रंगरेज की प्रीति जगाने का उत्सव होलिकोत्सव
पूज्य बापू जी (होलीः 23 मार्च 2016) संत-सम्मत होली खेलिये होली एक सामाजिक, व्यापक त्यौहार है। शत्रुता पर विजय पाने का उत्सव, ‘एक में सब, सबमें एक’ उस रंगरेज साहेब की प्रीति जगाने वाला उत्सव है। यह दिन मौका देता है कि न कोई नीचा, न कोई ऊँचा। गुरुवाणी में आता हैः एक नूर ते …