Tag Archives: Suprachar

दुनिया की बेईमानी व दुष्कृत्यों के सबसे बड़े शत्रु बापू जी हैं


श्री सुरेश चव्हाणके, चेयरमैन, ‘सुदर्शन चैनल’

पूज्य बापू जी के श्रीचरणों में सादर प्रणाम ! आज इस दुनिया की बेईमानी का, दुष्कृत्यों का सबसे बड़ा शत्रु अगर कोई है तो बापू जी हैं। इसलिए उनके ऊपर सबसे ज्यादा हमले (षडयन्त्र) हो रहे हैं। जो किसी को नुक्सान नहीं पहुँचा सकता है उस पर कोई क्यों हमला करेगा ? बापू जी में हौसला है, हिम्मत है। पूज्य बापू जी ने धर्माँतरण रोकने का बहुत बड़ा काम किया है।

आध्यात्मिक कार्य में बापू जी के 50 साल तो कम-से-कम हो ही गये हैं। इतने सालों में 6 करोड़ भक्त हैं। मैं इस आँकड़े को कम करके कहता हूँ क्योंकि कोई यह न कहे कि यह बढ़ावा है। माना 2 करोड़ भक्त 50 सालों तक अगर शराब नहीं पीते हैं तो 18 लाख 82 हजार करोड़ रूपये बचते हैं। अगर सिगरेट का आँकड़ा निकालें तो 11 लाख करोड़ 36 हजार रूपये होता है। ऐसे ही गुटके का आँकड़ा है। बापू जी के सुसंस्कारों से जिनके कदम डांस बार जाने से रूके उनके आँकड़े भी ऐसे ही होंगे। ब्रह्मचर्य का जो संदेश बापू जी ने दिया है, उससे अश्वलील सामग्री बनाने वाली कम्पनियों का लाखों करोड़ों रूपये का नुक्सान होता है। इन सारे आँकड़ों को मैं अभी जोड़ ही रहा था तो ये आँकड़े कई लाख खरब में जा रहे हैं। इतने खरब रुपये का बापू जी ने जिन कम्पनियों का नुकसान किया है, उनके लिए कुछ हजार करोड़ रूपये बापू जी के खिलाफ लगाना कौन सी बड़ी बात है ! इसके पीछे का असली अर्थशास्त्र यह है।

जो पिछले 1200 साल में सम्भव नहीं हुआ वह आने वाले 10 सालों में दिख रहा है। इन 10 सालों में इस देश को गुलाम बनाने से रोकने में सबसे जो बड़ी शक्ति है तो वह आशारामजी बापू हैं। इसी कारण ये सबसे ज्यादा निशाने पर हैं। ऐसे में हम लोगों को इनका साथ देना जरूरी है क्योंकि बापू जी की प्रवृत्ति तो माफ करने की है और  हमारी प्रवृत्ति होनी चाहिए सजा देने की। व्यक्ति अगर संस्कारित नहीं होगा तो अपराध बढ़ेगा और अपराध केवल व्यक्तिगत नहीं, सामाजिक अपराध बढ़ेगा। हमारी बहनें और माताएँ, बेटियाँ सुरक्षित नहीं रहेंगी, यह भी एक बड़ा परिणाम है।

