Tag Archives: Matri-Pitru Poojan Diwas

Supremely Philanthropic Message of Pujya Bapuji for 14th February


India is the sacred land of holy rishis, munis and divine incarnations. In ancient times, people would greet each other by saying , “Rama-Rama!”.

How great the idea hidden behind this custom is! They uttered the Lord’s name twice to signify that the same consciousness of the Supreme Lord abides equally in both people greeting each other, and that they offer their salutations to that. Such divine spirit alone represents pure ‘love’. A pure, guileless, selfless sense of affection, free from desire is called love. This custom helped people to remember the lord even while meeting each other.

Today, such pious feelings of pure and selfless love have given way to the degenerative passion and lust, which has now come to be accepted as love. 14th February is celebrated as ‘Valentine’s Day’. Young boys and girls in the west exchange greetings cards, chocolates and roses with each on this day.

Revelries like ‘Valentine’s Day’ that encourage people to live an immoral life are the prime factor behind widespread rejection of traditional sexual codes in many countries. This has caused the degradation of such nations. Even after spending crores of dollars on ‘abstinence only’ campaigns in schools, government of these nations have failed to solve the consequent problems.

Now this evil custom has infiltrated into our country as well. Therefore, now it is our duty to preserve our traditional moral values by boycotting the celebration the celebration of ‘Valentine’s Day.’

While naming this day (Valentine’s Day) as the ‘Youth’s Disaster Day’ and awakening the people to its terrible consequences, His Divine Holiness Pujya Bapuji has this to say: “King Claudius of Rome must have been very well aware of the power of celibacy; that is why he had forbidden his military forces from getting married, so that they remained physically and mentally fit enough to win wars. Prohibition of marriage was forcibly imposed on the armed forces, and hence St. Valentine, who himself being a Christian priest could not have been an opposer of celibacy, had got them married secretly. Later, he was found guilty and the king had him hanged to death. Then in the year 496 AD, Pope Galessius began to celebrate ‘Valentine’s Day’ in the memory of that saint.

“Those who celebrate ‘Valentine’s Day’ in the present manner, do in fact insult the saint himself; for they try to start a love-affair before their actual marriage by sending Valentine cards to one another. Had St. Valentine supported this system, he would not have solemnized the marriages in the first place.

“Do celebrate the day of love (Valentine’s Day), but with self-restraint and for true development. If young boys and girls meet, it will only lead them to ruin.

“What a sharp contrast is there between this western celebration of Valentine’s day, which promotes nothing but passion, lust and promiscuity and our own glorious culture wherein there are holy festivals like ‘Raksha Bandahana’ and ‘Bhai Dooj’ spreading such pious feelings as ‘परस्परं भावयन्तु… ‘May there be mutual goodwill among us’. – ‘let us work for the all-round prosperity of one another’ and तन्मे मनः शिवसंकल्पमस्तु… ‘May my mind be always blessed with auspicious thoughts’.

“In the future, they will breed irritability, emptiness, depression, frustration, premature old age and death. Indians; therefore, should guard against blindly aping such things. You are sons and daughters of Mother India. Celebrate ‘Love Day,’ wherein children pay respect to parents and parents shower affection on their children. Will you do it my darlings? The west is on ruinous path. People there are falling prey to sexually transmitted diseases and depression celebrating the likes of ‘Valentine’s day’. Why should you imitate them?

“My dear young people and their parents! You are born on the pious land of India. You are the descendants of farsighted rishis. Shun ‘Valentine’s day’ which, in the name of love, debilitates the youth. O parents and their children! Love each other beholding the Lord in the other one and let your hearts be filled with Divine Joy. Not the false joy of sex, but the Joy of God, the Love of God and Bliss of God.

मातृदेवो भव | पितृदेवो भव | बालिका देवो भव | कन्या देवो भव | पुत्र देवो भव ||

( Matrdevo bhav ! pitrdevo bhav ! balikadevo bhav ! kanyadevo bhav ! putrdevo bhav! )

‘May the mother be thy God. May the father be thy God. May the little girl be thy God. May the daughter be thy God. May the son be thy God’.

‘Valentine’s day’, the day of love, should in fact be the day of loving the Lord abiding in every heart.

May all good come to the people of India and of the world! My brothers and sisters in India! Your conduct should be exemplary. It should help bring peace and happiness to my brothers and sisters of the whole world. Why should you ape the west? Rather they should get blessed following your footsteps.”

All patriotic citizens must make their respective contributions (in whatever form possible) towards the building of a strong future nation by engaging themselves in this act of national welfare.

