Monthly Archives: October 2018

भगवान का प्यारा कैसे बनें ?


भगवान श्री राम सीता जी को खोजते हुए किष्किंधा पहुँचे। वानरराज सुग्रीव के कहने पर हनुमान जी ब्राह्मण का रूप लेकर राम जी का भेद जानने आये। उन्होंने प्रभु को प्रणाम कर परिचय पूछा, तब भगवान ने परिचय दिया और हनुमान जी से पूछाः “तुम कौन हो ?”

हनुमान जी पहचान गये कि ये तो वे ही प्रभु हैं जिन्होंने रावण-वध के लिए अवतार लिया है। हमारे स्वामी, जिनका हम ध्यान-भजन करते हैं ये ही वे प्रभु हैं। हनुमान जी चरणों में गिर पड़े, स्तुति कीः “मैं तो आपकी माया के वश में हूँ और भूला-भूला फिर रहा हूँ। इसलिए प्रभु को नहीं पहचाना लेकिन क्या आप भी माया के वश में हैं ? आप भी भुलाये फिर रहे हैं ? हे दीनबन्धु ! भगवान ! आपने भी मुझे छोड़ दिया तो अब मेरे लिए क्या गति है ?

जदपि नाथ बहु अवगुन मोरें। स्वामी ! यद्दपि मेरे में बहुत अवगुण हैं लेकिन यदि सेवक शरणागत हो तो स्वामी उसका परित्याग नहीं करते। प्रभु अपने सेवक को कभी नहीं भूल सकते, चाहे वह बहुत अवगुणी क्यों न हो। शास्त्र में वर्णन आया है कि जो अपनी शरण में हो, सच्चा सेवक हो, उसमें जो अवगुण हो उसको नहीं देखा जाता।

हे नाथ ! यह जीव तो आपकी माया से ही मोहित हो रहा है। जोइ बाँधे सोइ छोरे। जो इसे बाँधने वाला है वही इसे छुड़ाने वाला है। जब प्रभु कृपा करें तब मनुष्य इससे छूट सकता है। मैं तो भजन का कुछ उपाय भी नहीं जानता, माने हमारे उपाय और उपेय (जिस लक्ष्य हेतु उपाय किया जाना हो वह) तो दोनों एक आप ही हो।

अज्ञानी मनुष्य बुद्धि लड़ाकर जितना-जितना छूटने का उपाय करता है,  उतना ही अपने को बंधन में डाल देता है क्योंकि भगवान अक्ल लगाने से नहीं मिलते। हमको तो भजन की कोई युक्ति मालूम नहीं है। सेवक अपने स्वामी और बेटा माता-पिता के भरोसे हमेशा चिंतारहित होकर रहता है और वे सेवक या बालक की रक्षा करते ही हैं।”

ऐसा कहकर हनुमान जी व्याकुल हो भगवान के चरणों में पुनः गिर पड़े और उन्होंने अपना असली रूप प्रकट किया। भगवान बोलेः “तुम तो हमारे हृदय से लगने योग्य हो। तुम अपने मन में अपने को कम मत समझना। तुम तो मेरे लक्ष्मण से भी ज्यादा प्यारे हो। लक्ष्मण साथ में रहकर सेवा करते हैं, इतने अनुयायी हैं तब हमारे प्यारे हैं और तुम दूर हो तब भी हमारे उनसे भी ज्यादा प्यारे हो। सब कहते हैं कि ‘भगवान समदर्शी हैं’ लेकिन मैं सचमुच समदर्शी नहीं हूँ। मुझे अपना सेवक बहुत प्यारा है लेकिन कब ? कि जब वह अनन्य गति होवे। मुझे छोड़कर दूसरे का आसरा-भरोसा उसको न हो।”

