All posts by Gurubhakti

चमत्कारिक गुरुकृपा बरसी और मौत भी दबे पाँव भाग गयी


★ हमारे शहर में एक नौजवान को पागल कुत्ते ने काट लिया । नौजवान ने इसे अनसुना करके सिर्फ प्राथमिक उपचार करवा लिया, परंतु कुछ ही घण्टों के पश्चात् उस नौजवान के शरीर में पागल कुत्ते का जहर फैलना आरंभ हो गया । परिजनों ने उसे चिकित्सालय में दाखिल करवाया, उस समय उसकी हालत ऐसी थी कि उसकी स्थिति को देखकर कैसे भी मजबूत मनवाले आदमी के रोंगटे खडे हो जायें ।

★ उस नौजवान का सारा शरीर काला पडता जा रहा था । आँखें ऐसी फाड-फाडकर देख रहा था, मानो खूब उबल रहा हो । वह बूरी तरह से तडप रहा था, कभी पलंग पर लोट लगाता तो कभी ऊँची-ऊँची उछलकूद मचाता । पाँच-छः हट्टेकट्टे शरीरवाले युवा भी उसे पकड नहीं पा रहे थे ।

★ उसकी हड्डियों में ऐसी आवाजें आती जैसे अंदर सभी का चुरा हो रहा हो । दाँतों के बीच जिह्वा फँस जाने से वह पूरा लहूलुहान हो चुका था । पल-पल में तरह-तरह की भयानक मुखाकृति बनाता । उसके शरीर में जहर फैलने से उसे इतनी बेचैनी हो रही थी कि उसे गादी और तकिये की सारी रूई को जार-जार करके पूरे वार्ड में फैला दी ।

★ चिकित्सों का कहना था कि यदि इस नौजवान के नाखून भी किसी संभालने वाले को लग जायें तो उसे जहर चढने में तनिक भी देर नहीं लगेगी । चिकित्सकों ने उसे नींद के कई इंजेक्शन भी दिये लेकिन वह काबू से बाहर हो चुका था । चिकित्सकों ने स्पष्ट कह दिया था कि अब यह अंतिम साँसें गिन रहा है, इसे घर ले जाया जाए ।

★ मुझे लगा कि अब जबकि सभी ने हाथ खडे कर दिये हैं, और यह नौजवान भी मौत और जीवन के बीच लड रहा है, तो क्यों न मैं अपने पूजनीय गुरुदेव से इसके लिए ‘जीवनदान” की याचना करूँ ?

★ मेरे अपने अंतःकरण से उसकी सहमति दी और मैं तुरन्त घर पर श्रद्धेय गुरुदेव से सच्चे हृदय से भावविभोर होकर प्रार्थना की :

‘‘हे प्रभु ! मेरे गुरुदेव ! अब आपका ही आसरा है । सभी हार चुके हैं, लेकिन आपके आशीर्वाद से हार विजय में बदल सकती है । हमारे लिए यह कार्य असंभव है और आपके लिए असंभव कुछ भी नहीं । मेरे आसाराम भगवान ! दया करो… आपकी अमृत-कृपा से उसे एक नया जीवन प्रदान हो सकता है । इस तरह मैंने काफी समय तक गद्गद् कंठ से पूज्यश्री से प्रार्थना की और फिर शांत होकर मैं बापू की तस्वीर को निहारने लगा ।

★ यकायक मुझे ऐसी अनुभूति हुई कि : ‘‘अब मौत भी उसका बाल तक बाँका नहीं कर सकती है ।

सुबह जब मैं उस नौजवान के बारे में जानने गया तो पता चला कि डॉक्टर भी खुद दंग रह गया था कि यह क्या चमत्कार हो गया ! जो रात्रि में मौत की प्रतीक्षा कर रहा था, उसने भला नया जीवन कहाँ से पा लिया ? अर्ध रात्रि के बाद मानो उसकी पीडा यकायक गायब हो गयी । उसने ऐसी नींद ली जैसे त्रिलोकी का समूचा सुख उसे ही मिल रहा हो । युवान के मुख पर प्रातःकाल इतनी शान्ति नजर आ रही थी मानो कुछ हुआ ही नहीं हो ।

★ जिस रोग का इलाज सात समुन्दर पार भी संभव नहीं था, वह रोग पलंग पर लेटे-लेटे ही गायब हो गया । यह पूज्य बापू की करुणा का साक्षात् प्रमाण है और वह युवा स्वस्थ है ।

पूज्यश्री की असीम अनुकंपा का क्या बखान किया जाए ? पूज्य बापू पृथ्वी पर साक्षात् ब्रह्माजी हैं, जो देहधारियों में प्राण फूँकते हैं । पूज्य बापू के होते हुये हमें सांसारिक व्याधियों की क्या चिन्ता ?

