सान्निध्य के सामान जगत में और कोई लाभ नहीं | साहब या शेठ की कृपा हो तो धन बढाता है, सुविधा बढती है; मित्रों की कृपा हो तो वाहवाही बढती है परंतु भगवान की कृपा तो संत-समागम होता है | जब सच्चे संतों का समागम प्राप्त हो जाय तो तुम पक्का समझना कि भगवान पूर्णरूप से तुम पर प्रसन्न है, गणपति बाप्पा तुम पर प्रसन्न है तभी तुम सत्संग में आ सके हो |

सत्संग जीवन की अनिवार्य माँग है | जो सत्संग नहीं करता वह कुसंग जरूर करता है | जो आत्मरस नहीं लेता, रामरस की तरफ नहीं बढता बह काम के गड्डे में जरुर गिरता है | तुम रामरस की तरफ कदम बढ़ाते रहना, सत्संग की तरफ अहोंभाव से बढते रहना, सत्कार्यों में उत्साह से लगे रहना फिर तुम्हारी वह चतुर्थी दूर नही| जाग्रत, स्वप्न, सुषुप्ति जिसकी सत्ता से आती और जाती है, पसार होती है फिर भी जो द्रष्टा ज्यों-का-त्यों है, वह तुम्हारा परमात्मास्वरुप प्रकट हो जायेगा | फिर एक ही साथ भगवान सदाशिव, भगवान गणपति, माँ उमा, भगवान ब्रम्हा, भगवान विष्णु और ब्रम्हांड के सारे पूजनीय-वंदनीय देवों के आत्मा तुम हो जाओंगे और सब देव तुम्हारा आत्मा जो जायेंगे | उनमें और तुममें भेद मिटकर एक अखंड तत्व, अखंड सत्य का साक्षात्कार हो जायेगा और यही तो चतुर्थी का लक्ष्य है |

विघ्नविनाशक भगवान श्री गणपतिजी


(गणेश चतुर्थी:)

जिस प्रकार अधिकांश वैदिक मंत्रों के आरम्भ में ‘ॐ’ लगाना आवश्यक माना गया है, वेदपाठ के आरम्भ में ‘हरि ॐ’ का उच्चारण अनिवार्य माना जाता है, उसी प्रकार प्रत्येक शुभ अवसर पर श्री गणपतिजी का पूजन अनिवार्य है । उपनयन, विवाह आदि सम्पूर्ण मांगलिक कार्यों के आरम्भ में जो श्री गणपतिजी का पूजन  करता है, उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है ।

गणेश चतुर्थी के दिन गणेश उपासना का विशेष महत्त्व है । इस दिन गणेशजी की प्रसन्नता के लिए इस ‘गणेश गायत्री’ मंत्र का जप करना चाहिए :

महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ।

श्रीगणेशजी का अन्य मंत्र, जो समस्त कामनापूर्ति करनेवाला एवं सर्व सिद्धिप्रद है :

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं गणेश्वराय ब्रह्मस्वरूपाय चारवे ।

सर्वसिद्धिप्रदेशाय विघ्नेशाय नमो नमः ।।

(ब्रह्मवैवर्त पुराण, गणपति खंड : 13.34)

गणेशजी बुद्धि के देवता हैं । विद्यार्थियों को प्रतिदिन अपना अध्ययन-कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व भगवान गणपति, माँ सरस्वती एवं सद्गुरुदेव का स्मरण करना चाहिए । इससे बुद्धि शुद्ध और निर्मल होती है ।

विघ्न निवारण हेतु

गणेश चतुर्थी के दिन ‘ॐ गं गणपतये नमः ।’ का जप करने और गुड़मिश्रित जल से गणेशजी को स्नान कराने एवं दूर्वा व सिंदूर की आहुति देने से विघ्नों का निवारण होता है तथा मेधाशक्ति बढ़ती है ।

भूलकर भी न करें…

गणेश चतुर्थी के दिन चाँद का दर्शन करने से कलंक लगता है ।  चन्द्रास्त का समय आश्रम के कैलेंडर में देखें   । इस समय तक चन्द्रदर्शन निषिद्ध है ।