सो अनन्य जाकें असि मति न टरइ हनुमंत।

मैं सेवक सचराचर रूप स्वामि भगवंत।।

अनन्य वह है जिसकी ऐसी बुद्धि कभी टले नहीं, हमेशा बनी रहे कि ‘हमारे स्वामी भगवान सचराचर रूप हैं और मैं सेवक हूँ।’ माने सम्पूर्ण विराट का वैभव परमात्मा का स्वरूप है। मैं जिसको देखता हूँ, जिससे मिलता हूँ, जिससे हँसता हूँ, जिसे पानी पिलाता हूँ, जिसको खिलाता हूँ वह सब भगवंत का ही स्वरूप है, ऐसी बुद्धि जिसकी बनी रहे उसको अनन्य कहते हैं।

स्रोतः ऋषि प्रसाद, अक्तूबर 2018, पृष्ठ संख्या 11, अंक 310

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

बस, तीव्र विवेक होना चाहिए-पूज्य बापू जी


विवेक किसको बोलते हैं ? दो चीजें मिल गयी हों, मिश्रित हो गयी हों उनको अलग करने की कला का नाम है विवेक। परमात्मा चेतन है, जगत जड़ है और दोनों के मिश्रण से सृष्टि चलती है। सृष्टि में सुख-दुःख, लाभ-हानि, अच्छा-बुरा, जीवन-मरण-यह सब मिश्रित हो गया है। उनमें से सार-असार को, नित्य अनित्य को, जड़ और चेतन को पृथक समझने की कला का नाम है विवेक।

जगत में जितने भी दुःख हैं, क्लेश हैं, अनर्थ हैं – सबके मूल में है विवेक की कमी। विवेक की कमी के कारण ही हम जो हैं उसका हमको पता नहीं है और जो हम नहीं हैं उसको (देह, मन, बुद्धि आदि को) हम ‘मैं’ मान बैठे हैं।

सत् क्या है, असत् क्या है ? शाश्वत क्या है, नश्वर क्या है ? नित्य क्या है, अनित्य क्या है ? इसका अगर विवेक हो जाय तो नश्वर को नश्वर समझने से दुःख नहीं होगा और शाश्वत को शाश्वत मानने से उसे पाये बिना मन नहीं मानेगा।

जैसे, मिट्टी का घड़ा। कच्चे घड़े में यदि पानी डालो तो वह पानी में गल जाता है लेकिन उस घड़े को आग में बराबर पकाओ तो फिर वह पक्का घड़ा पानी के गर्मी आदि दोषों को हर लेता है और उसे अमृतमय शीतल भी बना देता है। ऐसे ही सत्संग के द्वारा विवेक को जागृत किया जाता है, फिर ध्यानादि करके उसे परिपक्व किया जाता है। विवेक परिपक्व होने से संसार का व्यवहार भी शीतर हो जाता है, दोषों को हरने वाला हो जाता है और दूसरों को भी सुख से, शीतलता से भरने वाला हो जाता है।

कच्चा घड़ा पानी को नहीं थाम सकता। घड़ा अग्नि में परिपक्व होता है तभी वह पानी को थाम सकता है। ऐसे ही परब्रह्म-परमात्मा के आनंद को, रस को, माधुर्य को वही थाम सकता है जिसका चित्त योगाग्नि में परिपक्व हुआ है। सुना तो हैः ‘परमात्मा अपना आत्मा है… संसार स्वप्न है…. सब मरते हैं… दुःखी होने  की कोई जरूरत नहीं है….’ फिर भी दुःखी हो रहे हैं, चिंता कर रहे हैं। क्यों ? क्योंकि चित्त रूपी घड़ा अभी ध्यानयोगरूपी अग्नि में परिपक्व नहीं हुआ है। जब यह परिपक्व होगा तभी संसार का जल उसमें शीतल होगा अर्थात् दुःख नहीं देगा।