★ श्रद्धेय गुरुवर की “प्राण-प्रदायिनी” कृपा के लिए हम सभी आपके श्रीचरणों में शत् शत् वन्दन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।

– नीलेश सोनी ‘लोहित”

पत्रकार,

दैनिक प्रसारण, रतलाम (म.प्र.)

बडदादा के जल का वह अदभुत चमत्कार


★ मेरी पत्नी मंजुला को पिछले दिसम्बर माह में पता चला कि उसे कैन्सर की बीमारी हो गयी है । पहले दवाइयाँ शुरू की । किंतु पन्द्रह दिन तक कुछ भी फर्क न पडने के कारण उसे सरसपुर में शारदाबहन अस्पताल में भर्ती किया । वहाँ दस दिन तक इस बीमारी की चिकित्सा की गयी और दस सेंक दिये गये । परंतु वहाँ भी कुछ फर्क न पडने के कारण अस्पताल के अधिकारियों ने इस केस को न्यू सिविल हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया ।

★ मेरी पत्नी का दर्द दिनोंदिन बढता जा रहा था । बीमारी पूरे शरीर में फैल गयी थी । डॉक्टरों के कहे अनुसार बीमारी तीन ग्रेड के ऊपर पहुँच गयी थी । पच्चीस जितने सेंक देने के बावजूद उसकी बीमारी में कोई फर्क न पडा । शरीर पूर्ण रूप से खत्म जैसा हो गया था ।

★ सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कह दिया कि मुश्किल से तीन दिन जी सकेगी । हम सब अत्यंत चिंतातुर हो गये । तभी अचानक हमारे एक निकट के संबंधी मिलने आये । उन्होंने हमें परम पूज्य बापू के विषय में जानकारी दी और कहा कि सच्चे हृदय से श्रद्धापूर्वक प्रार्थना करने से आराम होगा । उन्होंने यह भी कहा कि : ‘‘मोटेरा में स्थित आश्रम में एक बडदादा है । वहाँ पाँच प्रदक्षिणा करके संकल्प करके बडदाता के पास पानी की बॉटल रखना और दो-तीन दिन बाद वह पानी लाकर, जब बीमार को पानी पीना हो तब ‘हरि ॐ’ कहकर पानी पिलाना ।’’

★ उनके कहे अनुसार ही मैंने आश्रम में जाकर किया । जिस दिन पानी पिलाया उसी दिन पू. बापू के बडदादा का मानो चमत्कार हुआ । जिस समय पानी पिलाया उसी समय, जो दो महीने से भी अधिक समय से बिल्कुल खाना नहीं खा सकती थी उसने तुरंत ही खाने की माँग की । फिर तो मुझे अटूट श्रद्धा हो गयी ।

★ हर तीन दिन मैं आश्रम में जाकर पानी की बॉटल रख आता और वहाँ रखी हुई बॉटल ले आता । फिर तो मेरी पत्नी को बहुत फायदा होने लगा । मानो अब शरीर में कैन्सर का नामोनिशान तक न रहा । जो पहले पलंग पर से बिल्कुल उठ नहीं सकती थी, बिल्कुल खा-पी नहीं सकती थी वह अब स्वयं चल-फिर सकती है, घर के काम कर सकती है । इतना ही नहीं, पिछले तीन महीनों से प्रत्येक रविवार को सुबह से पूरा दिन आश्रम में ही व्यतीत करती है । बडदादा की प्रदक्षिणा करके, कैसेट सुनकर शाम को घर आती है ।

★ अभी गुरुपूनम के समय, आश्रम में चार दिन, रात-दिन सेवा में ही रही थी । उसके बावजूद उसके शरीर पर थकान, रात्रिजागरण या अन्य कोई असर नहीं हुआ ।