ये सारे चैनल दो कारणों से दुष्प्रचार करते हैं। एक तो बड़ा कारण है स्पोंसरशिप, दूसरा कारण है टी आर पी। एक आसान काम है, जब भी ऐसी न्यूज शुरु हो तो देश के करोड़ों भक्त उन चैनलों को बन्द कर दें। अगर 6 करोड़ साधक ऐसे चैनल बंद कर दें तो ये सारे अनाप-शनाप बोलने वाले बंद हो जायेंगे। सबसे पहले अगर कुछ करना है तो यह करना है। उसके बाद बाकी चीजें करनी हैं। दूसरा, सोशल मीडिया में ऐसे चैनलों के जो पेज हैं उनको डिस्लाईक करें, उन पर अपनी बातों को रखें। तीसरा, जिन टी.वी. चैनलों पर हमारे बापू जी, हमारे धर्म की बदनामी की जा रही है उन पर जो विज्ञापन चल रहे हैं उन कम्पनियों की वेबसाईट से उनके नम्बर और ईमेल आई डी निकालिये और उनको बोलिये की ‘तुम जिस चैनल को विज्ञापन देते हो वह चैनल मेरे बापू जी का दुष्प्रचार करता है, इस पर विज्ञापन दोगे तो तुम्हारा प्रोडक्ट नहीं लेंगे।’ यह उपाय अपनाइये। चौथा, संत-सम्मेलन तहसील, जिला, राज्य स्तरर पर, विभिन्न जगहों पर किये जायें और वहाँ विभिन्न लोगों को बुलाकर उनके सामने ये आँकड़े रखें। आखिर आज भी टीवी से कई गुना ज्यादा प्रत्यक्ष सत्संग का परिणाम होता है। सत्य और मजबूत होगा। इस लड़ाई के लिए मीडिया में और अच्छे लोगों की जरूरत है, ‘सुदर्शन’ जैसे कई चैनलों की आवश्यकता है। हमको भी कई पत्रकारों की जरूरत है। अच्छे लोग पत्रकारिता में आयें क्योंकि गंदगी को साफ करने का एक तरीका है कि उस पर ज्यादा अच्छा पानी डालो तो गंदगी दूर हो जायेगी।

पिछले 8 वर्षों से ‘वेलेंटाइन डे’ को ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ के रूप में मनाने से तमाम महँगे-महँगे गिफ्टस, ग्रीटिंग कार्डस बेचने वाली बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के व्यापार पर इसका असर हुआ है। और यहाँ बात केवल बापू जी की नहीं है, तमाम साधु-संतों की है। मैं दावा कर सकता हूँ कि अगर यह लड़ाई आपने नहीं जीती तो साधु-संतों के बाद ऐसा सामाजिक कार्यकर्ता जो स्वदेश और देश-धर्म की बात करता है उसका नम्बर लगना तय है। आज बापू जी हैं, कल आप और हम हैं।

इस धरने से अथवा बापू जी के बाहर आने के बाद यह लड़ाई खत्म हुई, ऐसा नहीं है। अब यह लड़ाई शुरु हो चुकी है और यह लड़ाई तब तक जारी रहनी चाहिए, जब तक इस देश के खिलाफ षडयन्त्र खत्म नहीं होता। इस देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किन्हीं संत पर कार्यवाही हुई और उनके लाखों भक्त सड़कों पर आये हैं।

स्रोतः ऋषि प्रसाद, अक्तूबर 2013, पृष्ठ संख्या 13,14 अंक 250

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

चालबाज महेन्द्र चावला और उसके आरोपों की हकीकत


झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाने वाले महेन्द्र चावला की पोल उसके भाइयों ने ही खोल दी। उसके सगे भाइयों – श्री तिलक चावला, श्री देवेन्द्र चावला व श्री जितेन्द्र चावला से प्राप्त जानकारियाँ हैरान करने वाली हैं। उनका कहना था।

“महेन्द्र को 8वीं पास होने के बाद कुछ आदतें गलत हो गयी थीं। वह 9वीं व 10 वीं में फेल हो गया था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद हमने उसकी पढ़ाई के लिए पानीपत में अलग कमरे की व्यवस्था की। महेन्द्र चोरियाँ करता था। एक बार घर से 7 हजार रूपये लेकर भाग गया था। एक हफ्ते बाद वापस आने पर बोला कि ‘मेरा अपहरण हो गया था।’ बाद में उसने स्वीकार कर लिया था कि उसने झूठ बोल दिया था।

कुछ स्वार्थी असामाजिक तत्त्वों के बहकावे में आकर महेन्द्र कुछ-का-कुछ बकने लगा। इसे जरूर 10-15 लाख मिलें होंगे।