आप दुनिया में रोटी कमा के, दो बच्चे-बच्ची पैदा करके उऩको पाल पोसकर मर मिटने के लिए ऩहीं आये हो अपितु सत्य-असत्य का, मिथ्या और शाश्वत का, नित्य-अनित्य का विवेक करके मुक्ति पाने के लिए आये हो। विचार करो कि ‘मैं कौन हूँ ? जो ‘मेरा’ है वह ‘मैं’ नहीं। शरीर ‘मेरा’ है तो मैं शरीर नहीं हूँ। मन ‘मेरा’ है तो मैं मन नहीं हूँ। बुद्धि मेरी है तो मैं बुद्धि नहीं हूँ… आखिर मैं कौन हूँ ?’ इसका विवेक करके अपने आपको पाकर उसमें विश्रांति पाने के लिए आये हो।

विवेक से अपने स्वरूप का बोध हो जाय और आप उसमें टिक जायें तो परिपक्व स्थिति आ जायेगी। परिपक्व स्थिति आने से आपका संसाररूपी सर्प आपको मारने योग्य अथवा जहर उगलने योग्य नहीं होगा, अपितु संसाररूपी सर्प का व्यवहार भी आदर्श हो जायेगा, सुखदायी हो जायेगा। अपने लिए और दूसरों के लिए प्रेम देने वाला हो जायेगा, माधुर्य निखारने वाला हो जायेगा।

विवेक तीव्र होगा तो तुच्छ चीजों में राग करके फँसने का अवसर नहीं आयेगा वरन् वैराग्य आयेगा कि ‘इतना भोगा, आखिर कब तक ? ऐसे बन गये, फिर क्या ?’

हम दिन रात विवेक को ढाँक के ही काम कर रहे हैं। इसलिए कर-करके मर जाते हैं फिर भी कर्तव्य का अंत नहीं होता है। पा-पाकर मर जाते हैं फिर भी पाने की वासना का अंत नहीं होता है। जान-जानकर थक जाते हैं फिर भी जानकारी का अंत नहीं होता।

राजगृह में धन्यकुमार सुभद्रा आदि रानियों के साथ बात कर रहे थे। रानी सुभद्रा ने कहाः “मेरा भाई अब संन्यासी हो जायेगा। आचार्य धर्मघोष का प्रवचन सुनता है और प्रतिदिन एक रानी से मिलता है और बोलता है कि अब मैं साधु हो जाऊँगा। ऐसा करके वह 15 रानियों का त्याग कर चुका है। कुल 32 रानियाँ हैं। उसके बाद मेरा संन्यासी हो जायेगा।”

धन्यकुमारः “तेरा भाई क्या साधु होगा, खाक !”

सुभद्राः “वह ऐसे थोड़े रानियों को छोड़ रहा है ?”

“ऐसे थोड़े साधु बनते हैं !”

“तो कैसे बनते हैं ?”

धन्यकुमार ने कहाः “ऐसे बनते हैं, देख ! यह मैं साधु बना और चला। तुम्हारा भाई तो एक-एक रानी को छोड़ रहा है, अभी 17 बाकी हैं। मैं तो एक साथ मेरी आठों रानियों को छोड़ रहा हूँ।” यह कहकर धन्यकुमार निकल पड़ा।

यदि दूरदर्शिता नहीं है, तीव्र विवेक नहीं है तो साधु होना मुश्किल है। जब तीव्र विवेक आता है तो एक झटके में ही सब छूट जाता है।

कई लोग बोलते हैं कि ‘धीरे-धीरे छोड़ूँगा…. देखूँगा… प्रयत्न करूँगा….’ तो उनके लिए छोड़ना मुश्किल हो जाता है। जो एक ही झटके में छोड़ देते हैं वे ही छोड़ पाते हैं।’ धीरे-धीरे भजन करेंगे… संसार में रहकर भजन करेंगे….’ तो करते रहो भजन और संसार भी भोगते रहो। फिर हो गया भजन !