★ परम पूज्य बापू का ऐसा चमत्कार देखकर डॉक्टर भी आश्चर्यचकित हो गये । मेरी पत्नी को तो एक नया जीवन मिला है । पूज्यपाद संत श्री आसारामजी बापू के बडदादा के आशीर्वाद से अब वह काफी ठीक हो गयी है । मेरे प्यारे गुरुदेव को मैं, मेरी पत्नी और घर के सभी लोग कोटि-कोटि वंदन करते हैं । लोगों को ऐसे अद्भुत अनुभव सूरत के आश्रम में भी होते हैं और इन्दौर एवं राजकोट के आश्रम में भी होते हैं ।

★ पूज्य बापू(Sant Shri Asaram Bapu ji) के वैदिक विधि से शक्तिपात और योग सामथ्र्य का प्रसाद अद्भुत है, अनुपम है और अलौकिक है । मेरे जैसे तो अनेकानेक लोगों की डूबती नावें इस अलख के औलिया के स्मरण से, चिंतन से, आशीर्वाद से, प्रसाद से तर गयी हैं । धन्य हैं वे लोग, जिन्हें पूज्य बापू का सत्संग सुनने, अनुभव करने और बडदादा की प्रदक्षिणा करने का सौभाग्य मिला है ।

सवजीभाई ए. गज्जर

२८५, बलिया की खिडकी, बडी सालवीवाड,

सरसपुर, अहमदाबाद-३८००१८.

गुरु की अनोखी परीक्षा (बोध कथा)


बाबा मुक्तानंद जी से एक जिज्ञासु ने पूछा कि गुरू किस-2 प्रकार से शिष्य की परीक्षा करते हैं । बाबा ने कहा कि गुरू बहुत प्रकार से शिष्य की परीक्षा करते हैं गुरू की परीक्षा इतनी कठिन है कि गुरू को छोड़ लोग भाग जाते हैं । साधना पर लेक्चर देना, अच्छा खिलाना-पिलाना, अच्छा मीठा-2 बोलना, पैसा लूटना यह कोई बड़ी बात नहीं ।

इतना करने से गुरू शिष्य का संसार नहीं लूट सकते । हां ! डॉलर अवश्य लूट सकते हैं उसका संसार लूट सकता है केवल सच्चे सदगुरु के परीक्षण से, बाकी मस्का मारने वालों से शिष्य का संसार नहीं लूट सकता । गुरू का टेस्ट दवा से भी कठिन होता है, डॉक्टर लोग दवा देने से पहले टेस्ट करते हैं ।

एक बार मैं एक बहुत बड़े डॉक्टर के पास उनके क्लीनिक में गया, मेरा टेस्ट हुआ उन्होंने पांच बार सुई चुभाई पांच बार रक्त निकाला । सुबह से दोपहर तक खाना, चाय कुछ भी नहीं दिया, उसके बाद ही दवा दी । टेस्ट से दवा बहुत सुलभ है वैसे ही गुरू के अनुग्रह से भी टेस्ट बहुत कठिन होता है, अनुग्रह कठिन नहीं टेस्ट कठिन है ।

दृष्टांत के लिए एक हंसी की कहानी कहूंगा, एक बड़े गुरू का बड़ा आश्रम था एक आदमी कुछ मंत्र लेने के लिए आया, गुरू से अनुग्रह चाहता था वह आदमी बहुत बड़ा, बहुत प्रतिष्ठित था, हमारे आश्रम में भी ऐसे बहुत मान-प्रतिष्ठा वाले आते हैं । वे यह नहीं सोचते मान-प्रतिष्ठा काहे की ? इस शरीर की ।

आश्रम में मांस की कीमत क्या ? मांस का टुकड़ा लेकर आते हैं कि इसे प्रतिष्ठा मिल जाये मान मिल जाये । ऐसे ही एक बड़े आदमी ने मुझसे बड़े अभिमान से पूछा था कि आप मुझे क्या समझते हैं ? मैंने कहा बंबई में जैसे कपड़ा निकालने की बहुत सी फैक्टरियां हैं, वैसे ही मैं आपको मल निकालने की फैक्ट्री समझता हूं, इससे अधिक कुछ नहीं समझता, समझ गये ।

आश्रम में मानव ज्ञान पाने को आता है, गुरू की कृपा, उनका अनुग्रह पाने को आता है परन्तु वहां भी मान और प्रतिष्ठा ढूंढने लगता है उस प्रतिष्ठित आदमी ने उन गुरुजी से कहा कि हमें मंत्र दो । गुरू ने कहा तुम्हारे अंदर मंत्र प्रवेश के लिए जगह नहीं है पहले शुद्धि करके आओ ।