अपना कर्तव्य मानकर बच्चे-बच्चियों की रक्षा करो


पूज्य बापू जी
(मातृ-पितृ पूजन दिवसः 14 फरवरी)
माँ-बाप का आदर करने वाले बच्चों की आयु, विद्या, यश और बल बढ़ते हैं लेकिन वेलेंटाइन डे के नाम पर लड़के-लड़कियाँ एक दूसरे को फूल दें और गंदी चेष्टा करें तो इससे दिन दहाड़े रज-वीर्य का नाश होता है। इससे उनकी यादशक्ति कमजोर होती है, तबीयत और जीवन बिगड़ते हैं। जवानी के साथ खिलवाड़ होता है, भविष्य अंधकारमय हो जाता है। ईश्वर प्राप्ति का सत्त्व नाश हो गया बहू-बेटियों का तो फिर उनसे जो संतानें पैदा होंगी, वे कैसी होंगी ? विदेशों में लोग कितने अशांत हैं ! अमेरिका तथा और देशों का क्या हाल है !
जो बच्चे अपनी रक्षा नहीं कर सकते, कुकर्म करके खाली दिमाग हो जाते हैं, वे भविष्य में माँ-बाप की सेवा क्या करेंगे, देश की भी करेंगे और माँ-बाप की भी करेंगे। विदेशों में माँ-बाप बेचारे सरकारी वृद्धाश्रमों में पड़े रहते हैं। क्या आप चाहते हैं कि हमारे देश में भी माँ-बाप सरकारी वृद्धाश्रमों में पड़े रहते हैं। क्या आप चाहते हैं कि हमारे देश में भी माँ-बाप सरकारी वृद्धाश्रमों में, अस्पतालों में पड़े रहें ? नहीं। 14 फरवरी को बच्चे माँ-बाप का आदर करें तथा संयमी रहें और माँ-बाप अपने बच्चों को आशीर्वाद दें इसलिए मैंने (पिछले दस वर्षों से) यह ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ अभियान चलाया है। देश परदेश में लोग इस अभियान की प्रशंसा करते हैं और बहुत प्रसन्नता से सब जगह इस अभियान में जुड़ रहे हैं।
वेलेंटाइन डे जैसे डे मनाकर विदेशों में लोग परेशान हो रहे हैं। वह गंदगी हमारे भारत में आये, इससे पहले ही भारत की कन्याओं और किशोरों का कल्याण हो ऐसा वातावरण बनाना चाहिए।
इसकी क्या जरूरत है ?
कई देशों ने वेलेंटाइन डे मनाने पर बंदिश डाली है। हम तो चाहते हैं कि भारत सरकार को भी भगवान सूझबूझ दें। वह ऐसा कानून बनाये कि बालक-बालिकाओं की तबाही न हो, आने वाली संतति का भविष्य उज्जवल हो। यह सरकार का भी कर्तव्य है, आपका भी है और मेरा तो पहले ही है। मैंने तो शुरु कर दिया ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’। अब आप और सरकार इस कर्तव्य को अपना मानकर बच्चे-बच्चियों की रक्षा करो।
अब तो वेलेंटाइन डे भी मनाते हैं और वेलेंटाइन नाइट और वेलेंटाइन सप्ताह भई चालू कर दिया संस्कृति भक्षकों ने। इसमें चॉकलेट डे जैसे सात-सात डे मनाकर गंदे कल्चर में हमारे बच्चों को गिराने की साजिश है। ये सब डे मनाने की क्या जरूरत है ?
परम भला तो इससे होगा
मातृ-पितृ पूजन दिवस – यह सच्चा प्रेम दिवस है। मैं तो चाहता हूँ कि माता-पिता के हृदय में स्थित भगवान प्रसन्नता छलकायें बच्चों पर। इससे माता-पिताओं का भी कल्याण होगा और बच्चे-बच्चियों का परम कल्याण होगा। अतः 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाओ। संतानें कितनी भी बुरी हों लेकिन उन बेटे-बेटियों ने अगर तुम्हारा पूजन कर लिया तो तुम आज तक की उनकी गलतियाँ माफ करने में देर नहीं कर सकते हो और तुम्हारा दिलबर देवता उन पर प्रसन्न होने और आशीर्वाद बरसाने में देर नहीं करेगा, मैं गारंटी से कहता हूँ ! चाहे ईसाई के बच्चे हों, वे भी उन्नत हों, ईसाई माता-पिता संतुष्ट रहें। मुसलमान, पारसी, यहूदी…. सभी के माता-पिता संतुष्ट रहें। किसके माता-पिता इसमें संतुष्ट होंगे कि ‘हमारे बेटे-बेटियाँ विद्यार्थीकाल में एक दूसरे को फूल दें और ‘आई लव यू…’ कह के कुकर्म करें और यादशक्ति गँवा दें ?’ किसी के माँ-बाप ऐसा नहीं चाहेंगे।
यह मेरी नहीं मान्यता की बदनामी है
मैंने यह अभियान शुरू किया है। यह अभियान जिनको अच्छा नहीं लगता है वे कुछ का कुछ करवाकर मेरे को बदनाम करना चाहते हैं। यह मेरी बदनामी नहीं है, मानवता की बदनामी है भैया ! मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ कि मानवता के उत्थान में आप अड़चन मत बनो। आप तो सहभागी हो जाओ। वेलेंटाइन डे की जगह गणेश जी की तरह माता-पिता का पूजन ईसाईयत या किसी धर्म की खिलाफत नहीं है।
मातृ-पितृ पूजन गणेश जी ने किया था और शिव-पार्वती का परमेश्वर तत्त्व छलका था। ललाट के भ्रूमध्य में ‘शिवनेत्र’ है ऐसा हम लोग बोलते हैं, उसी को आधुनिक विज्ञान ‘पीनियल ग्रंथि’ बोलता है। गणेश जी के शिवनेत्र पर शिवजी का स्पर्श हो गया। केवल शिवजी ही शिवजी नहीं हैं, तुम्हारे अंदर भी शिव-आत्मसत्ता है। तुम्हारा भी स्पर्श अपने बच्चे के लिए शिवजी का ही वरदान समझ लेना। इससे बच्चों का भला होगा, होगा, होगा ही ! और बच्चों के माँ-बाप के हृदय का भगवान भी प्रसन्न होगा।
स्रोतः ऋषि प्रसाद, जनवरी 2016, पृष्ठ संख्या 11,12 अंक 277
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