विवेक होता है तो तीर लग जाता है, बात चुभ जाती है और मनुष्य लग पड़ता है।

विवेक तीव्र होने पर तो दो शब्द सुनकर भी व्यक्ति लग जाता है, ‘कुछ भी हो जाय, ईश्वर को पाना ही है…. समय नहीं गँवाना है।’

जो आवारा मन का होता है वही व्यर्थ बातें करता है, बेतुके तर्क देता है, बिनजरूरी सुख-सुविधाएँ खोजता रहता है। जिनको लगन लगी है वे तो बस, ईश्वर की ही बातें सुनेंगे, ईश्वर का ही ध्यान करेंगे, ईश्वर के लिए ही सत्शास्त्र पढ़ेंगे, ईश्वर के लिए ही सेवाकार्य करेंगे। विवेक नहीं है तो सुविधाएँ होते हुए भी व्यक्ति का मन भजन में नहीं लगता। जिनको तीव्र पुण्यमय विवेक होता है वे सुविधा हो तब भी और सुविधा न हो तब भी अपना काम बना लेते हैं। बस, विवेक होना चाहिए।

स्रोतः ऋषि प्रसाद, अक्तूबर 2018, पृष्ठ संख्या 4,5 अंक 310

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

एक नाव में सवार होने वाले तो तरते हैं लेकिन…


बाबा फरीद नाम के एक सूफी फकीर हो गये। वे अनन्य गुरुभक्त थे। गुरु जी की सेवा में ही उनका सारा समय व्यतीत होता था। एक बार उनके गुरु ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार ने उनको किसी खास काम के लिए मुलतान भेजा। वहाँ उन दिनों में शाह शम्स तबरेज के शिष्यों ने अपने गुरु के नाम का एक दरवाजा बनाया था और घोषणा की थी कि ‘आज इस दरवाजे से जो गुजरेगा, वह जरूर जन्नत (स्वर्ग) में जायेगा।’ हजारों फकीर और गृहस्थ उस दिन उस दरवाजे से गुजर रहे थे। नश्वर शरीर का त्याग होने के बाद स्वर्ग में स्थान मिलेगा ऐसी सबको आशा थी। फरीद को भी उनके मित्र फकीरों ने दरवाजे से गुजरने के लिए खूब समझाया परंतु फरीद तो उनको जैसे तैसे समझा-पटाकर अपना काम पूरा करके बिना दरवाजे से गुजरे ही अपने गुरुदेव के चरणों में पहुँच गये।

सर्वान्तर्यामी गुरुदेव ने उनसे मुलतान के समाचार पूछे और कोई विशेष घटना हो तो बताने के लिए कहा। फरीद ने शम्स जी के दरवाजे का वर्णन करके सारा वृत्तान्त सुना दिया।

गुरुदेव बोलेः “मैं भी वहाँ होता तो उस पवित्र दरवाजे से गुजरता…. तुम कितने भाग्यशाली हो फरीद कि तुमको उस पवित्र दरवाजे से गुजरने का सुअवसर प्राप्त हुआ !”

सदगुरु की लीला बड़ी अजीबोगरीब होती है। शिष्य को पता भी नहीं चलता और वे उसकी कसौटी कर लेते हैं।

फरीद तो सत्शिष्य थे। उनकी अपने सद्गुरुदेव के प्रति अनन्य भक्ति थी। गुरुदेव के शब्द सुनकर वे बोलेः “कृपानाथ ! मैं तो उस दरवाजे से नहीं गुजरा। मैं तो केवल आपके दरवाजे से ही गुजरूँगा। एक बार मैंने आपकी शरण ली है तो अब और किसी की शरण मुझे नहीं जाना है।”

यह सुनकर ख्वाजा कुतुबुद्दीन की आँखों में प्रेम उमड़ आया। शिष्ट की दृढ़ श्रद्धा और अनन्य शरणागति देख के उसे उन्होंने छाती से लगा लिया। उनके हृदय की गहराई से आशीर्वादात्मक शब्द निकल पड़ेः “फरीद ! शम्स तबरेज के दरवाजे से गुजरने वालों को तो जन्नत मिलेगी परंतु तुम्हारा दरवाजा तो ऐसा खुलेगा कि उसमें से जो भी गुजरेगा उसे जन्नत से भी ऊँची गति मिलेगी।”