भूल से चन्द्रमा दिख जाने पर ‘श्रीमद् भागवत’ के 10वें स्कंध के 56-57वें अध्याय में दी गयी ‘स्यमंतक मणि की चोरी’ की कथा का आदरपूर्वक पठन-श्रवण करना चाहिए । भाद्रपद शुक्ल तृतीया या पंचमी के चन्द्रमा का दर्शन करना चाहिए, इससे चौथ को दर्शन हो गये हों तो उसका ज्यादा दुष्प्रभाव नहीं होगा ।

निम्न मंत्र का 21, 54 या 108 बार जप करके पवित्र किया हुआ जल पीने से कलंक का प्रभाव कम होता है । मंत्र इस प्रकार है :

सिंहः प्रसेनमवधीत् सिंहो जाम्बवता हतः ।

सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः ।।

‘सुंदर, सलोने कुमार ! इस मणि के लिए सिंह ने प्रसेन को मारा है और जाम्बवान ने उस सिंह का संहार किया है, अतः तुम रोओ मत । अब इस स्यमंतक मणि पर तुम्हारा ही अधिकार है ।’

(ब्रह्मवैवर्त पुराण, अध्याय : 78)

संतों का दुर्गम व्यवहार एवं उसके कारण


(जीवन संदेश, लेखक पूज्य श्री मोटा, पृष्ठः 126)

आश्रम साबरमती

दिनांकः 00-9-1942

स्वयं के सत्त्व को जल्दी से जाना जा सके ऐसा आविर्भाव संतों सामान्यतः होने नहीं देते। अतः नये जिज्ञासुओं को और आध्यात्मिक पथ से बिल्कुल अनभिज्ञों को कई बार बहुत परेशानी होती है। फलस्वरूप कुछ की श्रद्धा संतमात्र पर से उठ जाती है। अपने ही संकुचित व विकृत मानस से संतों का नापतोल करने से संतों का कुछ  व्यवहार उनको अगम्य अथवा निंद्य व घृणास्पद भी लगता है। संतों के ऐसे कार्यों का गूढ़ परंतु कल्याणकारी हेतु ऐसे लोगों के समक्ष उजाकर करके उनको समझाया जाये तो भी वे उन हेतुओं का मूल्यांकर कर नहीं पाते। उनके मन में एक प्रश्न खड़ा होता है कि जानबूझकर संतजन इस प्रकार का व्यवहार क्यों करते होंगे कि जिससे उनके प्रति लोगों में गलतफहमी व कुशंका फैले ? यह तो उल्टी समाज की कुसेवा हुई ऐसा उनको लगता है।

संतों के ऐसे अदृश्य रहस्यों का कारण समझना आसान भी नहीं है। ऐसे सूक्ष्म, दुर्बोध व्यवहार समझने के लिए हम प्रथम तो स्थूल और सूक्ष्म का भेद समझ लेते हैं। आँखों की पुतली स्थूल है, दृश्य पदार्थों की जो तस्वीर वह झेलती है वह सूक्ष्म है, परंतु वह तस्वीर स्वयं ही उसे ग्रहण करने वाले एवं संस्कार डालने वाले मन की बराबरी में स्थूल है। एकाग्र चित्तवाला मनुष्य आसपास के आवाजों या पदार्थों को सुन या देख नहीं सकता, यह हम सबका सार्वत्रिक अनुभव साबित करता है कि इन्द्रियों का सूत्रधार तो मन है, इन्द्रियाँ तो साधनमात्र हैं। इससे स्पष्ट होता है कि स्थूल ( इन्द्रियाँ या दृश्य की प्रतिकृति तस्वीर) से सूक्ष्म (मन) अधिक शक्तिशाली है।

परंतु मन जैसे चमत्कारिक तत्त्व की गूढ़ता में हम थोड़ा अधिक गहरे जायेंगे तो ज्ञात होगा कि मन से भी सूक्ष्म कुछ और है, अथवा चर्चास्पद कथन छोड़ दें तो इतना अवश्य कह सकते हैं कि मन के दो स्तर तो हैं हीः उच्च मन व निम्न मन – यह उच्च मन निम्न मन से अधिक सूक्ष्म है और अधिक शक्तिशाली है। परंतु सामान्यतः विपरीत नजर आता है। अनेक डकैतों व खूनीओं का संतों में हुए परिवर्तन के ऐतिहासिक दृष्टांत से ऐसा अवश्य कहा जायेगा कि उच्च मानस चाहते कितना भी ढँका हुआ, दबा हुआ, मरा हुआ क्यों न हो परंतु वह है चिरंजीव। जबकि निम्न मानस नाशवंत है और उच्च मानस के हाथों पराजित होता है। अलबत्ता, निम्न मानस को पराजित करना अथवा दिव्य रूपांतरण या योग्य नियंत्रण करना आसान नहीं है परंतु असंभव भी नहीं है।