उसने यह भी बताया कि नारायण साँईं के बारे में उसने जो अनर्गल बातें बोली हैं, वे बिल्कुल झूठी व मनगढ़ंत हैं। हम साल में 2-3 बार अहमदाबाद आश्रम जाते हैं और लगातार महीनेभर भी वहाँ रह चुके हैं लेकिन कभी ऐसा कुछ नहीं देखा-सुना। अभी जो लड़की उसके साथ है (अविन वर्मा) वह पहले क्यों नहीं बोली ? उसी समय निकलकर बोलती कि हमारे साथ ऐसा-ऐसा हुआ है।

महेन्द्र इससे पहले कभी हमें कुछ क्यों नहीं बोला ? अभी एकदम क्यों ऐसा बोलना शुरु कर दिया ? वह सरासर झूठ बोल रहा है।”

श्री तिलक चावला ने यह भी बताया कि “महेन्द्र के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज हुई थी क्योंकि यह किसी से सामान लेकर आया था, उसके पैसे नहीं दिये थे, बड़ी मुश्किल से हम लोगों ने समझौता करवाया। एक बार तो महेन्द्र ने एक व्यक्ति की पीठ में स्टेपलर मार दिया, उसको पटक कर मारा, जिस कारण उसे टाँके भी लगे। लेकिन उन लोगों ने हमारी वजह से इसको छोड़ दिया।

आश्रमवाले क्यों किसी को मारने की धमकी देंगे ? महेन्द्र के साथ चार-पाँच लोगों की गैंग है। दूसरों की आवाज  निकाल के ‘मैं नारायण साँईं बोल रहा हूँ, मैं फलाना बोल रहा हूँ…. मैं यह कर दूँगा, मैं वह कर दूँगा।’ ये सब लोग मिलकर पता नहीं क्या-क्या साजिश कर रहे हैं ! हमें तो यह डर है कि यह जिन लोगों के साथ मिला हुआ है वे इसे मरवा ही न दें ?”

चालबाज महेन्द्र चावला ने स्वयं  लगाये हुए झूठे आरोपों की पोल खोलते हुए  न्यायाधीश श्री डी. के. त्रिवेदी जाँच आयोग के समक्ष कहा था कि ‘मैंने अहमदाबाद आश्रम में कोई तंत्रविद्या होते हुए देखा नहीं।” उसने यह भी स्वीकारा कि “यह बात सत्य है कि कम्पयूटर द्वारा किसी भी नाम का, किसी भी प्रकार का, किसी भी संस्था का तथा किसी भी साइज का लेटर हेड तैयार हो सकता है। बनावटी हस्ताक्षर किये गये हों, ऐसा मैं जानता हूँ।”

अब ये महेन्द्र चावला और अमृत वैद्य मीडिया में आकर चरित्रहनन आदि के मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। इनकी वास्तविकता जानने के बाद अब पाठक स्वयं ही निर्णय करें ऐसे लोगों से किसी प्रकार के सच की उम्मीद क्या की जा सकती है  ?

स्रोतः ऋषि प्रसाद, अक्तूबर 2013, पृष्ठ संख्या 9, अंक 250

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

बिके हुए चैनलों को घर से निकाल देना चाहिए


श्री अभय वर्तक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन सस्था

पूज्य बापू जी के ऊपर जो सरासर झूठे आरोप लगाये गये हैं इससे हरेक हिन्दू के मन में पीड़ा हुई है।

हरेक हिन्दू जानता है कि ये जो षड्यन्त्र रचा गया है, इसके पीछे एक अंतर्राष्ट्रीय शक्ति है, जो इस षड्यन्त्र को नियन्त्रित कर रही है और दुर्भाग्य से हमारे देश के ही कुछ नागरिक चाहे वे मीडिया में हों, चाहे सत्ता में हों उस षड्यन्त्र का एक भाग बन चुके हैं। बापू जी जैसे  संत लोगों की भलाई करते हैं लेकिन सरकार तो उनके चरणों के नीचे काँटे बिछा रही है। हिनदू समाज को इकट्ठा होते देख उनसे सहा नहीं जा रहा है।