वह आदमी कुछ समय के बाद शुद्ध होकर आया, आश्रम में प्रवेश करते समय एक लड़की झाडू दे रही थी । गुरू ने लड़की से कह रख था कि वह बचकर ना निकले सब धुली उस पर उड़ा देना । आदमी सीधा आया, लड़की ने सब धुली उस पर उड़ा दिया । आकर बोला क्या गुरुजी ! हमको देख कर भी वह लड़की झाडू लगाती ही रही, हम पर सब धूल डाल दी।

गुरुजी बोले तुम्हारी देह में जो कई किलो मल है धूल उससे कुछ खराब नहीं, धूल तो दो-पांच सौ ग्राम है । तुम्हारे शरीर में उससे अधिक मल है । गुरुजी हमें मंत्र दो, गुरू जी ने कहा अभी तुम्हारी लायकी नहीं पहले शुद्ध होकर आओ । थोड़े दिन में फिर वह कुछ शुद्ध होकर आया,

गुरुजी ने इस बार भी एक लड़की को तैयार किया कहा अगर वह स्वयं रास्ता ना छोड़े तो सिर पर कचरे की टोकरी टकराकर सब उसी पर गिरा देना । वह बीच से ही आया, लड़की ने टकराकर सब कचरा उस पर डाल दिया, छी-छी दिखता नहीं सब कचरा हम पर ही डाल दिया ।

गुरू से भी कहा क्या गुरुजी कैसा काम करते हैं सब लोग आपके यहां, सब कचरा हम पर ही डाल दिया । गुरुजी ने कहा अभी भी मंत्र घुसेगा नहीं तुम्हारे अंदर जाओ शुद्ध होकर आओ । इस बार उसने बड़ी तपस्या की, गुरू के वाक्यों को समझने की कोशिश की, बहुत लोगों से मिला अपनी शुद्धि के उपाय के लिए ।

अंततः मनीषियों ने उसे यही सलाह दी कि जो तुम्हारे गुरू चाहते हैं जैसी उनकी सीख है उसके अनुरूप तुम ढल जाओ, यही सबसे बड़ी तपस्या है । उस व्यक्ति के दिमाग में बात बैठ गई कि गुरू ने क्या सीख दी है उसी का मनन और चिंतन करूं, उनके सिद्धांतों पर चलने का पूरा प्रयास करूं, तब शायद मेरी शुद्धि हो ।

व्यक्ति ने ऐसे ही किया कुछ माह उपरांत फिर चल पड़ा गुरू के पास, इस बार गुरू ने एक गर्म स्वभाव की लड़की को नियुक्त किया । बगल में एक तरफ से आये तो ठीक, बीच में से आने पर झाडू उसके मुंह पर मारना । वह फिर से आया मंत्र लेने, सीधा आने पर लड़की ने दो लगाये उसके मुंह पर झाडू से ।

इस बार सोच में पड़ गया कि क्या हमको विवेक नहीं, मेरे गुरुदेव ने क्या कहा है कि विवेक से काम लेना चाहिए । ये लोग आश्रम की सेवा करते हैं, हमने कुछ मदद तो की नहीं और तंग ही किया । बगल से ना जाकर सीधे सामने से गये, उसने उस लड़की को नमस्कार किया बोला देवी ! हमसे भूल गई, हमें क्षमा करना ।

जैसे ही गुरू के पास पहुंचा गुरू ने कहा अब लायकी हो गई है शुद्धि भी हुई अब मंत्र देंगें । इस प्रकार गुरू अनेक तरह से परीक्षण करते हैं, कुछ सावधान रहने से उसमें कुछ कठिन भी नहीं क्यूंकि गुरू ममता के स्वरूप हैं । परीक्षण तुम्हें भगाने के लिए नहीं करते, अपितु तुम्हें मजबूत बनाने के लिए करते हैं । ताकि तुममे जब ज्ञान का रस डालें तो तुम्हारा पात्र टूट ना जाए इसलिए परीक्षण होता है । नहीं तो वे जानते हैं कि तुममे कितनी लायकी है कितनी योग्यता है । परीक्षण से डरना नहीं चाहिए, अहो भाव से भरना चाहिए कि गुरुदेव हमारा परीक्षण कर रहे हैं गुरू में श्रद्धा रखकर कष्ट को सहना चाहिए । गुरू हमारे कल्याण के लिए ही करते हैं ऐसा समझना चाहिए ।