इससे एक नियम सिद्ध हो सकता है कि स्थूल तत्त्व से सूक्ष्म तत्त्व अधिक शक्तिशाली है। सृष्टि के पोषण में दोनों अनिवार्य है यह सच फिर भी सूक्ष्म तत्त्व की ओर यदि कोई अधिक ध्यान दे तो वह अयोग्य है ऐसा हम उपरोक्त कारण से नहीं कह सकते।

मनुष्य शरीरधारी होने से उसे इस जगत में कुछ न कुछ प्रवृत्ति करनी ही पड़ती है। केवल निष्क्रियता उसके लिए असंभव है। परंतु मनुष्य समाज में विभिन्नता होने से समाज के अस्तित्त्व एवं संवर्धन हेतु विभिन्न स्वभाव के एवं विभिन्न प्रकार की शक्ति के मनुष्यों की तथा विभिन्न कार्यक्षेत्रों की आवश्यकता हमेशा रहती है। आज के जमाने में सभी सिपाही बन जायें यह असंभव भी है और अयोग्य भी। मतलब, जिस प्रकार व्यायाम शिक्षक का कार्यक्षेत्र मनुष्य स्वभाव का दिव्य रूपांतरण है। शील का विकास करना भी शिक्षक के कार्यक्षेत्र में आता है ऐसा क्वचित ही कहा जा सकता है। पदार्थविद्या जैसे स्थूल या अर्थशास्त्र, न्याय या फिलासफी जैसे सूक्ष्म विषयों की जानकारी देने में ही शिक्षक के कार्य की परिसीमा आ जाती है। बहुत बहुत तो यह कहा जा सकता है कि इससे विद्यार्थी की बुद्धि, अवलोकन शक्ति या अनुमान शक्ति का विकास होता है, अर्थात् मन के स्थूल विभाग का विकास होता है। अलबत्ता, ये सारे गुण आध्यात्मिक विकास के लिए आवश्यक नहीं है ऐसा नहीं कहना है, परंतु इससे जो आध्यात्मिक विकास होता हो वह बहुत ही कम और अपरोक्ष रूप से होता है। बुद्धि, चित्त,  संस्कार, सुप्त मानस (Unconscious Mind) भावनायें, प्रेरणायें, प्राण आदि में जो खराब आदतें गले में घण्टी समान लटकते हुए साधक का आत्मीय विकास रोकती है वह सब दूर करके अथवा उसे शुद्ध करके, आत्मस्थिति में आने में साधक के प्रयास को सहायभूत होना यह कार्य गुरु का है। श्री महेरबाबा कहते हैं कि, He comes not to teach but to awaken.

ऐसे अति सूक्ष्म कार्य के लिए प्राकृतिक रूप से साधन भी सूक्ष्म ही चाहिए। टेबल जैसे स्थूल पदार्थ के सृजन के लिए शस्त्र व हस्तकौशल्य की आवश्यकता है। बुद्धिविकास जैसे इससे भी सूक्ष्म सृजन के लिए वाणी लिखित या मौखिक की मुख्यतः आवश्यकता रहती है। यही नियमानुसार आध्यात्मिक विकास के लिए जो विशेष सूक्ष्म साधन की आवश्यकता है उसे शक्ति संचारण या आध्यात्मिक वातावरण या Psychic Contact ऐसा नाम दे सकते हैं। यह साधन इतना सूक्ष्म है कि शिष्य को प्रारम्भ में तो पता ही नहीं चलता कि वह उसके प्रभाव के नीचे व्यवहार कर रहा है। अलबत्ता इस विद्या में भी वाणी बिल्कुल वर्ज्य नहीं है। लेकिन सूक्ष्म संबंध से उपदेशात्मक वाणी कम प्रभावकारी होती है और इससे उसका उपयोग कम होता है।