हमारे परम पूज्य बापू जी निर्दोष होते हुए भी उनके ऊपर अन्याय किया जा रहा है, वह भी इस राष्ट्र में जहाँ लोकतन्त्र है। सच्चाई सामने लाना जिस पत्रकारिता का प्रथम कर्तव्य है, उन्हीं में से कुछ बिके हुए लोग सच्चाई छुपाकर गलत  बातें लोगों के मन में संस्कारित कर रहे हैं।

जो चैनल हमारे पूजनीय बापू जी के ऊपर कीचड़ उछालते हैं, उन बिके हुए चैनलों को पहले घर से निकाल देना चाहिए। पूज्य बापू जी और हिन्दू धर्म पर झूठे आरोप लगाने वाले चैनलों और पत्रिकाओं का हम सब बहिष्कार करते हैं, उन्हें धिक्कारते हैं !

एक दूसरी स्वतंत्रता की लड़ाई शुरु हो गयी है। सरकार को मालूम है कि ‘अरे, बापू जी पर हम कीचड़ उछाल रहे थे, इतने सारे संत इकट्ठे हो गये ! अब क्या करेंगे ?’ इसलिए सरकार ने रणनीति बनायी है और उनका पहला पत्थर महाराष्ट्र से रखा गया है। महाराष्ट्र में ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून पारित हो गया है। पूरे हिन्दू धर्म व हिन्दू समाज के संतों का विध्वंस करने वाला यह कानून है। मैं सभी संतगणों से यह प्रार्थना करूँगा कि इस ‘पत्थर’ को उसी महाराष्ट्र की जमीन में दबा देना चाहिए।

हमें इस राष्ट्र को हिन्दू राष्ट्र बनाना होगा। जिसमें सरकार वेदपाठशाला चलायेगी, जिसमें सरकार हरेक स्कूल में ‘ऋषि प्रसाद’ को पढ़ायेगी और उसी राष्ट्र में संतों के मार्गदर्शन के अनुसार वहाँ के राज्यकर्ता राज्य करेंगे। ऐसा हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प हम करेंगे। फिर कोई हिम्मत नहीं करेगा कि पूज्य बापू जी के ऊपर कीचड़ उछाले।

बापू आशारामजी के ऊपर षड्यन्त्र रचना बहुत निंदनीय है

संत श्री बाबा देविन्दरसिंहजी, अध्यक्ष, आश्रम निर्मल कुटिया

बापू आशारामजी जैसे महात्मा जो लाखों लड़कियों की इज्जत बचाने के लिए नित्य परिश्रम करते हैं, उनके ऊपर यह षड्यन्त्र रचना बहुत निंदनीय है। जिधर-जिधर से आशारामजी जाते हैं उधर-उधर धर्म का रास्ता बनता है व बनेगा। वह भी समाँ आयेगा जब ऐसे संगत फिर बैठेगी और बापू जी ज्ञान का दान करेंगे, वह दिन दूर नहीं।

पूज्य बापू जी निर्दोष हैं

श्री रमेश शिंदे जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

पूज्य बापू जी निर्दोष हैं। बापू जी ने ‘दिव्य प्रेरणा प्रकाश’ पुस्तक करोड़ों की संख्या में बाँटी है। जिसमें व्यभिचार होता था उस ‘वेलेंटाइन डे’ को बदलकर बापू जी ने ‘मातृ-पितृ पूजन दिन’ बनाया है। जो गलत राह पर जाते थे उन युवाओं को सही मार्ग पर लाने वाले बापू जी हैं और उनके ऊपर ये कैसे आरोप लगाते हैं !

स्रोतः ऋषि प्रसाद, अक्तूबर 2013, पृष्ठ संख्या 12, अंक 250

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