सर्वोन्नति का अमोघ साधन माता पिता का आशीर्वाद


पूज्य बापू जी

(मातृ-पितृ पूजन दिवसः 14 फरवरी)

माँ-बाप की शुभ कामना बड़ा काम करती है। माता का आशीर्वाद जिन्होंने भी लिया, उन्होंने बड़े ऊँचे-ऊँचे पद को पाया, और ऐसे कई व्यक्तियों को मैं जानता हूँ। मैंने सुनी है संतों से एक कथा। एक  बड़ा अमीर लड़का था। पिता मर गये और खूब धन था।  लोफरों के संग में इतना लोफर हुआ की वेश्याओं के पास जाता। एक बार वह एक नामी वेश्या के पास गया। कभी-कभी बुरे आदमियों में भी अच्छाई छुपी होती है। वह वेश्या भी कोई खानदानी लड़की थी, किसी गलती से वेश्या हो गयी थी। उसने पहचाना कि ‘यह तो नगरसेठ का बेटा है और इसका पिता मर गया है। मेरे पास यह तबाह हो जायेगा।’

उसने बोलाः “नहीं।”

लड़का बोलाः “तू जितने पैसे माँगेगी मैं दूँगा, मुझे तेरे साथ प्रेम करने दे।”

“नहीं, पहले जो मैं माँगू वह दे।”

वह नशे-नशे में बोलाः “हाँ, जो माँगेगी मैं ला देता हूँ।”

“तेरी माँ  का कलेजा ले आ। फिर तू मेरे साथ जो भी कर।”

माँ जब सोई थी तब उस शराबी ने  मारा छुरा, माँ का कलेजा निकाला। नशे-नशे में उतर रहा था तो सीढ़ी से गिरा, माँ के कलेजे से आवाज आयी, ‘बेटा ! तुझे चोट तो नहीं लगी।’ ओह माँ ! तू कैसी है ! अपनी पीड़ा भूल गयी और बच्चे की पीड़ा से माँ का हृदय पीड़ित हो रहा है।

मेरी माँ जब ज्यादा उम्र की हो गयी थी, 80-85 साल की हो गयी होगी, तब मैंने उनको कहाः “माँ, तुम्हारे हाथ की रोटियाँ बना दो, तुम्हारे  को परिश्रम तो पड़ेगा लेकिन तुम्हारे हाथ की एक बार रोटी खिला दो मेरे को।” मुझे पता था कि  मेरी माँ की उम्र हो गयी है, उसके लिए परिश्रम है रोटी बनाना लेकिन फिर भी माँ के हाथ की रोटी का मुझे पहले इतना स्वाद  लगा हुआ था कि मेरे लिए हजारों लोग रोटी लाने वाले हैं फिर भी मैंने माँ को कहाः “माँ आप मेरे लिए रोटी बना दो।” और मैं आपको पक्का विश्वासपूर्वक कहता हूँ, मुझे याद है कि माँ ने रोटी बनायी और मैंने खायी, और ऐसा नहीं कि बचपन की बात है, आशाराम बापू बनने के बाद बात है।