इसी कारण से ऐसे संत कई बार निष्क्रिय अथवा बिल्कुल अलिप्त-जड़ता की सीमा तक अलिप्त दिखते हैं और वह केवल जगत के आन्दोलनों के प्रति ही नहीं परंतु जिन्होंने उन्हें मार्गदर्शक के रूप में स्वीकृत किया हो उनके प्रति भी। वास्तव में तो जगत या अपने शिष्य भले न जाने, फिर भी वे तो सूक्ष्म और अदृश्य रूप से बहुत ही प्रवृत्तिशील उनके हित के लिए ही रहते हैं। इसीलिए वे वाणी से उपदेश दे या न दे, अपने शिष्यों को अपने स्थूल सामीप्य में रखे या ऐसे शिष्यों को उनकी आसक्ति के कारण अत्यधिक कटु लगे फिर भी दूर ही दूर रखे, फिर भी आध्यात्मिक शक्ति के आंदोलन वे सदा बहाते ही रहते हैं। ऐसे तरंग साधकों के व्यक्तित्व की गहराई में जाकर उनमें परिवर्तन करने लगता है। साधकों की तीव्र आकांक्षा और उत्कट प्रेम प्रति उदासीन रहने का अन्य एक कारण यह है कि ऐसी उदासीनता का दिखावा ही साधक को अति पुरुषार्थी बनकर गुरु का प्रेम पाने का प्रयत्न करने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार शुष्कता का संतों का स्वांग भी जगत हितार्थ ही होता है।

साधक की निद्रावस्था का सदुपयोग करना भी ऐसे संत चूकते नहीं हैं। निंद में हमारा जाग्रत मन अधिक निश्चेष्ट व अशक्तिमान होता है। हमारी  इन्द्रियों की बहिर्मुखता उतनी देर के लिए ही शिथिल रहती है। केवल हमारा प्राण जाग्रत होता है। ऐसे समय में साधक के आंतरसत्त्व (Inner being) तक पहुँचना अधिक सुगम हो जाता है। इसलिए संत महापुरुष ऐसे अवसर का लाभ लेना नहीं छोड़ते हैं।

साधकों की जागृत परिस्थिति दौरान भी गुरु निष्क्रिय नहीं होते। सूक्ष्म तत्त्वों को पहचानने की साधकों की दृष्टि अधिक से अधिक खिलती जाये इसलिए वे उन्हें सदा सचेत रखते हैं। ज्यों ज्यों साधकों की प्रगति होती जाती है त्यों त्यों उन्हें भरोसा होता जाता है कि, युँ तो उनके आध्यात्मिक मार्गदर्शक के वृत्ति, भावना या वर्ताव, कुछ भी पूर्व में किये विचारों से प्रेरित होकर नहीं परंतु सहसा और स्वतः स्फूर्त होते हैं फिर भी या इसी से ही – उनके प्रत्येक कार्य में, वाणी में और हावभाव में गूढ़ हेतु भी समाया होता है। यह समझ उनमें विशेष रूढ़ होते ही साधक ऐसे संत के बाह्य विचित्र अथवा बिल्कुल सामान्य प्रकार के वाणी व व्यवहार के पीछे ढँके हुए गूढ़ हेतु ढूँढने अपने आप लगते। इस प्रकार उन्हें सतत जागृत व सावधान रहना ही पड़ता है। और प्रत्येक शिष्य के आंतर्मंथन तथा उनके प्रश्न गुरु को ज्ञात होने से वे ऐसे प्रश्नों का उपाय बातों बातों में – कभी किसी से बात करते ही दे देते हैं। साधक जागृत न रहे तो उसका यह प्रश्न दूसरा ऐसा अवसर मिल बिन सुलझा ही रहता है। जिससे उसकी कठिनाई चालू रहती है। अतः साधखों को गुरु की विशिष्ट भाषा, रीतभात आदि समझने के लिए मेहनत करनी पड़ती है और अपने तथा गुरु के मन का निरीक्षण एवं पृथक्करण ऐसे प्रयास के एक अंत के रूप में उनको करना पड़ता है। इतने परिश्रम के बाद जब साधक गुरु की वाणी या व्यवहार का रहस्य समझते हैं एवं उसमें से अपने विकास के अनुकूल तत्त्व प्राप्त होने लगते हैं, तब उसे अत्यधिक आनंद होता है। फिर तो उसे लगता है कि प्राप्ति या फल की बराबरी में वह परिश्रम बहुत ही कम था। यह समझ आते ही थोड़ी पूँजी से अधिक नफा पाने वाले से भी सवाया आनंद मिलता है। ऐसे दुर्बोध वर्ताव की अनिवार्यता भी उसे समझ में आने लगती है। कई बार कटु अनुभव से ही सीखने देने ती अपने गुरु की बाह्य निर्दय पद्धति में सच्ची दया, चतुराई व प्रेम समाये होते हैं ऐसा उसे प्रतीत होने लगता है। और अपने सच्चे व प्रेमपूर्ण हितकारी को वह भ्रम में आकर कितना दोष देता था – ऐसा विचार स्फूरते ही वह फिर से गुरु के प्रति आकर्षित होता है। अब उसे सूझता है कि विकट संजोगों में जानबूझकर उसे रखा गया तभी उसके अंदर निहित शक्ति जोर लगाकर बाहर निकल आयी व सख्त परिश्रम के बाद मिली हुई प्राप्ति सविशेष लाभदायक एवं आनंदप्रद हुई। इतनी कक्षा तक साधक पहुँचता है तब तक तो गुरु की सूक्ष्म असर का प्रभाव उस पर अधिक सरलता से होने लगता है। ऐसी असर होती है कि उसकी प्रतीति भी साधक में जाग्रत होने लगती है। इस प्रतीति के कारण ही वह फलप्राप्ति होने पर भी नम्र लह सकता है और समझता है कि गहरे पानी में धकेलने वाले भी गुरु और छटपटाकर किनारे पहुँचने के उसके प्रयास में गुप्त सहायता करने वाले भी गुरु है। इतना सारा शुभ परिणाम केवल सीधे सादे उपदेश से या वर्ताव से नहीं लाया जा सकता।