आज भी पाकिस्तान के एक पाक पट्टन में बने हुए बाबा फरीद के दरवाजे में से गुजरकर हजारों यात्री अपने को धनभागी मानते हैं। यह है अपने सदगुरुदेव के प्रति अनन्य निष्ठा की महिमा !

जो भी अपने सदगुरुदेव की पूर्ण शरणागति लेता है, वह हर तरह के के द्वन्द्व से निकल जाता है। वह जान चुका होता है कि दुनिया की हकीकत क्या है और किसलिए वह इस दुनिया में आया है। पूर्ण गुरु अपने पूर्ण शरणागत शिष्य को ऐसा अलौकिक खजाना देते हैं कि जिसके आगे स्वर्ग भी कोई मायने नहीं रखता।

धन्य हैं ऐसे बाबा फरीद जैसे सत्शिष्य जो अपने सदगुरु के हाथों में अपने जीवन की बागडोर हमेशा के लिए सौंपकर निश्चिंत हो जाते हैं !

आत्मसाक्षात्कार या तत्त्वबोध तब तक सम्भव नहीं जब तक ब्रह्मवेत्ता महापुरुष साधक के अंतःकरण का संचालन नहीं करते। आत्मवेत्ता महापुरुष जब हमारे अंतःकरण तत्त्व में स्थित हो सकता है, नहीं तो किसी अवस्था में, किसी मान्यता में, किसी वृत्ति में, किसी आदत में साधक रुक जाता है। रोज आसन किये, प्राणायाम किये, शरीर स्वस्थ रहा, सुख-दुःख के प्रसंग में चोटें कम लगीं, घर की आसक्ति कम हुई पर व्यक्तित्व बना रहेगा। उससे आगे जाना है तो अपने ब्रह्मनिष्ठ सदगुरु की बिल्कुल बिनशर्ती शरणागति स्वीकार करनी होगी। ब्रह्मवेत्ता सदगुरु के हाथों में जब हमारे ‘मैं’ की लगाम आती है, तब पूर्णता की यात्रा होती है।

कोई मोक्षप्राप्ति का पथिक सदगुरु के मोक्षप्रद महाद्वार पर पहुँचता है और फिर यदि दूसरे किसी दर के मोह में फँस जाता है तो उसका मन उसे बहुत बड़ी आत्मवंचना का शिकार बना देता है। सदगुरु की एकनिष्ठ भक्ति व अनन्य निष्ठा के द्वारा उनका विश्वास-सम्पादन कर पूर्ण गुरुकृपा अर्थात् कैवल्य मुक्ति पाने का परम सौभाग्य वह खो देता है।

एक निष्ठ गुरुभक्ति की एक ही नाव में सवार होने वाले तो तर जाते हैं लेकिन दो नावों में पैर रखकर यात्रा करने वालों का हाल क्या होगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा  सकती। ‘गुरुभक्तियोग’ सत्शास्त्र में कहा गया है कि “ईश्वर का अनुभव करने के लिए गुरुभक्तियोग सबसे सरल, विशुद्ध, त्वरित और सलामत मार्ग है। आप सब गुरुभक्तियोग के अभ्यास से इसी जन्म में ईश्वर का अनुभव प्राप्त करो। गुरुभक्तियोग सब योगों का राजा है। लेकिन जो शिष्य कई गुरुओं के पीछे दौड़ता है वह अपने आध्यात्मिक मार्ग में सफलता नहीं प्राप्त कर सकता।”

स्रोतः ऋषि प्रसाद, अक्तूबर 2018, पृष्ठ संख्या 6,7 अंक 310

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