माँ  के मन में जो भाव होता है वह बच्चा जाने-न-जाने लेकिन बच्चे का मंगल होता है। उसमें भगवदीय भाव, वात्सल्य होता है। ‘मातृदेवो भव। पितृदेवो भव।’ माता-पिता, गुरुदेव भले कभी डाँटते हुए दिखें, नाराज होते हुए दिखें फिर भी  हमारा मंगल ही चाहते हैं।

माता-पिता तो वैसे ही बच्चों पर मेहरबान होते हैं लेकिन बच्चे-बच्चियाँ जब अपने माँ-बाप में भगवनबुद्धि करके उनके पूजन करेंगें तो माता-पिता के हृदय में भगवान तो हैं ही हैं…. अतः 2 मैं तो चाहता हूँ कि माता-पिता के हृदय में सुषुप्त भगवान जाग्रत होकर उन पर छलकें तो माता-पिताओं का भी भला और बच्चे-बच्चियों का भी परम भला होगा।

और तुम्हारी संतानें कितनी भी  बुरी हों लेकिन 14 फरवरी को उन बेटे बेटियों ने अगर तुम्हारा पूजन कर लिया तो तुम आज तक की उनकी गलतियाँ माफ करने में देर नहीं कर सकते हो और तुम्हारा दिलबर देवता उन पर प्रसन्न होने  में और आशीर्वाद बरसाने में देर नहीं करूँगा, मैं निष्ठापूर्वक कहता हूँ।

त्रिलोचन बनाये मातृ-पितृ पूजन

ईसाई बोलेंगे, ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस हमारे ईसाईयत के खिलाफ है।’ नहीं-नहीं, ईसाईयत के खिलाफ नहीं है। माता-पिता का पूजन गणेश जी ने किया था और शिव पार्वती का परमेश्वर तत्त्व छलका था और शरीर विज्ञानी जिसे ‘पीनियल ग्रंथी’ बोलते हैं, हम उसे ‘शिवनेत्र’ बोलते हैं। शिव-पार्वती ने गणेश जी के ललाट पर स्पर्श कर दिया था और तीसरा ज्ञान का नेत्र खुल गया। ऐसे ही मेरे भारत के और विश्व के सभी लोग भले ईसाई भाई हों, मुसलमान भाई बहनें हों अपने बच्चे-बच्चियों के ललाट पर (जहाँ तिलक लगाते हैं) स्पर्श कर दिया करो। माँ-बाप का स्पर्श तीसरा नेत्र खोलने में सहायक होता है। भले उस समय नहीं खुले तो कभी-न-कभी खुलेगा, बच्चे-बच्चियों की सूझबूझ बढ़ेगी, शातिर कर्म से बचेंगे, कुकर्म से बचेंगे। यह तीसरे नेत्र में बड़ी शक्ति है। इससे बच्चे-बच्चियों को आध्यात्मिक आभा जागृत करने वाले केन्द्र को विकसित करने का अवसर मिलेगा।

गणेश जी के शिवनेत्र पर शिवजी का स्पर्श हो गया था तो सिर्फ शिवजी ही ‘शिवजी’ नहीं हैं, तुम्हारे अंदर भी शिव आत्मसत्ता है। तुम्हारा भी स्पर्श अपने बच्चे के लिए शिवजी का ही वरदान समझ लेना। तुम्हारे बच्चे और बच्चियों के ललाट पर तिलक करने वाली उँगली लगाकर ‘त्रिलोचनो भव। अप्प दीपो भव। अपना दीया, अपना प्रकाशक आप बन। यह बाहर की आँखों से जगत देखते हो बेटी-बेटा ! तुम्हारी ज्ञान की आँख जगे गुरुकृपा से, भगवत्कृपा से, माता-पिता की आत्म-कृपा से।’ – ऐसा आशीर्वाद देना तो इससे बच्चों का भला होगा, होगा, होगा ही ! और बच्चों के माँ-बाप के हृदय के भगवान भी प्रसन्न होंगे। शिशु पैदा हुआ हो तो उस समय भी मन में ॐ…. ॐ परमात्मने नमः।’ जपते हुए  माताओं का बच्चे के भ्रूमध्य पर स्पर्श कर देना बड़ा हितकारी है।

14 फरवरी को बच्चे-बच्चियों के ललाट पर भ्रूमध्य में माता-पिता का भावभीना स्पर्श और माता-पिता के चरणों में बच्चे-बच्चियों का आदरसहित सद्भाव समर्पित हो। माता-पिता के हृदय की दुआ बड़ी महत्त्व रखती है।

स्रोतः ऋषि प्रसाद, जनवरी  2014, पृष्ठ संख्या 12, अंक 253

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