कई बार अपने शिष्य के ऊपर दुन्यावी कार्यों को लगभग असह्य बोझा लादकर गुरु उसकी प्रगति रोकता हुआ अथवा पीछे हठ भी कराता हुआ दिखता है, परंतु उसमें भी उनका हेतु कल्याणकारी है और परिणाम भी ऐसा ही आता है। एक तो ऐसे कार्य सौंपे जायें तब श्रद्धा की भी कसौटी होती है, अनुभवों से प्राप्त नयी समझ के आधार पर ऐसे आदेश के पीछे गुरु का क्या शुभ हेतु होगा यह ढूँढने में साधक की बुद्धि मथने लगती है। इसके परिणाम से पहले तो यही सूझता है कि इससे अपनी धीरज बँधती है। आध्यात्मिक मार्ग में जितनी उत्कंठा की आवश्यकता है, उतनी ही धीरज की और फल के लिए अनासक्ति की भी है। प्रवृत्ति की जंजाल में फँसने के बावजूद भी आंतरिक स्थिरता, शांति, स्वास्थ्य भी अपने आप बनता है, इतना ही नहीं दुन्यावी कार्य करने की कुशलता भी उसे मिलती है। परंतु ऐसी प्रवृत्तियों में साधक को फँसाने में संत का सबसे प्रधान हेतु तो अपने साथ उसकी चेतना की डोर दृढञ व अटूट हो जाय वह है, क्योंकि प्रवृत्ति में बह गया हुआ साधक थोड़ी सी फुरसत मिलते ही अपने जीवनकार्य से विमुख हो गया है ऐसा प्रतीत होते ही सविशेष जोश से, खंत से और उत्साह से उसमें लग जाता है और ऐसी मुसीबत में अपनी ओर सदा खड़ने रहने वाले गुरु की ओर उसकी नजर जाती है। इस प्रकार प्रतिकूल दिखने वाले संजोगों को अपने अनुकूल करने की शक्ति उसे मिलती है।

कई बार गुरु जानबूझकर ऐसी वाणी उच्चारित करते हैं कि जिसका  भावार्थ विभिन्न कक्षा के श्रोता अपनी-अपनी शक्ति अनुसार भिन्न-भिन्न करते हैं। परंतु सबसे सही अर्थ तो सबसे आगे बढ़े हुए साधक ही शायद समझ सकते हैं। परंतु किसी को उसका रहस्य समझ में न आये तब भी वह चिंता नहीं करता। शिष्यों के ज्ञानचक्षु इतने शक्तिशाली हो जाय कि वे इन रहस्यों को देख सके तब तक गुरु निश्चिंतता से इंतजार करते हैं। देव, दानव और मानव इन तीनों को भगवान ने द, द, द ही कहा यह बात इसका एक दृष्टांत है।

साधना के मार्ग में प्रथम कदम रखने वाले को कई बार अनुभव होता है कि गुरु उनकी योग्य या अयोग्य सारी इच्छायें पूर्ण करते हैं और उनके दास समान होकर रहते हैं। साधक के मन आदि में घुसे हुए सारे जड़ मंतव्य एवं आग्रह, बाह्य दबाव से नहीं परंतु साधक के ही पनपते हुए नये संस्कारों के परिणाम से नष्ट हो इस हेतु को ध्यान में रखकर गुरु आरंभ में ऐसा करते हैं। उन्हें इससे बहुत सहन करना पड़े तो इससे अपना प्रारब्ध पूरा हो रहा है ऐसा जानकर वह शांत रहता है। आखिर साधक को अपने स्वभाव का एवं मताग्रहों के अनुसार अकुशल वर्ताव की प्रतीति होती है और तब अपने कारण गुरु ने कितना सारा सहन किया उसकी सूझबूझ होते ही उसका गुरु के प्रति प्रेम का फव्वारा एक जोर से उमड़ पड़ता है।

साधक को संतों के अन्य लक्षण का ख्याल रखना पड़ेगा, नहीं तो वह थोड़े समय के लिए तो अवश्य पीसा जायेगा। सच्चे संत एक मानवी व्यक्ति नहीं परंतु जो विरोधाभासी गुणों का वर्णन हम प्रभु के विषय में करते हैं उनका शरीरधारी आविर्भाव है। इस प्रकार एक देह में अनेक व्यक्तियों का उनमें समावेश होता है। अतः कई बार गुरु एक को जो सूचना देते हैं वह दूसरे को दी गई सूचना से उनकी प्रकृति भेद के कारण विपरीत भी हो सकती है। इसी कारण श्रीरामकृष्ण परमहंस जब एक शिष्य को कुछ आध्यात्मिक सूचना देते तब दूसरे को उपस्थित रहने नहीं देते थे। अतः साधक को स्वयं को प्राप्त सूचना व गुरु के व्यक्त हो रहे व्यक्तित्व से ही संतोष मानना चाहिए तथा दूसरों को दी गई सूचना की ओर ध्यान नहीं देना चाहिए, यही हितावह है। आगे बढ़ते हुए अधिकाधिक तो इतना कर सकते हैं कि गुरु के सम्पर्क का अधिक ध्यान देते हुए उसकी थोड़ी भी अवहेलना किये बिना गुरु दूसरों के साथ किस प्रकार विभिन्न प्रकार से वर्ताव करते हैं यह देखकर गुरु की महत्ता का इस प्रकार सविशेष मूल्यांकन करके वह उससे प्रेरणा पायें तथा आनंद पायें।

ऐसा कोई मत या सिद्धान्त नहीं है कि जो गुरु का अपना विशिष्ट माना जाये। वे तो केवल पल पल बदलती हुई परिस्थिति व व्यक्ति के अनुरूप जिस प्रकार का भाव व व्यवहार योग्य हो वह तटस्थता से करते हैं। अतः उन पर शुष्कता या हृदयहीनता का आरोप बाह्य दृष्टि से अवश्य रखा जा सकता है। परंतु वास्तव में तो बिल्कुल तटस्थ दिखने वाले उनके व्यवहार से भी सामने वाली व्यक्ति को प्रगति के पथ पर एक कदम आगे बढ़ाने की सुगमता ही होती है। ऐसा लाभ प्राप्त करने वाले को कई बार तो इसकी प्रतीति भी नहीं होती, इतना ही नहीं परंतु कभी कभी तो उल्टा संत के कोई विभिन्न वर्ताव के कारण एक प्रकार की घृणा या विरोध उसके मन में रहता है। कभी कभी जनमानस संत को न समझ सकने के कारण उन्हें पीड़ा पहुँचाता है उसका एक कारण संत की यह दुर्गमता भी है। ऐसी पीड़ा सहने वाले संत तो सदा ब्रह्मानंद में निष्ठ होते हैं। इससे उनका शरीर पीड़ित होता है परंतु वे स्वयं तो भीतर से प्रसन्न ही रहते हैं। देशकार्य के लिए दुःख सहने वाले या शहीद होने वालों में कुछ को ऐसे अनुभव होते हैं, जिससे इसकी यथार्थता समझ में आयेगी।

बालक की तरह संत क्या कभी रोते होंगे ? हाँ, वे हँसते भी हैं और रोते भी हैं, जब कोई साधक इतने निम्न स्तर का हो (परंतु कोई प्रारब्धवश संत के संपर्क में आया हो) और सामान्य उपायों से उसकी जड़ता दूर न हो तब गुरु स्वयं दुःख सहकर और रोकर भी उसकी हमदर्दी पाते हैं। कभी अत्यंत क्रोधित होकर उसकी भावना को बड़ा आघात पहुँचाते हैं तथा उसे उसकी गलती सुधारने के लिए एकदम सचेत करते हैं। परंतु साधक को हुए गुरु के हितकारी अनुभव साधक की उत्कट जिज्ञासा तथा गुरु के प्रति आंतरिक प्रेम इस गलतफहमी को हटाकर अंत में प्रेम ही प्रकटाता है।

कुछ  नियमों को वश न हो होना व तुरंत समझ में आये ऐसा वर्ताव न करने के पीछे गुरु का एक अन्य भी कारण है। वे किसी प्रकार के अभ्यासक्रम में या आध्यात्मिक उन्नति के लिए अमुक ही प्रकार का भाव या वर्ताव होना चाहिए ऐसा मानते। वे तो केवल सर्वव्यापक चित्शक्ति का सजीव वाहन हैं, इससे आज के उनके वर्ताव से कल का वर्ताव भिन्न होना संभव है।

साधक को इन कारणों से अपनी उन्नति के रूप में सिद्ध हुए अनुभवों के आधार पर गुरु के हाथ में अपनी जीवनडोर सौंप देनी चाहिए। श्रद्धा व हिम्मत तथा दृढ़ता से आध्यात्मिक पथ की अनेक पगडंडियों से गुजरते हुए या गुजारे जाते हुए डर या अश्रद्धा को अपने हृदय में घुसने नहीं देना चाहिए। अनुभवों की परंपरा के बावजूद भी जो शंकाशील रहा करेंगे उसे स्वयं ही अधिक कष्ट भोगने पड़ेंगे, ऐसे साधकों को उस कक्षा के लिए अपरिपक्व समझ के माने जायेंगे।

प्रारम्भ में साधक को पता नहीं चलता कि उसकी स्वयं कोई सूक्ष्म प्रभाव के परिणाम से घड़ाई होती जा रही है। उस समय दुःखद प्रतीत होने वाले अनुभव भी उसे होंगे। परंतु जो ऐसी विरोधी परिस्थितियों को भी आनंदपूर्वक स्वीकार कर लेगा तो उसकी प्रगति त्वरित होगी। ऐसी धीमी या तेज भी उसकी प्रगति तो होने वाली ही है। एक बार प्रभु की अस्पताल में भर्ती होने के बाद फिर पूर्णरूप से रोग मुक्त हुए बिना प्रभु छोड़ते नहीं हैं – ऐसा श्री राम कृष्ण परमहंस कहते थे।

कभी कभी गुरु अपनी चमत्कारिक शक्ति का उपयोग भी करते हैं। परंतु जादूगर के और संतों के ऐसी असाधारण शक्तियों के उपयोग के हेतु में आसमान-जमीन का अंतर होता है। जब कोई साधक के भाव, वृत्ति या प्राण, चित्त आदि को उनकी जड़ता के कारण सख्त आघात देने की आवश्यकता हो अथवा यदि गुरु को लगे कि कुछ असाधारण अनुभव से साधक की आध्यात्मिक मार्ग में श्रद्धा व निष्ठा जगेगी तब ऐसी शक्ति का उपयोग निमित्तयोग से होता है। परंतु इसका अनुभव होने के बाद भी उसका किस प्रकार मन, बुद्धि आदि में स्वीकार करना वह साधक पर ही वे छोड़ते हैं। उसकी महत्ता समझाने की माथापच्ची वे नहीं करते क्योंकि साधक के दिल में स्वतः जो उठे वही टिकता है।

यह लेख प्राकृतिक रूप से से ही सर्वतोमुखी दर्शन नहीं करा रहा है, यह तो केवल अंगुलिदर्शन का एक नम्र प्रयास है, क्योंकि लोकोत्तराणां चेतांसि को हि विज्ञातुमर्हति।।

लोगों से श्रेष्ठ जो होते हैं, चित्त उनके

समर्थ किसको जाने ? गूढ़ में गूढ़ वे सदा।

ॐॐॐॐॐॐ ॐॐॐॐॐॐॐ ॐॐॐॐॐॐ ॐॐॐॐॐ ॐॐॐॐॐ